Home Community

CM योगी आदित्यनाथ के अगुवाई में शुरू हुआ यह योजना, अब छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी मुफ्त में कराई जाएगी

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग फीस व्यय करने में असक्षम विद्यार्थियों के लिए यूपी सरकार फ्री कोचिंग क्लास ‘अभ्युदय योजना’ (Abhuday Yojna) की शुरुआत करने जा रही है। इसकी औपचारिक शुरुआत 16 फरवरी यानी बसंत पंचमी से होगी। फ्री कोचिंग के आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Uttar Pradesh) ने खुद ट्वीट कर आवेदन करने का लिंक शेयर किया है।

गरीब तबके के छात्र कर पाएंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

प्रदेश के दूर-दराज इलाकों में रहने वाले और गरीब तबके के होनहार छात्रों के लिए योगी सरकार ‘अभ्युदय योजना’ काफी लाभकारी है। मुख्य तौर पर ये योजना ऐसे स्टूडेंट्स के लिए है जो शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए नहीं जा सकते। प्रदेश के हर मंडल में शुरू हो रही अभ्युदय कोचिंग ऐसे छात्रों के लिए वरदान साबित होगी, जो संसाधनों के अभाव में प्रतियोगी परीक्षाओं (Competetive entrance exams) में पीछे छूट जाते हैं।

 Abhyudaya Yojana

‘अभ्युदय कोचिंग’ के तहत इन परीक्षाओं की होगी तैयारी

अभ्युदय कोचिंग के जरिए छात्रों को उच्‍च स्‍तरीय मार्गदर्शन और परीक्षा से पहले ट्रेनिंग दी जाएगी। शुरुआती चरण में इसके अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग, जेईई, नीट, अन्य भर्ती बोर्ड और संस्‍थाओं की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारी कराया जाना शामिल है।

यह भी पढ़ें :- यूपी सरकार के स्कूल खोलने के फैसले पर अभिभावक खुश, लेकिन बच्चों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई

IAS, IPS और PCS अफसर खुद देंगे क्लास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश के 71वें स्थापना दिवस पर युवाओं को मुफ्त कोचिंग सुविधा की सौगात दी थी। इन कोचिंग सेंटर में प्रदेश के छात्रों को आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारी सीधे कोचिंग देंगे, वह भी पूरी तरह मुफ्त। इसके तहत उत्तर प्रदेश के हर मंडल से 500 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा।

स्टडी मैटेरियल, लेक्चर सबकुछ उपलब्ध होगा

अभ्युदय कोचिंग को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने आदेश भी जारी किया है। कोचिंग में ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल और लेक्चर आदि छात्रों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही ऑफलाइन क्लास भी होगी जिसमें आईएएस और पीसीएस परीक्षा के लिए प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस, आईएफएस (वन सेवा), पीसीएस अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। जबकि एनडीए और सीडीएस की परीक्षा के लिए प्राचार्य, उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल द्वारा गाइडेंस मिलेगी। पंजीकृत अभ्यर्थियों को ई-लर्निंग प्लेटफार्म पर सवाल पूछने का भी मौका होगा।

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version