Wednesday, December 13, 2023

जानिए दुनिया के 10 सबसे बड़े वॉटरफॉल के बारे में, जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे: Amazing facts

हम जानते है कि खुबसूरती को समेटना कितना मुश्किल है, अगर बात प्रकृति की हो रही है तो इसकी खूबसूरती के आगे दुनिया की सारी खूबसूरती फीकी पड़ जाती है। इसकी खूबसूरती का अंदाजा भी लगाना मुश्किल ही नही नामुमकिन है। दुनिया बड़ी होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी है जिसको शब्दों में बयां करना मुश्किल है। आज हम आपको दुनिया के 10 सबसे ऊंचे वाटरफ़ॉल (Highest Waterfall) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी ख़ूबसूरती से आपको लुभान्वित कर देते है तथा इनकी ऊंचाई आपको सोचने पर मजबूर कर देगी।

तो चलिए आज दुनिया के ऊंचे वॉटरफॉल तथा उसकी खूबसूरती के बारे में बातें करते है।

1- Angel Falls (Venezuela)

Venezuela

Angel Falls दुनिया का सबसे लंबा वाटरफ़ॉल है, जो वेनेज़ुएला में स्थित है। यह ख़ूबसूरत वाटरफ़ॉल बोलिवर राज्य के ‘Canaima National Park’ में स्थित है तथा इसकी ऊंचाई 979 मीटर है। इस वॉटरफॉल का नाम अमेरिका के Adventurer जेम्स क्रॉफ़र्ड एंजेल के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने 1933 में खोज निकाला था।

2- Tugela Falls (South Africa)

Tugela Falls

Tugela Fall दक्षिण अफ़्रीका का सबसे ऊँचा वॉटरफॉल है। यह वाटरफॉल दक्षिण अफ्रीका के KwaZulu-Natal राज्य में स्थित है, जिसकी ऊंचाई 948 मीटर है। यह Drakensberg Mountains से निकलकर टुगेला नदी में गिरता है तथा यह उस नदी के पानी का प्रमुख जलस्रोत भी है। 

3- Tres Hermanas Falls (Peru)

 Tres Hermanas

Tres Hermanas Falls दुनिया के सभी खूबसूरत वाटरफॉल्स में से एक है। यह वॉटरफॉल पेरू के Ayacucho राज्य में स्थित है, जिसकी ऊँचाई 914 मीटर है। यह वाटरफ़ॉल Cutivireni नदी के पानी का मुख्य स्रोत भी है। इस ख़ूबसूरत वाटरफ़ॉल को ‘Three Sisters Falls’ के नाम से भी जाना जाता है।

4- Olo’upena Falls (America)

Olo’upena Falls

Olo’upena वाटरफ़ॉल दुनिया का चौथा सबसे ऊंचा वाटरफ़ॉल है,जो अमेरिका के Molokai में स्थित है तथा इसकी ऊंचाई 900 मीटर है। यह वॉटरफॉल Molokai के Hawaiian Island में स्थित है तथा यह सबसे ऊंचा Seaside वाटरफ़ॉल भी है।

  5- Catarata Yumbilla Falls (Peru)

Catarata Yumbilla Falls

Catarata Yumbilla Falls नामक यह खूबसूरत वॉटरफॉल पेरू में स्थित है, जिसकी ऊंचाई 896 मीटर है। Yumbilla शब्द का अर्थ, पेरू के Amazonas Region की Quechua भाषा में ‘Heart of love’ होता है। यह वाटरफॉल वास्तव में देखने मे बेहद खूबसूरत है।

6- Vinnufossen Falls (Norway)

Vinnufossen Falls

Vinnufossen नामक खूबसूरत वॉटरफॉल नॉर्वे में स्थित है तथा यह यूरोप का सबसे ऊंचा वाटरफ़ॉल है, जिसकी ऊंचाई 865 मीटर है। यह वॉटरफॉल बेहद खूबसूरत होने के वजह से नॉर्वे का प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है।

7. Balaifossen Falls (Norway)

Balaifossen Falls

Balaifossen नामक यह खूबसूरत वॉटरफॉल नॉर्वे का दूसरा सबसे ऊंचा वाटरफ़ॉल है, जिसकी ऊंचाई 850 मीटर है। नॉर्वे के Hordaland राज्य में यह खूबसूरत वॉटरफॉल स्थित है, इसे Multi-Step वाटरफ़ॉल भी कहा जाता है।

8- Pu’uka’oku Falls (America) 

Pu’uka’oku Falls

अमेरिका के हवाई राज्य के Molokai Island में यह खूबसूरत वाटरफॉल स्थित है, जिसकी ऊंचाई 840 मीटर है। हेलीकाप्टर में बैठकर देखने में यह बेहद ही खूबसूरत दिखता है।

9- James Bruce Falls (Canada)

 James Bruce Falls

James Bruce Falls नामक यह खूबसूरत वॉटरफॉल उत्तरी अमेरिका का मापा गया सबसे ऊंचा वाटरफ़ॉल है, जिसकी ऊंचाई 840 मीटर है। यह वॉटरफॉल ब्रिटिश कोलंबिया के ‘Princess Louisa Marine Provincial Park’ में स्थित है तथा यहां का ये 7 दर्जन वाटरफ़ॉल के समूह के अंतर्गत आता है

10- Browne Falls (New Zealand)

Browne Falls

 Browne Falls नामक खूबसूरत यह वॉटरफॉल दुनिया का 10वां सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है, जो न्यूज़ीलैंड में स्थित है। इस वॉटरफॉल की ऊंचाई 836 मीटर है। यह न्यूज़ीलैंड के ‘Fiordland National Park’ में स्थित है तथा इस वाटरफ़ॉल को ‘Browne Falls’ के नाम से भी जाना जाता है। यह वॉटरफॉल अपने खूबसूरती से लोगों को आकर्षित करता है।