Wednesday, December 13, 2023

इंस्टाग्राम की मदद से अपने बुटीक को दी नई पहचान, घर मे सिले कपड़े से हर महीने 50-80 हज़ार तक कमाती हैं

बढ़ती बेरोजगारी अपने यहां एक चिंता का विषय बनी हुई है। जहां एक तरफ युवाओ को नौकरी नहीं मिल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इस कोरोना महामारी में बहुत सारे लोग बेरोजगार हो चुके हैं। इन सभी बातों के बावजूद भी इस कोरोना महामारी में बहुत सारे बेरोजगार हो चुके लोग अपने-अपने तरीके से रोजगार का नया तरीका अपना रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस कोरोना काल में वर्तमान के समय के उपयोगी चीजों का कारोबार करके अच्छी कमाई कर रहे हैं। आज हम बात करेंगे, एक ऐसे ही महिला के बारे में जिन्होंने लॉक डाउन के बेकार पड़े समय का सही उपयोग करते हुए वे खुद का रोजगार शुरू की और आज के समय में वे Instagram के माध्यम से अपने द्वारा बनाये गए सामानों को ऑनलाइन ऑर्डर के द्वारा ग्राहकों तक पहुंचा कर 50000 से 80000 रूपये तक हर महीने की कमाई कर रही है।

कौन है वह महिला ?

हम बात कर रहे हैं, राजस्थान (Rajasthan) के अमरावती (Aamaravati) की रहने वाली भावना मनोज देवसानी (Bhawana Manoj Devsani) की। जिनकी उम्र करीब 43 साल है। भावना (Bhawana) एक पढ़ी लिखी महिला है। वे ग्रेजुएट और बीएड की हुई हैं। भावना जब महज 8 साल की ही थी तो उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद उनके माँ ने जैसे-तैसे सिलाई कढ़ाई करके अपने घर-परिवार का खर्च चलाया। 10वीं कक्षा में जाने तक भावना भी अपने मां का उनके कामों में मदद करने लगी तथा वह सिलाई, बुनाई के साथ ही साथ पढ़ाई के क्षेत्र में भी काफी तेजतर्रार हो गई। तमाम अच्छे बूरे दिन बितते गये। बाद में भावना की शादी हुई। उनके परिवार का राजस्थान के अमरावती में महिलाओं के कपड़ों के लिए एक बुटीक चलता था। लाॅकडाउन में हुए बंदी के कारण उन लोगों का धंधा चौपट हो गया। जब लॉकडाउन के बंदी के कारण भावना के परिवार वाले का बिजनेस चौपट हो गया तो उनलोगों के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने घर परिवार के खर्च उठाने की थी। ―A woman named “Bhumika Manoj Devsani” from Rajasthan is earning 50000 to 80000 by doing business through Instagram.

