Wednesday, December 13, 2023

इस घास की खेती से बिहार के किसान कमा रहे हैं लाखों रुपये, न खाद डालने की चिंता न पशुओं के खाने का डर

वर्तमान में ज्यादातर लोग पारंपरिक खेती न करके उसमें तरह-तरह के नए प्रयोग कर रहे हैं। नए प्रयोग से किसानों को पारंपरिक खेती की तुलना में लाभ भी अधिक मिल रहा है। अब देखिए न क्या कभी किसी ने यह सोंचा था कि घास की खेती से भी अच्छी कमाई की जा सकती है। लेकिन आजकल घास की खेती करके भी अच्छी-खासी आमदनी की जा सकती है।

जी हाँ आज हम आपको ऐसे घास के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खेती लाखों रुपये कमाने का मौका भी दे रही है तथा किसानों की तकदीर भी बदल रही है। आईए जानते है…

हम जिस घास की बात कर रहे हैं उसका नाम लेमन ग्रास है। देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने इसी वर्ष जुलाई माह में जब “मन की बात” कार्यक्रम में इस घास के बारे में जिक्र किया तो लाखों लोगों को इसके बारे में जानकारी मिली। PM मोदी झारखंड की महिला किसानों की सराहना कर रहे थे जो लेमन ग्रास की खेती करके अपनी किस्मत संवार रही हैं। आपकों बता दें कि यह लेमन ग्रास अब बिहार के किसानों की भी किस्मत को संवार रहा है जिसका आरंभ बाँका से हुआ है।

Grass farming

कम उपजाऊ वाली भूमि पर भी उगती है यह घास

वर्तामान में बिहार के बाँका मे 800 एकड़ से अधिक की भूमि पर इस घास को उगाया जा रहा है। इसमें ज्यादातर ऐसी भूमि थी जिस पर कोई खेती नहीं होती थी। लेमन ग्रास की खेती कम उपज वाली भूमि पर भी होती है। इसकी खेती करना बेहद सरल भी है। लेमन ग्रास का एक बार पौधा लगाने के बाद 5 वर्षो तक प्रत्येक वर्ष 3-4 फसल (पत्तियों के रूप मे) प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा इसकी खेती में सिंचाई की आवश्यकता भी बहुत कम होती है। एक एकड़ की खेती में 20 से 25 हजार रुपये तक लागत आती है। लेमन ग्रास की फसल लगभग 4 महीने में तैयार होती है। इसकी एक कटाई में करीब 1 लाख रुपये की कमाई होती है।

वीडियो में देखें कैसे यह किसान घास की खेती कर रहा है –

लेमन ग्रास का तेल

यदि लेमन ग्रास के डंठल के तेल निकलवा कर इसका व्यवसाय किया जाए तो बाजार में इस तेल का मूल्य 3 हजार रुपये लीटर है। यह सुगंधित पौधे की श्रेणी में आता है। इसका इस्तेमाल सौंदर्य प्रसाधन के साथ-साथ कीटनाशक और दवाओं को बनाने में भी किया जाता है।

The Logically उन सभी किसानों के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा करता है जो अपनी सूझ-बूझ से लेमन ग्रास उगाकर अच्छी-खासी आमदनी कर रहे हैं।