Home Community

Amazon पैकेज का यह फोटो खूब हो रहा है वायरल, जानिए क्या है कारण

इन दिनों सोशल मीडिया (Social media viral) पर किसी भी असमान्य या कुछ हट के टाइप चीजों को वायरल होने में समय नहीं लग रहा। कुछ अटपटा लगे तो हैरान होने की जरूरत नहीं है इसे हम जैसे ही लोग देख, सुन और शेयर कर रहे हैं। अभी हाल ही ई कॉमर्स कंपनी अमेजॉन (Amazon parcel box) के पार्सल का बॉक्स कभी शेयर किया जा रहा है। ताज्जुब होता है कि भला कोई साधारण दिखने वाला बॉक्स क्यों शेयर करेगा।

 Amazon package box

लेकिन तस्वीर को थोड़ा ध्यान से देखिए ये एक केक है जो अमेजॉन के पार्सल बॉक्स की तरह हूबहू दिख रहा है। बनाने वाले की जितनी भी तारीफ की जाए कम ही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केक के बेकार ने अपने बेटे के जन्मदिन पर खासतौर से इस केक को रेडी किया है।

यह भी पढ़े :- जानिए कैंसर के पूरे लक्षण, क्या होते हैं इसके डिफरेंट स्टेज: Fact related to cancer

बता दें कि इस तरह के केक को ‘हाईपरल केक’ कहा जाता है जो काफी चलन में आ रहा है। 2020 ऐसे केक खूब देखे गए।

केक के बेकार ने इस केक से जुड़ी लोगों की कन्फ्यूजन दूर करने के लिए ट्विटर पर कहा,

“ये एक अमेजॉन पैकेज नहीं है ! मेरे बेटे का जन्मदिन मुबारक हो! 24 वें जन्मदिन की शुभकामनएं !”

अमेजॉन यूके ने केक देखर कहा..

बेकर ने आगे लिखा कि अमेजॉन पैकेज के रूप में इसे बनाने का विचार इसलिए था क्योंकि आजकल ऑनलाइन शॉपिंग काफी ज्यादा बढ़ गई है. जब केक की तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हो गईं तो यूजर्स के साथ-साथ अमेज़ॅन यूके ने भी इसे पोस्ट करते हुए कहा कि “रियल या केक।”

Exit mobile version