हमारे देश में ऐसी बहुत सी जगह है जहां की खूबसूरती का वर्णन अनन्त है। इसमें एक नाम आता है “कश्मीर” का, जिसे “पृथ्वी का स्वर्ग” माना जाता है। वैसे तो आप कभी भी यहां घूमने जा सकते हैं परंतु वसंत ऋतु में इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं और यहां पर्यटकों की खूब भीड़ लगती है।
कड़ाके की ठंड के उपरांत यहां वसंत ऋतु के आगमन होते ही चारो तरफ फूल ही फूल दिखाई देते हैं। इस दौरान अगर आप रहें तो बदामवारी देखने अवश्य जाएं। बादाम के पेड़ों का ये दृश्य आपको अपनी तरफ आकर्षित करेगा और आप सोंचेंगे एक बार देख लूं। ये वक़्त बादाम के पेड़ों के लिए बेहद लुभावनी होती है जिस कारण हर पर्यटक बदामवारी का दौरा करते हैं। -Beauty of Kashmir
Almond trees at Badamwari in #Kashmir capital srinagar are in full boom, making the onset of #spring. pic.twitter.com/RoSD4yaqxO
— Ehsaas-e-Kashmir (@EhsaasKashmir) March 23, 2021
कश्मीर की बदामवारी
अगर आप कश्मीर गए हैं और आपको नहीं पता है कि कौन सी ऋतु यहां प्रारंभ हुई है। इस दौरान अगर आप बादाम के पेड़ पर देखिए अगर आपको फूल खिला हुआ दिखाई दे तो समझे कि वसंत ऋतु प्रारंभ हो चुकी है। बादाम पेड़ पर आप फूल खिलते दिखाई देंगे जो बेहद लुभावने होंगे। -Beauty of Kashmir
Almond bloom at famous Badamwari Srinagar in Kashmir. #SpringinKashmir #KashmirHopePeace pic.twitter.com/ghd9m30cDG"
— Think Kashmir (@Think_Kashmir) April 4, 2017
दिखता है छतरी जैसा
बादाम के फूलों को देकर आप आकर्षित हो जाएंगे इसके फूल बेहद नाजुक होते हैं और उसकी पंखुड़ियां लाल और पीले रंग की होती है जो दूर से ही दिखाई देती है। जब पेड़ पर फूल खिल जाते हैं तो आप देख सकते हैं कि यह किस तरह ये छतरी का रूप ले चुका है। यह छतरी देखने में काफी खूबसूरत लगता है और इसके लिए पर्यटको की भीड़ यहां लगी रहती है। -Beauty of Kashmir
यह भी पढ़ें:- मुकेश मदारिया: फल नहीं बल्कि उसके पौधे बेचकर कमा रहे हैं लाखों रूपए
ये होता है नेचुरल फिल्टर
जब ऐतिहासिक बदामवारी में पेड़ों पर फूल खिल जाते हैं तो यहां पर्यटकों की भीड़ लग जाती है। वैसे तो यहां चार प्रकार के मौसम होते हैं परंतु वसंत ऋतु की तुलना सबसे खूबसूरत ऋतु में की जाती है। आप बादाम के पेड़ में लगे फूलों को देख कर कहेंगे कि यही होता है नेचुरल फिल्टर। -Beauty of Kashmir
#Badamwari_Srinagar 🌷💐#Kashmir…
— All About Kashmir (@wakashmir) March 25, 2022
full pic recommended pic.twitter.com/3INJCTdgeb
मनाया जाता है जश्न
जैसे ही बसंत ऋतु का आगमन होता है और चारों तरफ फूल ही फूल दिखाई देता है। वैसे ही यहां पर पर्यटकों की भीड़ लग जाती है। वह कश्मीर की खूबसूरती को कैमरे में कैद करने के लिए यहां आते हैं और बहुत सी चीजों को कैदकर चले जाते हैं यह मौसम यहां के लोगों के लिए जश्न मनाने का होता है। क्योंकि कड़ाके की ठंड के बाद के उपरांत जैसे ही लोगों को घर से बाहर निकलने का अवसर मिलता है वह खुशी से सराबोर हो जाते हैं। -Beauty of Kashmir
इस अनूठे दृश्य को देखकर आप यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि यही होता है स्वर्ग और आज मैंने स्वर्ग की सैर करके अपने जन्म को सफल बना लिया। कश्मीर की खूबसूरती शुरू से ही लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती आई है और आज भी यह सिलसिला जारी है। -Beauty of Kashmir