Home Community

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ चुके कृषि आंदोलन पर आखिरकार बॉलीवुड जागा, लेकिन ट्रोलर्स ने पार की सारी हदें

दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन (Farmer Protest) को दो महीने से भी अधिक समय हो गया है। कभी विपक्ष के नेताओं ने तो कभी पंजाबी सिंगरों ने मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के इस प्रदर्शन में कृषि बिल (Farmers Bill) के खिलाफ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लेकिन अबतक बॉलीवुड या स्पोर्ट्स जगत से किसी की भी इस माजरे पर कोई प्रक्रिया नहीं आई थी।

Bollywood actor Rihanna

कृषि आंदोलन पर बॉलीवुड जाग उठा

हाल फिलहाल अगर आप ट्विटर पर नज़रे घुमाएंगे तो बॉलीवुड हस्तियों से लेकर प्रमुख खिलाड़ी और गीतकार सभी ने ट्वीट्स और रीट्वीट की बौछार शुरू कर दी है। इन सभी को इतना संवेदनशील तो हमने 26 जनवरी को हुई ट्रैक्टर रैली और लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने पर भी नहीं देखा था। खैर गाहे बगाहे इनकी प्रतिक्रियाएं अब अा ही चुकी है तो इसकी जड़ भी जान लीजिए।

इस तरह लोकल से ग्लोबल बन गया मामला

हाल ही में मशहूर पॉप सिंगर रिहाना (Rihaana), क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) और पोर्न स्टार मिया खलीफा (Mia Kahalifa) ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर पर समर्थन दिखाया। फिर क्या तीनों के ट्वीट्स मीडिया रिपोर्ट्स में छा गए पर क्लाइमैक्स अभी बाकी था। हर कोई अपने अपने स्तर पर इनकी प्रतिक्रिया का अवलोकन कर अपनी राय देने में जुट गया। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, तापसी पन्नू से लेकर लता मंगेश्कर, कैलाश खेर और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर समेत कई हस्तियों ने किसान आंदोलन को देश का आंतरिक मामला बताकर सभी को एकजुट होने की नसीहत दी।

मामला इतना बढ़ गया कि सरकार को बयान जारी करना पड़ा

अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप के कारण इस बात को प्रोपगैंडा (Propaganda) बताया जा रहा है। जिससे बचने के लिए भारत सरकार ने भी बयान जारी किया। बात इतनी बढ़ गई कि खुद गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर बयान जारी तो किया ही साथ ही में विदेश मंत्रालय की ओर से भी एक लिखित बयान शेयर किया गया है।

यह भी पढ़ें :- किसान हिंसा को लेकर शशि थरुर और राजदीप सरदेसाई समेत 8 लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज हुआ

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा ?

विदेश मंत्रालय (Ministary of External Affairs) ने कहा है कि कुछ निहित स्वार्थी समूह प्रदर्शनों पर अपना अजेंडा थोपने का प्रयास कर रहे हैं और संसद में पूरी चर्चा के बाद पारित कृषि सुधारों के बारे में देश के कुछ हिस्सों में किसानों के बहुत ही छोटे वर्ग को कुछ आपत्तियां हैं।

गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट

इस घटनाक्रम के बाद अमित शाह (Amit Shah tweet) ने अपने ट्वीट में कहा, ‘कोई भी दुष्प्रचार भारत की एकता को डिगा नहीं सकता है ! कोई भी दुष्प्रचार भारत को नई ऊंचाइयां छूने से रोक नहीं सकता है।”

किसान आंदोलन को अमेरिका से मिल रहा पॉजिटिव रिएक्शन

इतना ही नहीं यूएस प्रेसीडेंट जो बाइडेन ने भी महीनों से चल रहे कृषि आंदोलन पर अपनी राय रखी है।
उन्होंने कहा कि “शांतिपूर्ण आंदोलन किसी भी फलते-फूलते लोकतंत्र की पहचान हैं।” यूएस की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीणा हैरिस (Meena Harris) भी किसानों के समर्थन में ट्वीट कर चुकी हैं।

रिहाना को ट्रोल करने की कोई कसर नहीं छोड़ी गई

भारत में ज्यादातर लोग यह मानकर चल रहे हैं कि देश के आंतरिक मामले में बाहरी किसी की भी आवश्यकता नहीं है। सोशल मीडिया पर हैशटैग, मीम, वीडियो ट्रेंड हो रहें हैं। इतना ही नहीं कई लोगों ने तो रिहाना के व्यक्तिगत जीवन में घुसकर उनके अतीत को भी सामने लाकर रख दिया है। दरअसल, बात उस वक्त की है जब रिहाना महज 21 वर्ष की थीं और सिंगर क्रिस ब्राउन (Chris Brown) के साथ रिलेशनशिप में थीं। साल 2009 में रिहाना की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें उनके चेहरे पर कई जगह चोट के निशान थे। कथित रूप से उनके ब्वॉयफ्रेंड क्रिस ने उनके साथ हिंसा की थी और यह निशान उसी मारपीट के थे। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस तस्वीर को पोस्ट कर क्रिस को धन्यवाद किया।

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version