भारत में एक बार फिर से लोग खेती-बाड़ी की ओर आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे तो कई तरह की खेती करके किसान मुनाफा कमा रहे हैं, परन्तु आज हम बात करेंगे मिर्ची की खेती के बारे में। जिसकी खेती से किसान लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं।
बलरामपुर जिले के रहने वाले किसान अब मिर्ची की खेती (chilli cultivation) कर लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं। मिर्ची की खेती के लिए सबसे बेहतर जगह शंकरगढ़ विकासखंड को माना जाता है। वही किसानों को समय समय पर बीज और दवा उद्यान विभाग द्वारा दी जाती है। यहां उद्यान विभाग के मार्गदर्शन से किसानों को आर्थिक सहायता मिल रही है। -chilli cultivation
नाशपाती, टमाटर के साथ ही मिर्ची की खेती से कुशमी और शंकरगढ़ विकासखंड के किसान काफी मुनाफा कमा रहे हैं। इस वर्ष को लेकर किसानों का कहना है कि मिर्ची की उपज काफी अच्छी हुई थी पर कोरोना महामारी में हुए लॉकडाउन की वजह से इसकी रेट में थोड़ी गिरावट आ गई है।- chilli cultivation
यह भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ के किसान कर रहे मखाने की खेती, धान से भी ज्यादा होता है मुनाफा: तरीका जानें
मुनाफा इतना की मोटरसाइकिल तक खरीदा जा सके
किसानों का कहना है कि वे मिर्ची की खेती से काफी लाभ कमा रहे हैं। वह बताते हैं कि कभी-कभी मंडी में 50 से 60 रु किलो मिर्ची बिकती है। यहां के किसान पहले केवल धान की ही खेती करते थे परंतु अब वे उद्यान विभाग के मार्गदर्शन से मिर्ची की खेती भी शुरू कर चुके हैं। इतना ही नहीं बहुत से किसानों को मिर्ची की खेती से इतना मुनाफा हुआ कि उन्होंने मोटरसाइकिल तक खरीद लिया है।- chilli cultivation
मिर्ची लेने खुद व्यापारी आते हैं
मिर्ची के व्यापार के लिए किसानों को कहीं बाहर नहीं जाना पड़ता है, बल्कि खुद व्यापारी किसानों से खेत में आकर मिर्ची खरीदते हैं। वहीं गांव की औरतों ने बताया कि मिर्ची के सीजन में उन्हें दूसरा कोई काम नहीं रहता इसलिए वे लोग खेत में मिर्ची तोड़ने का कार्य करती हैं। इस कार्य से वे रोज 300 से 400 रुपए तक कमा लेती हैं। – chilli cultivation
आमदनी में हो रही बढ़ोतरी
उद्यान विभाग के अधिकारी कहते हैं कि गांव के किसान मिर्ची की खेती काफी अच्छे तरीके से कर रहे हैं और इससे उनकी आमदनी में भी वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि उनके विभाग द्वारा किसानों को समय-समय पर बीज और दवा वितरण किया जाता है। इतना ही नहीं खेती के बारे में उन्हें सही रास्ता भी दिखाया जाता है, जिससे की किसानों को बेहतर लाभ मिल सके। – Balrampur farmers are doing chilli cultivation