Wednesday, December 13, 2023

पिता के कहने पर विदेश की अच्छी खासी नौकरी छोड़कर स्वदेश लौटीं, आज डेयरी फार्म से कमा रहीं 90 लाख रुपए

आज के इस आधुनिक युग में अधिकतर युवाओं की ख्वाहिश बेहतर जीवनशैली को अपनाना है। इसके लिए वे उच्च शिक्षा हासिल कर विदेशों का सफर तय कर रहे हैं ताकि वह अपने परिवार के साथ ऐ-शो आराम की जिंदगी बिता सकें। परंतु कुछ युवा ऐसे भी हैं जो विदेशों की नौकरी को छोड़ कर अपने स्वदेश लौट रहे हैं और यहां की मिट्टी से सोना उगलवाने का काम कर रहे हैं।

आज हम आपको हमारे देश की ऐसी बेटी के विषय में जानकारी देंगे, जिन्होंने अमेरिका में रहकर मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब किया परन्तु वह इसे छोड़ इंडिया आ गईं और यहां डेयरी फार्म प्रारम्भ किया। आज उनका वार्षिक टर्नओवर 90 लाख रुपए है।

अमेरिका छोड़ लौटी इंडिया

वह है अंकिता कुमावत (Ankita Kumawat) जो हमारे देश के राजस्थान (Rajasthan) से नाता रखती है। वह पढ़ने में काफी तेज-तर्रार थी। उन्होंने वर्ष 2009 में आईआईएम कोलकाता (IIM Kolkatta) से पढ़ाई संपन्न की इसके उपरांत वह अमेरिका तथा जर्मनी गई और वहां जाकर जॉब किया। वह आराम की जिंदगी व्यतीत कर रही थी तब तक उनके पिता ने उन्हें अपने देश के लिए बुलावा भेजा और वह अमेरिका से इंडिया लौट आईं। -Ankita Kumawat of Rajasthan earns 90 lac rupees from organic farming and deary farm

Ankita kumawat starting dairy farm maatratav
Ankita Kumawat- Maatratav

जो लड़की अमेरिका में मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत थी, वह यहां इंडिया आकर खेती करने लगी। बात जानकर थोङा अजीबोगरीब प्रतीत होती है लेकिन सच है। अंकिता के पिता भी एक इंजीनियर थे उन्होंने अपना कार्य अच्छी तरह किया। परंतु उनका मन बना कि वो डेयरी फार्म खोलें तथा ऑर्गेनिक खेती करें। एक दौर था जब अंकिता की तबियत खराब हुई जिस वक्त वह मात्र 3 वर्ष की थी। उनके इलाज के बाद डॉक्टर ने उन्हें ऑर्गेनिक उत्पाद तथा शुद्ध दूध के सेवन के लिए कहा। जिसके लिए उनके पिता ने एक गाय खरीदी और इसके दूध से अंकिता के स्वास्थ्य में सुधार हुआ और वह स्वस्थ हुईं। -Ankita Kumawat of Rajasthan earns 90 lac rupees from organic farming and deary farm

यह भी पढ़ें:-जंगल बचाने की लिए खनन माफिया से लङीं, पढ़िए हिमाचल के उस वीर महिला की कहानी: किंकरी देवी

पिता ने छोड़ी नौकरी

अंकिता के पिता ने डेयरी फार्म तथा ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए अपने जॉब को छोड़ दिया और इसकी शुरुआत के लिए 5 साल की नौकरी छोड़ दी। इसीलिए उन्होंने विदेश की नौकरी छोड़ गांव लौटने का निश्चय किया और यही अपने पिता के साथ मिलकर डेयरी फार्म में काम करने लगी। वह थोड़ी जानकारी और पिता को प्रेरणा मानकर आगे बढ़ने लगी। -Ankita Kumawat of Rajasthan earns 90 lac rupees from organic farming and deary farm

उन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर इस कार्य को सीखा ताकि वह इसे अच्छी तरह कर इसमें सफलता हासिल कर सकें। इसके बाद उन्होंने इसके मार्केटिंग पर अधिक फोकस किया। खेतों में सिंचाई के लिए उन्होंने ड्रिप इरिगेशन पद्धति को अपनाया। सोलर सिस्टम लगवाया। फार्म में अधिक पशुओं को लाया ताकि अधिक एकड़ में खेती तथा मवेशी पालन से वह अधिक लाभ ले सकें। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए उन्होंने प्रशिक्षण भी लिया। -Ankita Kumawat of Rajasthan earns 90 lac rupees from organic farming and deary farm

Ankita Kumawat from Rajasthan earning lakhs of rupees annual from dairy farming and organic farming
अपने पिता के साथ मिलकर आर्गेनिक फार्मिंग और डेयरी फार्म को सिखा

लोगों को दिया रोजगार

अंकिता सिर्फ दूध या सब्जी उत्पादन नहीं करती बल्कि ड्राय फ्रूट्स, घी, मिठाई, मसाले, दाल शहद तथा नमकीन जैसे उत्पाद का निर्माण भी करती हैं। वह इस उत्पाद से अलग तथा दूध और सब्जियों से अलग पैसे कमाती हैं। उनके फार्म में लगभग 50 से भी ज्यादा संख्या में गाय हैं और यहां इसकी अच्छी तरह देखभाल की जाती है। उनके इस कार्य में लगभग 100 लोग कार्य करते हैं और इससे उनका आजीविका चलता है। -Ankita Kumawat of Rajasthan earns 90 lac rupees from organic farming and deary farm

यह भी पढ़ें:-जानिए उन लोगों के बारें में जिनके नाम पर बनी कंपनियां आज पूरी दुनिया में मशहूर ब्रांड बनकर राज कर रही हैं

खुद का वेबसाइट किया लॉन्च

वह ऑफलाइन मार्केट के साथ ऑनलाइन मार्केट का दायरा भी बढ़ा रही हैं। इसके लिए उन्होंने वेबसाइट भी लॉन्च किया है। उस वेबसाइट का नाम matratva.co.in है। आज उनके हर उत्पादन की बिक्री हमारे देश के हर कोने में होती है। वह अपने इस व्यवसाय से प्रत्येक वर्ष 90 लाख रुपए कमाकर अन्य महिलाओं के लिए उदाहरण बन रही हैं। –Ankita Kumawat of Rajasthan earns 90 lac rupees from organic farming and deary farm