Wednesday, December 13, 2023

ऑटोवाले ने अपने गाड़ी को आलीशान घर जैसा बना दिया, अब आनन्द महिंद्रा से ऑफर मिल रहा है

बेशक ही आपने सवारियों की सुविधा के लिए एयर कंडीशनर, टीवी, मोबाइल चार्जर जैसी सुविधाओं से लैस ऑटोज़ के बारे में तो सुना ही होगा । लेकिन, क्या आपने किसी ऐसे ऑटो के बारे में सुना है जो किसी आलीशान घर से कम न हो और सभी सुख-सुविधाओं से लैस हो।

दरअसल चेन्नई के एक आर्किटेक्ट(Architect) अरुण प्रभु(Arun Prabhu) ने एक ऑटो में कई बदलाव लाते हुए उसे सुख-सुविधा से परिपूर्ण एक मकान की शक्ल दे दी है। इतना ही नही अरुण के इस कार्य के लिए उन्हे महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद मंहिंद्रा (Anand Mahindra – Chairman of Manindra and Mahindra Group)से भी काफी प्रशंसा मिल रही हैं।

Architect

ये ऑटो है या आलीशन घर ? सोचते रह जाएंगे आप

चेन्नई के रहने वाले आर्किटेक्ट अरुण प्रभु ने एक ऑटो को ऐसे आलीशान व मॉर्डन घर के रुप में तब्दील कर दिया है कि आप सोचते रह जाएंगे ये ऑटो है या घर ? और घर भी ऐसा जिसमें कॉमन घरों जैसी तमाम फैसिलिटिज़ हैं। इस घर में काफी स्पेस यानी जगह है जिसमें किचन, बाथरुम, बेड तो हैं ही इसके अलावा प्रोपर वेंटिलेशन के भी पूरे इतज़ाम हैं। खिड़कियां, दरवाज़े, कपड़े सुखाने को छत क्या कुछ नही है इस घर में। ऐसे में अगर आप इसे एक ‘मोबाइल-घर’ (Mobile-Home)का नाम देना चाहें तो गलत न होगा।

यह भी पढ़ें :- आपको जानकर आश्चर्य होगा, यह एक बाइक नही बल्कि ट्रैक्टर है: आनन्द महिंद्रा ने कही यह बात

‘मोबाइल-घर’ की छत पर सोलर पैनल्स की भी है पूरी व्यवस्था

बता दें कि अरुण प्रभु ने न केवल ऑटो को आलीशान घर की शक्ल में तब्दील कर दिया है बल्कि उसकी छत पर प्रोपर सोलर पैनल्स (Solar Panels)भी लगाये हैं इसके अलावा कुछ बेटरीज़(Batteries) भी रखी हैं।

पानी – बिजली की व्यवस्था से भी लैस है ये ‘मोबाइल-घर’

घर की छत पर रखी बेटरीज़ दिन-रात इस घर को बिजली तो देती ही हैं साथ ही पानी की आपूर्ति के लिए घर में वॉटर-स्टोरेज का भी पूरा बंदोबस्त है।

Arun Prabhu turned auto rickshaw into ‘Mobile Home

आनंद महिंद्रा ने ट्वीटर के ज़रिये की है अरुण की तारीफ

आर्किटेक्ट अऱुण प्रभु का यह कार्य सोशल मीडिया पर तो प्रशंसा बटोर ही रहा है साथ ही, Manindra and Mahindra Group के चेयरमैन आनद मंहिद्रा जो हमेशा से ऐसे लोगों को प्रमोट करते आये हैं जिन्होंने कम संसाधनों में अपनी योग्यता के ज़रिये बेहतरीन काम कर दिखाया है। अपने सोशल मीडिया पोस्टस् को लेकर भी आनंद हमेशा ही ख़बरों में बने रहते हैं। वर्तमान में आनंद ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से अरुण के इस मॉर्डन होम लाइक ऑटो के बारे में भी एक पोस्ट शेयर करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है।

1 लाख रुपये में तैयार किया है अरुण ने अपना ये ‘मोबाइल-घर’

अपनी शेयर की पोस्ट के माध्यम से खुद आनंद महिंद्रा ने बताया है कि अऱुण ने अपना ये ‘स्पेशल मोबाइल-घर’ महज एक लाख रुपये में तैयार किया है जिसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। वर्तमान में आनंद ने अपने एक प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए अरुण प्रभु से बात भी की है।