Sunday, December 10, 2023

महिला अपने बच्चों समेत ले रही थी सेल्फी मगर हुई दुर्घटना फिर इस BSF जवान ने लगाई अपनी जान की बाजी

तमिलनाडू (Tamil Nadu) के कृष्णागिरी ज़िले के रहने वाले बीएसएफ (BSF) के एक जवान उमाशंकर (Uma Shankar) ने अपने हिम्मत से यह साबित कर दिया है कि सैनिक के लिए उसको ड्यूटी ही सबकुछ होती है। दरअसल उमाशंकर 14 फरवरी को राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर के सुरपुरा बांध पर घूमने के लिए गए थे। 14 फरवरी को रविवार का दिन था, जिस कारण सुरपुरा बांध पर लोगों की बहुत भीड़ थी।

सुरपुरा बांध पर हुई घटना

रिपोर्ट के अनुसार इसी दौरान एक महिला अपने दो बच्चों के साथ बांध की पुल पर खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी, तभी महिला का पैर फिसला और वह बच्चों सहित पानी में जा गिरी। यह देख आस-पास के लोग सहम गए। पानी अधिक होने के कारण वहां उपस्थित लोगों में से किसी की हिम्मत पानी में जाने की नहीं हो रही थी।

BSF constable helps women

बीएसएफ के जवान ने बचाई जान

उमाशंकर की नज़र दूर से इस घटना पर पड़ी। देखते ही उन्होंने बिना देर किए तुरंत मौके पर पहुंचकर और पानी में छलांग लगा दिया। उमाशंकर ने महिला और उनके दोनों बच्चों को सकुशल पानी से बाहर निकाला। इसके बाद प्रशासन की ओर से महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया। अब वह महिला और उनके दोनों बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं।