Home Farming

बॉलीवुड एक्टर R Madhvan ने बंजर भूमि में नारियल का खेती शुरू किया, लोकल लोगों को रोजगार देना है लक्ष्य

लॉकडाउन के दौरान किसी ने अपने टैलेंट को निखारने का काम किया तो किसी ने प्रोडक्टिव काम में हाथ आजमाया। ऐसे में फिल्मी सितारे कैसे पीछे रह सकते हैं ? इसका एक उदाहरण है बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन (Bollywood actor R. Madhvan) जिन्होंने अपनी मेहनत से बंजर जमीन को हरा भरा करने के साथ पक्षियों को नया ठिकाना भी दे दिया।

इस तरह बंजर जमीन का बदल दिया हुलिया

तमिलनाडु के एक गांव में बंजर जमीन को दोबारा हरा भरा करने के लिए माधवन ने अपने स्किल का प्रयोग करते हुए नारियल की खेती कर डाली। अब यह जमीन नारियल के पेड़ों से भर गई है। उसका श्रेय माधवन समेत उनके भाई सुबायोगन को भी जाता है।

Coconut farming

आगे भी करते रहेंगे यह काम

इस ईको फ्रेंडली प्रोजेक्ट की शुरुआत इसी साल हुई थी। माधवन ने मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान बताया कि इस प्रोजेक्ट के दौरान काफी कुछ सीखने को मिला। छोटी – छोटी चीजे जैसे किस तरह की घास और किस ब्रीड की मछली कुएं में डाली जाए। इस ट्रांसफार्मेशन को देखकर सोशल मीडिया पर उनके फैन्स भी खूब तारीफ कर रहें है। वह आगे भी ऐसे ही कई बंजर इलाकों को दोबारा हरा भरा करने का काम करते रहेंगे।

उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने छत पर लगे पौधों का एक वीडियो भी साझा किया था। इन सब को देखकर एक्टर का प्राकृतिक प्रेम साफ नजर आता है।

आखरी बार पर्दे पर वह 2018 में फिल्म जीरो में दिखे थे। साथ ही तमिल और तेलगु फिल्मों में भी नजर आते रहते हैं। फिलहाल माधवन के डायरेक्शन में साइंटिस्ट और एयरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायण की बायोपिक फिल्म Rocketary : The Nambi Effect की शूटिंग पूरी हो चुकी है जो जल्द ही रिलीज होगी। फिल्म में शारूख खान का भी कैमियो अपीयरेंस है।

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version