Home Community

लोगों को केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स से दिलाने छुटकारा शुरू किया अपना कारोबार, 115 देशों तक बनाई अपनी पहुंच

हर कोई रासायनिक उत्पादों से जैविक उत्पादों की ओर रुख कर रहा है, ताकि उनके स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव ना पड़े। इस बदलती उपभोक्ता धारणा ने कई घरेलू स्टार्ट-अप को जन्म दिया है और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी पहचान बनाना सम्भव हुआ है।

उन्हीं में से एक अज़फ़रान इनोवेशन लिमिटेड (Azafaran Innovation Ltd) कम्पनी है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित जैविक उत्पादों का निर्माण कर रही है।

Azafran company is providing organic products to customers

हुई कम्पनी की स्थापना

वर्ष 2007 में अदिति व्यास और मानसी व्यास (Aditi & Mansi Vyas) द्वारा इसकी स्थापना अहमदाबाद स्थित फर्म में हुई। यहां स्वास्थ्य पोषण, और घरेलू आवश्यक वस्तुओं के निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ।

उत्पादों की जांच हो सुनिश्चित

ब्रांड ने वानस्पतिक उत्पाद बनाने के लिए 40 हेक्टेयर भूमि में जैविक खेती प्रारंभ की। उन्होंने उत्पादों के लिए पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी चीज़ को अपनाया। जानकारी के अनुसार उनका ग्रीनहाउस और जैविक फ़ार्म है। वे उत्पादों का निर्माण स्वयं करते हैं ताकि उत्पाद की जांच सुनिश्चित की जाए।

बनाया अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान

उन्होंने बताया हम अपने उत्पादों का निर्माण स्वयं करते हैं ताकि हमारे उत्पाद में कोई भी गलती ना हो और हमारा उत्पाद 100% सही हो। खाने और-मोर्टार सेटअप के अलावा अज़फ़रान की और भी बहुत से प्लेटफार्म हैं।

विदेशों तक किया है सफर

ब्रांड ने यूके, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, कनाडा, जापान, स्पेन, फ्रांस, इटली, मैक्सिको, नीदरलैंड और सऊदी अरब में एक ठोस अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति भी बनाई है।

ई-कॉमर्स को भी अपनाया

इसने अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विभिन्न डिजिटल मार्केटिंग टूल, जैसे Google Ads, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO), सोशल मीडिया मार्केटिंग (SMM) इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग एवं अन्य गतिविधियों को अपनाया। वे अपने उत्पाद ई-कॉमर्स द्वारा भी बेचते हैं।

48 घंटों तक ग्राहक सेवा

उन्होंने कहा कि कंपनी ने इसे और अधिक उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाने के लिए अपनी वेबसाइट को फिर से डिजाइन किया। अब 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी डिलीवरी और ग्राहक सेवा उपलब्ध है।

अज़फ़रान की वेबसाइट अब न केवल घरेलू बाजार में सेवा प्रदान करती है बल्कि 115 देशों तक अपनी पहुंच बढ़ा चुकी है। इस कंपनी का लक्ष्य जैविक उद्योग में अग्रणी बनना है।

Exit mobile version