Wednesday, December 13, 2023

पेट्रोल की बढ़ती कीमत से हैं परेशान तो स्कूटर में लगवाएं CNG किट, जानिए लागत और माइलेज से जुड़ी जानकारियां

पेट्रोल – डीजल की आसमान छूती कीमत (Rates of Petrol and Diesel) से राहत कब मिलेगी? यह तो कोई नहीं जानता। बहरहाल हम गाड़ी चलना तो बंद नहीं कर सकते इसलिए मजबूरन पेट्रोल तो भरावना ही है। ऊपर से शोरूम से गाड़ी खरीदते वक्त कम्पनी ने हो माइलेज का दावा किया था वो भी अब कहने – सुनाने वाली बाते लगती हैं। ऐसे में इन बढ़ती कीमतों का क्या किया जाए?

CNG kit kaise lagvaye

कम खर्च में पर्यावरण की भी बचा सकेंगे, पेट्रोल की नहीं होगी दिक्कत

इसके लिए एक उपाय है जिससे आपके पेट्रोल पर खर्च होने वाले पैसे बचा सकते हैं। अगर आप एक्टिवा या कोई अन्य स्कूटी चलाते हैं तो ये उपाय आपके लिए काफी लाभदायक होने वाला है। आप अपने पुराने स्कूटर में सीएनजी किट (CNG kit in scooter) लगवा सकते हैं। इस तरह से आप कम खर्च में स्कूटर को ज्यादा तो चला ही पाएंगे और साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी आपका स्कूटर काफी ज्यादा अच्छा साबित होगा। देश की राजधानी दिल्ली में तो परिवहन विभाग इसकी मंजूरी पहले ही दे चुका है।

CNG kit kaise lagvaye

सीनएनजी किट लगाने के लिए कितना खर्च आएगा?

एक्टिवा में सीएनजी किट को लगाने के लिए सिर्फ 14-15 हजार रुपये का खर्च आएगा और उसके बाद माइलेज डबल से भी ज्यादा हो जाएगा। CNG kit in Activa

CNG kit kaise lagvaye

मात्र 4 घंटे में स्कूटर में लग जाएगी किट

स्कूटर में 2 सिलेंडर लगा दिए जाएंगे उसके बाद उन्हें प्लास्टिक से कवर कर दिया जाएगा। सीएनजी किट मशीन को सीट के नीचे लगाया जाएगा। इस किट को लगाने में सिर्फ 4 घंटे का समय लगता है। इसके स्कूटर को सीएनजी से भी चलाया जा सकता है और पेट्रोल से भी चलाया जा सकता है। Activa me CNG kit kaise lagvaye

CNG किट से जुड़ी यह वीडियो देखिए

सीएनजी किट लगवाने के बाद स्कूटी में होंगे ये बदलाव

सीएनजी किट लगाने के बाद एक्टिव को सीएनजी से चला रहे हैं तो यह कम ताकत के साथ चलती है। ऐसे में तेज चलने वालो को वाहनों को ओवरटेक करने में दिक्कत होगी। इसके अलावा सीनएजी किट वाला सिलेंडर 1.2 किलोग्राम का होता है। ऐसे में यह एक बार भराने के बाद करीब 120 किलो मीटर से 130 किलोमीटर तक की चलता है। इसलिए इसे बार बार भरवाने की जरूरत पड़ेगी।