Home Farming

काले गेहूं और धान के साथ ही जानिए काले अमरूद की खासियत, बेहतर स्वाद के साथ देगा अच्छा मुनाफ़ा

दुनिया मे इतने तरह की चीज़े हैं की बहुत सारी चीज़ों के बारे ना हमने सुना है ना हमने देखा है। इन अतरंगी चीज़ो के फायदे भी बहुत हैं। फलों की बात करे तो अमरूद सबका पसंदीदा फल हैं।और इसके फायदे भी बहुत हैं।अपने हरे-हरे सेहत से भरपूर अमरूद तो खाये होंगे।परन्तु अपने काले अमरूद खाये हैं।

जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढ़ा काले अमरूद।काले चावल के बारे में और इसके फायदे के बारे में तो kheti trend ने आपको परिचित करवया ही हैं।आइये आज आपको सेहत से भरपूर काले अमरूद के बारे में और इसके गुणों के बारे में बताते हैं।

Black guava

सोशल मीडिया के द्वारा हुआ वायरल:-

जब इंडियन फॉरेस्ट अधिकारी सुशांत नंदा ने काले अमरूद के पेंड़ की फ़ोटो ट्वीट की और उसके साथ उन्होंने लिखा कि दो साल पहले उन्होंने इसे लगया था आज उन्हें चखने का मौका मिला।काले अमरूद का बहुत ही स्वादिष्ट हैं।आगे उन्होंने लिखा है कि आपमें से बहुत से लोगो ने इसके बारे में सुना होगा।ये सबसे अच्छे अमरूद हैं इसे मैंने चखा हैं सुशांत ने कहा।

यह भी पढ़ें :- काले गेहूं के फायदे ने किसान को बनाया मालामाल, 12 राज्यों से आ रहा है डिमांड

आगे सुशांत ने कहा है कि आप सब जानना चाहते होंगे कि ये अंदर से कैसा दिखता हैं।और ये दिखता कैसा हैं।तो मैं आपको बता दु ये अंदर से गुलाबी होता हैं।मैन भी अभी सिर्फ एक ही खाया हैं।वो भी अभी पूरा पका हुआ नही था।

लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया:-

सुशांत नंदा के पोस्ट के जवाब में एक सख्श ने लिखा कि मैंने एक बार काले अमरूद खाये हैं हैदराबाद में फैक्टरी के बाहर।इसका स्वाद लाजवाब होता हैं।

यूपी में होते है काले अमरूद:-

आम जिसे हम फलो का राजा कहते हैं। पूरी दुनिया मे यूपी आम के लिए मशहूर हैं।यूपी के मलीहबाद में काले अमरूद होते हैं।तथा यूपी में लोगो ने काले अमरूद का नाम काला बादशाह रखा हैं।हरे अमरूद के मुकाबले काले अमरूद अधिक मीठे और स्वादिष्ट होते हैं।साथ ही साथ काले अमरूद दुर्गम मिट्टी में बहुत जल्दी पनपते हैं।

परन्तु ये खाने में जितना स्वादिष्ट है उतनी ही मेहनत इसे उगाने में लगती हैं।काले अमरूद का पेड़ लगाने में बहुत मेहनत लगती हैं।काफी ध्यान देना पड़ता है आपको इसके पेड़ पे।काले अमरूद बहुत महंगे बिकते हैं साथ ही साथ बाज़ारो में इसकी बहुत डिमांड भी रहती हैं।

यह कहानी मूल रूप से Kheti Trend द्वारा लिखा गया है, जो हमेशा आपको खेती के बारे में अनोखी बातें बताता रहता हैं।

अनामिका बिहार के एक छोटे से शहर छपरा से ताल्लुकात रखती हैं। अपनी पढाई के साथ साथ इनका समाजिक कार्यों में भी तुलनात्मक योगदान रहता है। नए लोगों से बात करना और उनके ज़िन्दगी के अनुभवों को साझा करना अनामिका को पसन्द है, जिसे यह कहानियों के माध्यम से अनेकों लोगों तक पहुंचाती हैं।

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version