Home Farming

इन सात तरीकों से करिए फसलों के उत्पादन में बढ़ोतरी, होगा जबरदस्त मुनाफा

आजकल अधिकतर व्यक्तियों की ख़्वाहिश होती है कि वे अपने घर के आंगन या छत पर खेती करें लेकिन कम स्थान में भले ही छोटे फूल पौधे लगाए जा सकते हैं, मगर सब्जी और फलों का उत्पादन करने में दिक्कत होती है। इस समस्या के निवारण के लिए आप हमारा यह लेख अवश्य पढ़ें।

सेफेक्स के फाउंडर डायरेक्टर एसके चौधरी

एसके चौधरी (SK Chaudhary) सेफेक्स (Safex) के फाउंडर और डायरेक्टर हैं। वह बताते हैं हमारे किसानों को अपनी खेती में अधिक उत्पादन के लिए नई तकनीक को अपनाना चाहिए, जिससे पैदावार अच्छी हो। – agriculture tips for farmers

agriculture tips for farmers by Safex

किसानों को रोपण से पूर्व थियामेथाक्साम 30 एफएस का छिड़काव करना चाहिए। जिससे पौधे मजबूत होते हैं एवं पौधों को बेहतर मात्रा में पोषण मिलता है। – agriculture tips for farmers

पौधों में डालें पोषक तत्व

हमारे पौधों को पोषण मिले इसके लिए हमें डीएपी के साथ-साथ अन्य पोषक तत्वों में जिंक एवं बोरोन को भी डालना चाहिए। यह भी जरूरी है कि उन्हें कितनी मात्रा में पौधों को दिया जाए क्योंकि अधिक मात्रा में इसके उपयोग से पौधों को हानि पहुंचेगी। – agriculture tips for farmers

यह भी पढ़ें :- किसानों को बेहतर मुनाफा दिलाने के लिए किसान के बेटे ने बनाया ऐप, दो सालों में ही जुड़े 35 लाख अन्नदाता

जड़े हो मजबूत

अगर मन में हौसला हो कि उत्पादन करना है, तो इसके लिए सबसे पहले जड़ों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि अगर जड़े मजबूत होंगी, तो फसल का उत्पादन भी अधिक मात्रा में होगा। जड़ों को मजबूती बनाए रखने के लिए जिब्रेलिक एसिड का उपयोग करना चाहिए। इसके द्वारा फूलों की संख्या में भी बढ़ोतरी होती है। ग्रेड एक्सपर्ट बॉय सेफेक्स में जिब्रेलिक एसिड की मात्रा पाई जाती है, तो हमें अपने खेतों में इनका उपयोग करना चाहिए। अपने पौधों को अगर कीटों या महामारी से बचाना है, तो इसके लिए उनका हमेशा निरीक्षण करते रहना चाहिए। अगर आपको यह नहीं पता है कि पौधों को कीड़ों से कैसे बचाना है, तो इसके लिए ऑनलाइन मदद लेनी चाहिए। सेफेक्स की वेबसाइट पर इन सबके विषय में जानकारी उपलब्ध है। – agriculture tips for farmers

विशेज्ञों से लें मदद

अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपके पौधों को उपज अच्छी नहीं हो रही है या इतने मेहनत के बावजूद भी उनमें किट लग रहे हैं, तो इसलिए कृषि सलाहकार की मदद ले सकते हैं। ऐसे बहुत से शिक्षित विशेज्ञ हैं, जो आपकी हर समस्या का समाधान आपको बताएंगे। आप सेफेक्स के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी सभी जानकारी ले सकते हैं। – agriculture tips for farmers by Safex

जरूरी है फसल चक्रण भी

हमें हमारे खेतों में हर मौसम में अलग-अलग प्रकार के पौधों को लगाना चाहिए, क्योंकि हमेशा एक ही पौधों को लगाने से बहुत समस्याएं सी समस्या उत्पन्न होती है। ऐसे बहुत से फसल है, जो मिट्टी से पोषक तत्वों को अपने अंदर अवशोषित कर लेते हैं। ऐसे भी पौधे हैं, जो मिट्टी को पोषक तत्व भी देते हैं इसलिए मिट्टी का संतुलन बनाए रखने के लिए फसल चक्र जरूरी है। सेफेक्स विशेज्ञ यह बताते हैं कि हमारे किसानों को स्प्रे के प्रभाव को बढ़ाना चाहिए। – agriculture tips for farmers by Safex

Exit mobile version