Wednesday, December 13, 2023

कब्ज, गठिया और फटी एड़ियां समेत कई तरह के बिमारियों से मिलता है छुटकारा, जानिए अरंडी के तेल के 15 फायदे

अफ्रीका और एशिया में पाया जाने वाला अरंडी का पौधा एक औषधीय पौधा है। इसके बीजों का तेल अर्थात कैस्टर ऑयल (Castor Oil) कई प्रकार की बीमारियों से निजात दिलाने में फायदेमंद होता है। वहीं वर्तमान में अरंडी के बीज के साबुन और कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडॉक्ट भी बनने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं अरंडी के तेल से होने वाले फायदे के बारे में-

benifits of castor oil

कब्ज को दूर भगाने में मददगार

लंबे समय से कब्ज की समस्या से परेशान लोगों को कैस्टर ऑयल जरुर ट्राई करना चाहिए क्योंकि इसमे पाया जाने वाला Laxative तत्व कब्ज की समस्या से निपटने में सहायता करता है।

benifits of castor oil

रक्त संचार को बढ़ाने में सहायक

यह शरीर में रक्त संचार को बढ़ाता है और उसे सुचारु रूप से काम करने में सहायता करता है।

benifits of castor oil

इम्युनीटी पावर को करता है मजबूत

कैस्टर ऑयल को शरीर पर लगाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और यह नए सेल्स को बनाने में मदद करता है।

benifits of castor oil

गठिया के रोग में सहायक

आजकल कई लोग गठिया के शिकार हैं। ऐसे में गठिया के दर्द से परेशान लोगों को कैस्टर ऑयल को जरुर ट्राई करना चाहिए। इस तेल के मालिश से जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है।

benifits of castor oil

पथरी के इलाज में मददगार

कैस्टर ऑयल (Castor Oil) में पाया जाने वाला एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पथरी को दूर करने में सहायक है।

benifits of castor oil

बांझपन का करता है इलाज

जानकारों के अनुसार, अरंडी के तेल से कुछ् हद तक बांझपन का इलाज करने की क्षमता होती है। इसका सेवन करने से महिलाओं के अन्दर प्रजनन क्षमता बढ़ती है।

benifits of castor oil

यह भी पढ़ें :- सेहतमंद रहने के लिए अपनी डाईट में शामिल करे अखरोट, दूर रहेगी कई बीमारियां : जानिए इससे होनेवाले 10 फायदें

क्षमता को बढ़ाता है

इस तेल का सेवन करने से शरीर में व्हाइट ब्लड सेल्स और रेड ब्ल्स सेल्स की पर्याप्त मात्रा बनाने में मददगार है। इसके साथ ही यह शारिरीक क्षमता को भी बढ़ाता है।

benifits of castor oil

सूजन कम करने में सहायक

कैस्टर ऑयल में मौजूद Ricinoleic Acid सूजन कम करने में मदद करता है।

benifits of castor oil

घाव को करता है जल्दी ठीक

अरंडी के तेल (Castor Oil) को घाव पर लगाने संक्रमण होने का खतरा कम होता है और घाव को जल्दी भरता है।

स्ट्रेच मार्क्स को करता है दूर

इसे लगाने से शरीर पर हुए स्ट्रेच मार्क्स से निजात मिलती है। स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने के लिए प्रतिदिन 10-15 मिनट मालिश करें।

benifits of castor oil

बाल को हेल्दी बनाता है

अरंडी का तेल बाल को लम्बा और घना बनाता है।

benifits of castor oil

वजन कम करता है

कैस्टर ऑयल भूख को कम करता है और शरीर में पानी की कमी को पूरा करके वजन को घटाने में सहायता करता है।

benifits of castor oil

दाद से मिलता है छुटकारा

एंटी-फंगल गुण मौजूद होने के कारण यह तेल शीघ्रता से दाद और खुजली की समस्या से निजात दिलाता है।

benifits of castor oil

पेट सम्बंधी समस्या से दिलाता है निजात

पेट पर इस तेल का मालिश करने से पेट से सम्बंधित कई समस्याओं को दूर करने में मददगार है। साथ ही यह पाचन शक्ति को दुरुस्त करके आंतों को सही करने में भी सहायता करता है।

benifits of castor oil

फटी एड़ियों से मिलता है छुटकारा

सर्दियों के मौसम में अधिकांश लोगों की एड़ियों फटने लगती है। ऐसे में इस तेल को लगाने से फटी एड़ियां भर जाती है।

benifits of castor oil

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी ती शेयर जरुर करें।