Home Community

इन 7 जगहों पर एडवेंचर का मज़ा ले सकते हैं, ‘Bunjee Jumping’ के लिए प्रसिद्ध हैं ये जगह

अपने लेखों के माध्यम से The Logically पर्यटन प्रेमियों को कम बजट में भारत में घूमने लायक स्थानों के बारे में अक्सर बताता रहता है। इसी श्रृंखला में आज हम घूमने के साथ-साथ एडवंचर्स करने के शौकीन लोगों के लिए कुछ खास लेकर आये हैं और वो है बंजी जंपिंग करने लायक जगहों की जानकारी। एडवंचर प्रेमियों के लिए ‘बंजी जंपिंग’ (Bungee Jumping ) एक ऐसा माध्यम है जिसके ज़रिये वे लाइफ में कुछ एक्साइटिंग करने की अपनी ललक को शांत कर सकते हैं।

‘बंजी जंपिग’ एक ऐसी एक्टिविटी होती है जिसमें किसी ऊंची जगह जैसे पहाड़ी या बेहद ऊंची क्रेन से एक बड़ी लोचदार रस्सी के साथ जुड़े रहते हुए कूदना पड़ता है। जैसे ही व्यक्ति नीचे कूदता है ये रस्सी खिंचाव के कारण विस्तृत हो जाती है और जब रस्सी सिकुड़ती है तो व्यक्ति वापस ऊपर की ओर उड़ जाता है। वर्तमान में भारतीयों में बंजी जंपिंग का क्रेज़ दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। कहा जाता है कि इस एडवेंचर के द्वारा न केवल आप अपने भीतर की क्षमताओं को भलीभांति समझ पाते हैं बल्कि मन में चल रही सारी चिंताओं को भी दूर करने के लिए यह एक बेहतरीन तरीका समझे जाने लगा है।

Bunjee jumping

इस लेख के द्वारा आज हम भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे है जो बंजी जंपिंग के जूनूनी लोंगों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही है। इतना ही नही, ये जगहें आपके बजट में भी हैं। आइये ऐसी जगहों पर एक नज़र डालते हैं

यह भी पढ़ें :- बर्फीली सीमाओं पर भारतीय जवानों के लिए कवच बनकर हुआ तैयार, सोनम वांगचुक ने बनाया यह अद्भुत टेंट

मोहनचट्टी,ऋषिकेश(Mohanchatti, Rishikesh)

एडवेंचर प्रेमियों की पहली पसंद और बंजी जंपिंग के दिवानों के लिये फेवरेट प्लेस कहे जाने वाले ऋषिकेश के मोहनचट्टी गांव(Mohanchatti Village) में स्थित ‘जंपिंग हाइट्स’ बंजी जंपिंग के लिए एकदम उपयुक्त जगह है। बता दें कि भारत में केवल यही एक ऐसा प्लेस है जहां आप एक फिक्सड प्लेटफॉर्म से बंजी जंपिंग कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म ज़मीन से तकरीबन 83 मीटर ऊपर बनाया गया है। एक जंप के लिए आपको यहां 3550 रुपये चुकाने होंगें।

वंडरलस्ट, दिल्ली(Wonderlust, Delhi)

दिल्ली स्थित वंडरल्स्ट के स्टाफ नें जर्मनी से ट्रेनिंग ली है और यह पूरी तरह से जर्मन टैक्नोलॉजी पर बेस्ड है। बंजी जंपिंग करने के लिए दिल्ली का यह प्लेस एक बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है। यहां ग्राउंड लेवल से 130 मीटर की ऊंचाई से क्रेन जंप भी किया जा सकता है। वंडरलस्ट में 50 साल की आयु के लोग भी आराम से बिना डरे बंजी जंपिंग कर सकते हैं।

बंहग, मनाली (Bahang, Manali)

