अक्सर लोग कहते हैं कि खेती वही व्यक्ति करते हैं, जिन्हें कोई कार्य नहीं मिलता। खेती घाटे का सौदा नहीं है, लेकिन खेती करने से पहले आपको इसके विषय में पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि आप इसमें सफलता प्राप्त कर सकें।
आज का हमारा यह लेख एक ऐसे किसान का है, जो गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे। उन्होंने खेती के बारे में सभी जानकारी को इकट्ठा किया और खेती प्रारंभ कर दिया। आज वह हर साल करोड़ों की आमदनी सिर्फ खेती से ही कमा रहे हैं।
किसान खेमाराम चौधरी (Khemaram Chaudhary)
किसान खेमाराम चौधरी (Khemaram Chaudhary) की आयु 45 वर्ष है। वह राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) से संबंध रखते हैं। वह इजरायल (Israel) की हाईटेक टेक्नोलॉजी ( Hitech Technology) द्वारा खेती द्वारा करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। (Polyhouse farming)
यह भी पढ़ें :- खेती करने की ज़िद पर पिता ने दी खराब ज़मीन, बेटे ने वैज्ञानिक तरीके से खेती द्वारा कमाए लाखों रुपए
की है 9वीं कक्षा तक पढ़ाई
उन्होंने मात्र 9वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है। आज से लगभग 5 वर्ष पहले वह एक आम किसान की तरह जिंदगी जी रहे थे। उनके पिता भी खेती किया करते थे, क्योंकि वह अनपढ़ थे। घर की वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण वह कर्ज़ भी ले चुके थे। (Khemaram Chaudhary) अपने वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए कुछ अलग करना चाहते थे। (Polyhouse farming)
शुरू किया आधुनिक खेती
अब उन्होंने इजरायल में किस तरह आधुनिक खेती को किया जाता है, उसके बारे में सभी जानकारी एकत्रित और स्वयं पॉलीहाउस फार्मिंग को (Polyhouse farming) अपनाया और खेती में लग गए। आज उनकी खेती के क्षेत्र को सभी मिनी इजरायल कहते हैं। (Khemaram Chaudhary) 4 वर्ष पूर्व पॉलीहाउस फार्मिंग प्रारंभ की और आज उनकी खेती की संख्या 200 तक हो चुकी है। (Polyhouse farming)
हालांकि खेती प्रारंभ करने के दौरान उनके पास पैसे की तंगी थी, लेकिन उन्हें सरकार से मिलने वाली सब्सिडी से मदद मिली और उन्होंने शुरुआती दौर में 4000 वर्ग मीटर में पॉलीहाउस फार्मिंग की। (Polyhouse farming)
शुरुआती दौर में उगाया खीरा
शुरुआती दौर में उन्होंने अपने खेत में पहले खीरा उगाया। इस खेती से उन्हें लगभग 1.5 लाख रुपए की लागत हुई और मात्र 4 महीने में उन्हें इस खेती से 12 लाख रुपए मिले। जानकारी के अनुसार राजस्थान का प्रथम फैन पैड उनके खेतों में लगा, जो 10000 वर्ग मीटर में लगवाया गया, जिसमें 80 लाख रुपए खर्च हुआ। (Polyhouse farming) सरकार की मदद और स्वयं की राशि लगाकर आज उनके खेत में 40 वाट का सोलर पैनल लगा है।
(Polyhouse farming)