Home Community

एक बार फिर तिरंगे में सराबोर हुआ बुर्ज खलीफा, कोरोना के वक्त इमारत पर छाया तिरंगा

कोरोना महामारी की चौतरफा मार में घिरे भारत की मदद के लिए कई देश सामने आए हैं। संक्रमण के प्रकोप से भले ही स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई हो लेकिन महामारी से लड़ने का हौसला नहीं डगमगाया है। देश पहले भी ऐसी कठिन परिस्थितियों से गुजर चुका है। आत्मनिर्भर भारत ने स्वदेशी वैक्सीन Covishield और Covaxin से कई देशों की सहायता की। अब भारत के मुश्किल समय में यह देश हर संभव मदद के लिए आगे आए हैं।

Burj Khalifa lights up in tricolor

यूएई ने कहा #StaystrongIndia

संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) ने भारत के प्रति समर्थन व्यक्त किया है। इसके लिए दुबई (Dubai) में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) को तिरंगे के रंगों में जगमगाया गया। बुर्ज खलीफा पर #staystrongIndia का मैसेज पूरी दुनिया ने देखा। कठिन दौर में भारत के प्रति यूएई का समर्थन दोस्ती और अच्छे संबंध को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के सभी सरकारी भवनों पर फहरेगा राष्ट्र ध्वज, LG ने दिया आदेश

वैक्सीन के लिए कच्चा माल देने को राजी हुआ अमेरिका

बता दें कि अमेरिका ने भी भारत को वैक्सीन उत्पादन, ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक हर स्तर पर मदद करने की बात कही है। यह सहमति अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Ajit Doval) के बीच हुई बातचीत में बनी है। इस बातचीत में अमेरिका ने भारत की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के लिए कच्चा माल देने के लिए सहमति भी जताई है।

Exit mobile version