कई एडवेंचर्स एक्टिविटीज़ के लिए मनाली को हमेशा से ही एक बेहतरीन जगह माना गया है। पहाड़ों और नदियो से धिरे मनाली में पैराग्लाइडिंग, ट्रेनिंग, बंजी जंपिंग जैसी कई गतिविधियां कराई जाती हैं। माल रोड से 5 किलोमीटर दूर और हिमाचल की घाटियों के बीच स्थित बंहग नामक इस जगह पर बंजी जंपिंग कराई जाती है। 25 मीटर की ऊंचाई से यहां बंजी जंपिंग करने का अनुभव बेशक ही आपको अंचभित कर देगा। 350 रुपये में आप यहां बंजी जंपिंग करने का लुत्फ ले सकते हैं।

ग्रेविटी ज़ोन, गोवा (Gravity Zone, Goa)

गोवा का ग्रेविटी ज़ोन बंजिंग जंपिंग करने के लिये सबसे खास जगह मानी जाती है। एडवेंचर प्रेमियों के लिये और बंजी जंपिंग का लुत्फ लेने के लिए यहां एक 25 मीटर ऊंचा टावर बनाया गया है जो कि मार्कट रोड अंजुना घाटी (Anjuna Valley, Market Road) के पास स्थित है। केवल 500 रुपये देकर आप यहां बंजी जंपिंग का मज़ा ले सकते हैं।

डेला एडवेंचर, लोनावाला (Della Adventure, Lonavala)

मुबंई स्थित लोनावला में जिस तरीके से बंजी जंपिंग कराई जाती है उसे बंजी ट्रैम्पोलीन(Bungee Trampoline) कहा जाता है जिसकी ऊंचाई 28 मीटर है। यहां आपको चारों तरफ से बांधकर एक लंबी उड़ान पर भेजा जाता है। यह जगह लोनावला के ओल्ड हाईवे के कुनेगांव में स्थित है। इस जगह के बारे में डेला एडवेंचर का कहना है कि – “यह भारत का सबसे बड़ा एक्सट्रीम एडवेंचर पार्क है, जहां आप न केवल कुछ एडवेंचर्स करने की प्यास बुझा सकते हैं बल्कि अपना सारा स्ट्रेस दूर कर सकते हैं”

जगदलपुर,छत्तीसगढ़(Jagdalpur, Chattisgarh)

यहां आप केवल 300 रुपये में बंजी जंपिंग के एक राउंड का आनंद ले सकते हैं। भले ही अभी यहां बंजी जंपिंग की शुरुआत ही हुई है ,लेकिन आपको एडवेंचर देने के नज़रिये से ये जगह किसी भी रुप में कम नही है।

ओज़ोन एडवेंचर्स, बेंगलूरु(Ozone Adventures, Bengaluru)

बेंगलूरु के सेंट मार्क रोड पर स्थित ‘ओज़ोन एडवेंचर्स’ आकर 18 से 60 वर्ष की आयु के लोग आराम से बंजी जंपिंग का मज़ा ले सकते हैं। यहां कई प्लेटफ़ॉर्म हैं जहां 80 से लेकर 130 मीटर ऊंचाई से जंप कराया जाता है। इस जगह पर आप केवल 500 रुपये में बंजी जंपिंग कर सकते हैं। बता दें कि ये जगह भारत की सबसे पॉपुलर बंजी जंपिंग लोकेशन्स में से एक है।

गर्मियों की छुट्टियां बस शुरु होने ही वाली हैं। ऐसे में सूकून से छुट्टियां बिताने और कुछ एडवेंचर्स करने के मकसद से आप यहां जाकर बंजी जंपिग का लुत्फ लेने का प्लान ज़रुर बनायें।

अर्चना झा दिल्ली की रहने वाली हैं, पत्रकारिता में रुचि होने के कारण अर्चना जामिया यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं और अब पत्रकारिता में अपनी हुनर आज़मा रही हैं। पत्रकारिता के अलावा अर्चना को ब्लॉगिंग और डॉक्यूमेंट्री में भी खास रुचि है, जिसके लिए वह अलग अलग प्रोजेक्ट पर काम करती रहती हैं।

Exit mobile version