Home Lifestyle

Travel Insurance: हमेशा घूमने वालों के लिए बेहद जरूरी है ट्रेवल इंश्योरेंस, समान की चोरी और मेडिकल में सहायक है

Benefits of domestic travel insurance for travellers

घूमने-फिरने का शौकीन तो हर कोई होता है। कई लोग घूमने के लिए दूसरे देशों में भी जाते हैं। बता दें कि विदेश यात्रा करने वाले लोगों के लिए Travel insurance करवाना बहुत जरूरी है। लेकिन देश की अलग-अलग जगहों पर भी घूमने जाने वाले लोगों के लिए इस तरह का Insurance जरूरी होता है। जिसे डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस (Domestic Travel Insurance) कहते हैं। आईये इससे होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं।

डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस करवाने के फायदे क्या है

ज्यादातर लोग डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस का ऑप्शन नहीं चुनते हैं। ट्रैवल इंश्योरेंस के बारे में लोग ये सोचते हैं कि ट्रैवल इंश्योरेंस कराने पर केवल एक्सीडेंट होने पर ही नुकसान की भरपाई मिलती है। लेकिन, ऐसा बिल्कुल नही है। यह आपको मेडिकल इमरजेंसी में, सामान चोरी या गुम हो जाने पर भी मदद करता है।

डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस क्यों खास है

डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस (Domestic Travel Insurance) लेने पर आपको ट्रैवल के दौरान एक्सीडेंट होने पर कवर मिलता है। साथ ही मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर, ट्रैवल के दौरान हुई परेशानी पर, फ्लाइट लेट होने पर, टिकट कैंसिल होने पर होने वाले नुकसान पर आपको इंश्योरेंस की तरफ से भरपाई मिलता है। इसके साथ ही मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर आपको एंबुलेंस की सहूलियत भी मिलती है।

यह भी पढ़ें :- Trouve मोटर कंपनी अपनी न्यू फीचर्स और न्यू डिजाइन के साथ लॉन्च कर रही Trouve H2 इलेक्ट्रिक स्कूटर

इसके अलावा ये सारी सुविधाएं Insurance Company के तरफ से मिलते हैं

अगर कोई व्यक्ति यात्रा के दौरान अचानक से बीमार हो जाता है तब इस परिस्थिति में उसे हेल्थ कवर मिलता है। किसी व्यक्ति के बीमार होने पर उसके अस्पताल का पूरा खर्च इंश्योरेंस कंपनी ही उठाती है।

अगर किसी व्यक्ति का यात्रा के दौरान सामान छूट जाता है या चोरी हो जाता है तो इस नुकसान की भरपाई भी इंश्योरेंस कंपनी से मिल जाती है।

अगर आप यात्रा से पहले या अहम मौके पर टिकट कैंसिलेशन करवाते हैं तो आपको रिफंड के सारे पैसे मिल जाएंगे।

अगर आपका पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड वगैरह कोई भी चीज गुम हो गई है तो भी आपको नुकसान भरपाई इंश्योरेंस कंपनी कवर देगी।

कैसे करा सकते हैं डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस

डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस करवाने के लिए आप प्यूचर जेनेराली की शुभ यात्रा पॉलिसी, बजाज एलियांज की भारत भ्रमण पॉलिसी, टाटा एआईजी डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Disclaimer: किसी भी तरह का Domestic Travel Insurance लेने से पहले आप खुद की तरफ से जांच परख कर ही प्रक्रिया शुरू करें।

मेघना कानपुर की रहने वाली हैं, इन्होंने पत्रकारिता में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया है। पत्रकारिता में रुचि होने के कारण इन्होंने शुरू से ही इस क्षेत्र में अपनी सहभागिता बरकरार रखने की कोशिश की और पिछले 1 वर्षों से बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हैं। The Logically के माध्यम से वह समाजिक मुद्दों को परोसने की कोशिश कर रही हैं।

Exit mobile version