आज के समय मे अपको बहुत कम इंसान मिलेंगे जिन्हें पर्यावरण से प्रेम हो।सब अपने जीवन शैली में इतने व्यस्त है कि उन्हें पर्यावरण के बारे में सोचने का समय ही नहीं हैं।आज खेती ट्रेंड आपको ऐसे ही 8 दोस्तो की कहानी से परिचित कराएगा जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से 23000 पौधें लगाए।
8 दोस्तों ने मिल कर शुरु किया फाउंडेशन:-
इन 8 दोस्तो ने एक फाउंडेशन शुरू किया जिसका नाम हैं”All is well foundation” ये फाउंडेशन पर्यावरण की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर काम करता हैं ।इस फाउंडेशन के तहत इन 8 दोस्तो ने काकीनाडा,आंध्र और आसपास के इलाकों में 23000पौधे लगाए हैं।
एन किशोर कुमार को आया विचार:-
इस फाउंडेशन का आईडिया एन किशोर कुमार को आया था।उन्होंने काकीनाडा नगर निगम तथा वन विभाग के साथ मिल कर इस अदभुत विरीक्षारोपन का काम शुरू किया।
ये फाउंडेशन 2014 में शुरु किया गया था।किशोर के और भी 7 दोस्त है जिन्होंने इस काम मे उनका सहयोग किया हैं।किशोर के साथी के नाम हैं राजकुमार,कमलाकर राव,tvvsn रेड्डी,रवि वर्मा,राजेन्द्र रेड्डी,जी गोवर्धन और टी सुधीर।अभी के समय मे इस फाउंडेशन के 500 सदस्य हैं।
कचरे का ढेर देख के आया आईडिया:-
किशोर ने मार्केटिंग में MBA किया हैं।किशोर के पिता डिप्टी कलेक्टर हैं। किशोर को इस फाउंडेशन के लिए उनकी माँ और पत्नी ने प्रोत्साहित किया हैं।
एक दिन किशोर पार्क में बैठे थे ।वहां उन्होंने कचरे का ढ़ेर देखा और इसे साफ करने का सोचा।परन्तु इतना कचरा वो अकेले कैसे साफ करते इसलिए उन्होंने अपने दोस्तो को बुलाया और उनसे मदद मांगी।यहाँ से इस फाउंडेशन की शुरुआत हुई।सिलसिला चल निकला और किशोर और उनकी टोली ने इस अलग-अलग छेत्र में पौधे लगाए।
यह भी पढ़ें :- 500 गमले और 40 तरह के पौधे, इस तरह यह परिवार अपने छत को फार्म में बदल दिया: आप भी सीखें
बदलाव लाना जरूरी हैं:-
किशोर कहते है कि जब हम छोटे थे तो हर तरफ चिड़ियों की चहचहाहट सुनाई देती थी।परन्तु घटते हरियाली से ये सारी चीज़ें समाप्त हो चुकी हैं।इसलिए हम इसे बदलना चाहते हैं। ताकि आने वाली पीढ़ी भी ये सब देख के पर्यावरण का आनंद उठा सके।और इसे सहेज के रख सके।
The Logically किशोर और उनकी दोस्तों की प्रसंशा करता हैं साथ ही साथ उन्हें शुभकामनाएं भी देता हैं।