Monday, December 11, 2023

मजदूरी करने से लेकर पद्मश्री पाने तक का सफर, जानिए आखिर कौन हैं यह महिला भूरि बाई

काबिलियत और सफलता कभी भी पेशे से निर्धारित नहीं होती है। कभी-कभी अधिक पढ़े-लिखे लोग भी दर-दर की ठोकरें खाते है तो कम पढ़े-लिखे लोग या मजदूर व अनपढ़ लोग अपने हुनर के माध्यम से सफलता के ऊंचे मानदंड स्थापित करते हैं। आज बात एक ऐसी हीं महिला की जो पेशे से कभी मजदूर हुआ करती थीं लेकिन आज अपनी चित्रकारी से आम लोगों के साथ सरकारी महकमों को भी आकर्षित किया। आज उन्हें पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा गया है।

जनजातीय टोपी पहनाकर हुआ अभिनंदन

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जब हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)
भोपाल पँहुचे तो वहां उनका अभिनंदन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cheif Minister Shivraj Singh Chauhan) ने किया। वहां मोदी जी को सम्मान दिया गया और उन्हें यहां की जनजातीय टोपी पहनाई गई। -Bhuri Bai Gotted a Padam Shri award 2021 by Narendra Modi

Bhuri Bai- From a labourer to padmashree awardee

उपहार स्वरूप जनजातीय कलाकृति दी गई

इस अवसर पर सबको वहां मंच पर एक महिला दिखी जिनका नाम भूरी बाई है। वह एक प्रसिद्ध चित्रकार हैं। उन्होंने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को जनजातीय कलाकृति भी उपहार में दी। -Bhuri Bai Gotted a Padam Shri award 2021 by Narendra Modi

Bhuri Bai- From a labourer to padmashree awardee

आखिर कौन हैं ये भूरी बाई

भूरी बाई आदिवासी समुदाय की वो महिला हैं जो सबके लिए मिसाल बनी है। वह मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से ताल्लुक रखती हैं। वह बचपन से हीं चित्रकारी पसन्द करती हैं और उनका लगन चित्रकारी में ही लगा रहा। उन्होंने कैनवास पर आदिवासियों के जीवन से जुड़ी चित्रकारी जिसे पिथोरा कहते हैं, वह बनाना प्रारंभ किया और इसमें उन्हें बहुत बड़ी सफलता मिली। उन्होंने इस क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना ली। -Bhuri Bai Gotted a Padam Shri award 2021 by Narendra Modi

Bhuri Bai- From a labourer to padmashree awardee

कभी किया करती थीं मजदूरी

ऐसा नहीं है कि भूरी बाई को सफलता हासिल करने में विषम परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने प्रारंभिक दौर में मजदूरी की और उसी से अपनी आजीविका चलाई। जब भारत भवन की बिल्डिंग बन रही थी तो वह मजदूरी करती और जब भी उन्हें वक्त मिलता तो वह पेंटिंग बनाया करती थी। -Bhuri Bai Gotted a Padam Shri award 2021 by Narendra Modi

Bhuri Bai- From a labourer to padmashree awardee

विदेशों में है पेंटिंग का डिमांड

पेंटिंग के क्षेत्र में उन्होंने सफलता हासिल की और वह प्रसिद्ध हो गई। उनकी पेंटिंग का डिमांड हमारे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। अमेरिका में एक वर्कशॉप के दौरान भूरी बाई द्वारा बनाई गई पेंटिंग का प्रदर्शन वहां के लोगों को कराया गया था। -Bhuri Bai Gotted a Padam Shri award 2021 by Narendra Modi

Bhuri Bai- From a labourer to padmashree awardee

मिला पद्मश्री सम्मान

वर्तमान में हीं भूरी बाई को हमारे देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया है। जब उन्हें पद्मश्री सम्मान मिला तो उन्होंने कहा कि “यह पुरस्कार मुझे आदिवासी भील पेंटिंग बनाने के लिए मिला है, मैंने मिट्टी से पेंटिंग की शुरुआत की थी। जब मैं भोपाल के भारत भवन में मजदूरी किया करती थी मुझे जब भी वक्त मिलता मैं पेंटिंग बनाने लगती। आज मेरी पेंटिंग देश एवं विदेशों में देखने को मिल रही है जिससे मुझे अत्यधिक खुशी हुई।” -Bhuri Bai Gotted a Padam Shri award 2021 by Narendra Modi