Bhawna manoj devsani

इंस्टाग्राम के माध्यम से बिजनेस करने का आया ख्याल

लाॅकडाउन के पहले तक भावना (Bhawana Manoj Devsani) का परिवार का कपड़ों के लिए बुटीक का कारोबार था। वे युवा लड़कियों और महिलाओं के लिए अपने मेड-टू-ऑर्डर कपड़ों की लाइन को जारी रखी। लॉकडाउन के समय से उनका यह कारोबार बंद हो गया। लॉकडाउन के दौरान एक समय भावना की छोटी बेटी निफ्ट में जाना चाहती थी। वह महामारी के दौरान ही अपने बेटी को इसके लिए सभी कॉलेज में अप्लाई कराती थी। एक समय वे अपने बेटी और उसके दोस्तों के लिए घर पर ही कपड़े का मास्क बनाई जिसे उनकी बेटी ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर डाला। हुआ कुछ ऐसा कि भावना के बेटी के द्वारा इंस्टाग्राम पर डाला गया मास्क सभी लोगो को बहुत पसंद आया इसके बाद लोगों ने उनके पोस्ट पर अच्छी प्रतिक्रिया दी। इसके बाद भावना के बेटी ने उस तरह के मास्क को इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने मां को बेचने के लिए प्रेरित किया। अपने बेटी के सलाह को मानते हुए भावना ने मास्क बनाना शुरू किया तथा इसे इंस्टाग्राम के माध्यम से बेचना शुरू कर दिया। उन्होंने 2020 में करीब 4,000 मास्क बेचे। शुरुआत में लोगों की मास्क को लोग जिस तरह के चाहते थे इसको लेकर उनके (भावना) की कई रिक्वेस्ट भी आते थे। इनमें से अधाकतर कस्टमर्स और क्लाइंट्स ने उनसे जल्द अलग-अलग तरह के कपड़े और ड्रेस बनाने की मांग की। इसके बाद उन्होंने सितम्बर 2020 तक ग्राहक के मांग की सभी चीजें बेचना शुरू कर दिया। भावना मास्क, बालों के सामान और कपड़े, कुर्तियां, बच्चों के वस्त्र के साथ ही साथ बहुत कुछ बेचती थीं। वह कढ़ाई, पेंटिंग, छपाई, बुनाई और अन्य विकल्पों के साथ वस्त्र, साड़ी और दुपट्टे को कस्टमाइज करने का काम करती थी। ―A woman named “Bhumika Manoj Devsani” from Rajasthan is earning 50000 to 80000 by doing business through Instagram.

पूरे भारत में फैल गया कारोबार

एक छोटे पैमाने पर अपने कारोबार को शुरू करने वाली भावना (Bhawana Manoj Devsani) का कारोबार पूरे भारत में बड़े पैमाने पर फैल गया। उन्होंने डिलीवरी के लिए शिपरॉकेट के साथ करार किया। लोग इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं और भावना पूरे भारत में पैकेज भेजती है। वे 1 किलो के पैक का लॉजिस्टिक चार्ज 50 रुपये है। इसके बाद भी भावना के कारोबार में दिन दूना रात चौगुना वृद्धि होती गई और उनका कारोबार पूरी तरह मार्केट में एक अलग स्थान ले लिया।

यह भी पढ़ें :- कागज के बनाए फूलों की खड़ी कर दी कम्पनी, टर्नओवर पहुंचा 64 करोड़ के पार: एक आईडिया ने बदल दी ज़िन्दगी

मां और बेटी ने कारोबार को शेष पर पहुंचाया

भावना (Bhawana Manoj Devsani) बताती है कि, वे देश के किसी भी हिस्से में अपने प्रोडक्ट को 1 सप्ताह के अंदर शिप करवा देती है। भावना बताती है कि वे अपने प्रोडक्ट के डिजाइनिंग का काम खुद देखती है, तथा शिपिंग और प्रोडक्ट के पैकिंग के जिम्मेवारी अपने बेटी को दी हुई है।इस तरह मां और बेटी दोनों ने मिलकर करीब 1 सालों में अपने कारोबार को शून्य से शीर्ष पर पहुंचाने का काम किया है। ―A woman named “Bhumika Manoj Devsani” from Rajasthan is earning 50000 to 80000 by doing business through Instagram.

समाज में है चर्चा

भावना की चर्चा राजस्थान के साथ ही साथ पूरे भारत में भी है, इन्होंने अपने बिजनेस को कम समय में शून्य से शिखर पर पहुंचाने का काम किया है। सबसे खास बात यह है कि वे अपने प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम के माध्यम से बेच कर 50000 से ₹80000 तक की महीने की कमाई कर लेती हैं। जहां लाॅकडाउन में एक तरफ बेरोजगारी बढ़ गई है तथा लोगों को नौकरी नहीं मिल पा रहा है वहीं दूसरी तरफ इस खास काम के लिए ‘भावना मनोज देसवानी’ (Bhawana Manoj Devsani) महिलाओं तथा युवाओं के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।