Wednesday, December 13, 2023

PCS की नौकरी छोड़कर शुरू की खेती, अब कमा रहे 20 लाख रुपए सालाना

खेती-बाड़ी के तरफ लोग कुछ इस तरह आकर्षित हो रहे हैं कि, PCS जैसी नौकरी को भी तवज्जो नहीं दे रहे हैं। इसका सीधा उदाहरण यूपी के रहने वाले प्रेम सिंह का है।

प्रेम सिंह (Prem Singh) उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के बुंदेलखंड के बांदा के रहने वाले हैं। वह पेशे से एक किसान हैं। उन्होंने PCS क्वालिफाई करने के बाद नौकरी को अहमियत न देकर खेती-बाड़ी की तरफ रुख किया। प्रेम सिंह बीते 30 वर्षों से किसानी कर रहे हैं। उनका दावा है कि खेती से वे सालाना 20 लाख रुपये की आमदनी कमाते हैं।

After leaving PCS job prem singh is doing farming and earning lakhs

यह भी पढ़ें :- खेती की इस नई तकनीक में होती है पानी की खूब बचत, इससे राजस्थान के किसान कमा रहे अच्छा मुनाफा

आपको बता दें कि प्रेम सिंह ने वर्ष 1987 में PCS क्वालिफाई किया था। उस वक्त खेती से उनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये थी। उस समय वे नौकरी के बारे में अधिक नहीं सोचते थे और गांव वापस लौटने का निर्णय लिए। उन्होंने अपनी शुरु की आमदनी ट्यूबबेल, खाद और ट्रैक्टर में खर्च कर दी। उसके बाद उन्होंने इंटीग्रेटेड खेती (Integrated Farming) पर बल दिया। प्रेम सिंह ने 25 एकड़ की भूमि को तीन हिस्सों में बांट कर बाग-तालाब, अनाज और ऑर्गेनिक खेती करनी शुरु की। (Organic Farming)

After leaving PCS job prem singh is doing farming and earning lakhs

प्रेम सिंह (Prem Singh) आम, अमरूद, आंवला और नींबू की खेती करते हैं। इसके साथ ही आचार बनाकर बेचते भी हैं। इसके अलावा वे धान, गेंहू और दलहन से दलिया और मल्टी ग्रेन आटा बनाकर बेचते हैं। प्रेम सिंह ज़मीन के एक हिस्से के बाग-तालाब में मछली पालन भी करते हैं। ( Organic Farming)

खेती करने के साथ प्रेम सिंह हर वर्ष लगभग 3 हज़ार लोगों को खेती सिखाते हैं। उन्होंने अपने बगीचे में खुबसूरत डिजाइनर घर भी बनाया है।