हम सब जानते हैं कि प्लांट हमारे घर के वातावरण को शुद्ध करता है तथा यह देखने में भी बेहद खूबसूरत लगता हैं, परंतु पौधों की अच्छी तरह देखभाल करना बहुत जरूरी है क्योंकि इसे सूखते देर नहीं लगती। कहते हैं पौधा भी गार्डेनर से पूरी केयर मांगता है। अगर हम पौधों की अच्छी तरह देखभाल ना करें तो वह सूखने लगते हैं तथा पौधा मरा हुआ नजर आने लगता है। जब भी हम अपने गार्डन में ऐसा कोई पौधा देखते हैं, तो उसे बदलने का फैसला कर लेते हैं। – By this tricks save your plant from dying.
हैक्स के जरिए गार्डन को कीजिए हरा-भरा
यह जरूरी नहीं कि पौधा सूख गया है, तो वह मर चुका है। अच्छी तरह देखभाल करने पर वह फिर से हरा-भरा हो सकता है। अगर आप अपने गार्डन को फिर से हरा-भरा बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिसके जरिए आप अपने पौधे को एक नई जिंदगी दे सकते हैं। हैक्स के जरिए आप अपने गार्डन को फिर से हरा-भरा बना सकते हैं। – By this tricks save your plant from dying.
कटिंग के जरिए पौधे को दी जा सकती है नई जिंदगी
पौधे को फिर से हरा-भरा करने का एक आसान सा उपाय है। इसके लिए आप प्रूनिंग कैंची या तेज कैंची से पौधे के मरने वाले हिस्से को काट लें। साथ हीं उसमें से मतृ और पीली पतियों को भी हटा दे। ऐसा करने से पौधे को नए पत्ते उगाने के लिए अपनी ऊर्जा का संरक्षण करने में मदद मिलेगा इससे कुछ ही दिनों में आपके पौधे फिर से हरे-भरे हो जाऐंगे।
यह भी पढ़ें :- अगर मिर्ची के पौधों में लगने वाले सफेद कीड़ों से हैं परेशान, तो आज ही करिए ये आसान उपाय: जानें पूरा तरीका
पौधे के अनुरूप कंटेनर में करें शिफ्ट
अगर आपने प्लांट को कंटेनर में लगाया है और वह मर रहा है तो उसकी बहुत बड़ी वजह यह भी हो सकता है कि वह कंटेनर पौधे के लिए छोटा हो रहा होगा। ऐसे में आप अपने प्लांट को एक बड़े बर्तन में शिफ्ट कर दे, ताकि वह ग्रोथ कर सकें।
पौधों में डाले फिल्टर वॉटर
अगर आपका पौधा मरने कि स्थिति में है, तो कुछ दिनों तक उसमे फिल्टर या आरओ का पानी दे क्योंकि कई पौधे फ्लोराइड और क्लोराइड जैसे हार्श केमिकल्स के प्रति बहुत संवेदनशील होते हैं और यह केमिकल्स नल के पानी में भी पाए जाते हैं। अपने पौधे में आरओ, वेल, स्प्रिंग या रेन वॉटर का इस्तेमाल करें, परंतु अगर आप नल के पानी का उपयोग कर रहे हैं, तो इसे रात भर ऐसे ही रहने दें। इससे नमक कंटेनर के तल पर जमा हो जाएगा।
पौधे के लोकेशन को करें चेक
अक्सर पौधा गलत जगह पर होने के वजह से भी मरने लगते है इसलिए जब भी आपको अनुभव हो कि आपके पौधे में कुछ बदलाव हो रहा है, तो सबसे पहले उसकी लोकेशन और लाइटिंग कंडीशन को चेक करें। अक्सर ऐसा होता है कि पौधे को जरूरत से ज्यादा रोशनी मिलती है, तो वह मुरझाने लगते है। सबसे पहले आप एक बार अपने प्लांट की जरूरत को चेक करे और समझें कि उसे कैसी लोकेशन की जरूरत है। उसके बाद पौधे की जरूरत के अनुरूप उसे सही लोकेशन दे। – By this tricks save your plant from dying.