Home Community

राम मंदिर की झांकी से राममय होगा राजपथ, कोरोना वैक्सीन कि प्रक्रिया और लद्दाख की पहली झांकी होंगे आकर्षण

72वें गणतंत्र दिवस परेड (72nd Republic Day Parade) की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस वर्ष 18 राज्यों और केंद्र शसित प्रदेश व मंत्रालयों की झांकी राजपथ पर दिखेगी। जिसे लेकर तमाम कलाकारों और सैन्य बल के अनूठे जोश के सामने दिल्ली की सर्द और ठिठुरन भी फीकी लग रही है।

Ram mandir jhanki on republic day 2021

राजपथ पर भी गुजेगा है “जय श्री राम”

इस बार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी। दरअसल यूपी की झांकी में अयोध्या की धरोहर, भव्य राममंदिर की प्रतिकृति, दीपोत्सव की झलक और पौराणिक ग्रंथ रामायण की विभिन्न घटनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा झांकी के अगले हिस्से में महर्षि वाल्मिकि की एक प्रतिमा होगी और पीछे मंदिर का प्रारूप होगा।

कोरोना वैक्सीन कि पूरी प्रक्रिया को राजपथ पर किया जाएगा प्रदर्शित

इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत (Aatmnirbhar Bharat) अभियान का संदेश देते हुए राजपथ पर बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग की झांकी नजर आएगी। झांकी में कोरोना टीके के निर्माण करते हुए वैज्ञानिकों का स्वरूप भी होगा। साथ ही उस पूरी प्रक्रिया को भी दिखाया गया है कि जिसमें कोरोना टीके बनाने के दौरान विभिन्न चरणों में ट्रायल किए गए।

लद्दाख की झांकी

पहली बार दिखेगी लद्दाख की झांकी

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) से अलग होकर लद्दाख (Laddhakh) को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद पहली बार राजपथ पर यहां की झांकी दिखेगी। इसमें लद्दाख के उत्सवों, शिल्प कला, संस्कृति, सांप्रदायिक सद्भाव के साथ मठ और स्तूप को दिखाया जाएगा।

2 COMMENTS

Comments are closed.

Exit mobile version