Tuesday, December 12, 2023

बेकार पड़ी ड्रिंक और पानी की खाली बोतलों से ऐसे तैयार करें वर्टिकल गार्डन

आज कल बहुत से ऐसे लोग हैं जो गार्डनिंग और DIY के शौक रखते है और अपने शौक पूरा करने के लिए कम जगह में भी बगीचे बनाने का नया तरकीब ढूंढ ही लेते हैं। अकसर लोग पौधे लगाने के लिए पुराने डिब्बे, बकेट और टब का उपयोग करते ही हैं, परंतु अगर हम अपने बगीचे में पुराने बॉटल का उपयोग करें तो इससे हम पर्यावरण को प्लास्टिक प्रदूषण से कुछ हद तक कम कर सकते है।

खूबसूरत गार्डेन कम खर्चे में

अपने बगीचे को खूबसूरत बनाने के लिए कई लोगों को अधिक खर्च करना पड़ता है, परंतु आज हम आपको बताएंगे कि पानी या कोल्ड ड्रिंक की खाली बॉटल (Botal) का उपयोग करके हम एक खूबसूरत गार्डेन तैयार कर सकते है, जिसमें आपको अधिक खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दें कि प्लास्टिक के बॉटल यहां-वहां फेंकने से पर्यावरण को भी हानि पहुंचती है। ऐसे में अगर हम इसका इस्तेमाल गार्डनिंग के लिए करते है तो यह बहुत अच्छा होगा।

Chaudhary ram Karan made vertical garden and grow vegetables

क्या कहते है ‘चौधरी राम करण’

चौधरी राम करण (Chaudhary Ram Karan) जो लखनऊ के रहने वाले है, उन्होंने इस तरह के बॉटल में टमाटर, बैंगन, शिमला मिर्च और मिर्च जैसे सब्जियां उगाते है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग जगह कम रहने की वजह से गार्डनिंग नही कर पाते है। उनलोगों के लिए गार्डनिंग का यह तरीका बहुत ही सही है।

यह भी पढ़ें :- इन आसान तरीकों से घर की छत पर उगाएं सब्जियां, बस रखना होगा इन बातों का ध्यान

तो आईए जानते की प्लास्टिक के बोतलों से प्लांटर बनाने के कुछ ख़ास तरीके –

• किसी भी बॉटल (Botal) के निचले हिस्से को काटकर बनाए प्लांटर

किसी भी बॉटल (Botal) का उपयोग कर हम आसानी से प्लांटर बनाने के लिए कर सकते है। इसे बनाने के लिए आपको लेना होगा वाटर बॉटल या कोल्ड ड्रिंक की दो लीटर वाले बॉटल। इसके बाद बॉटल के निचले हिस्से (पेंदी) को काट लें। काटने के बाद इसके ढक्कन में जल निकासी (drainage) के लिए चार से पांच छेद करे और इसके बाद आपका प्लांटर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

प्लांटर तैयार करने के बाद बॉटल को एक रस्सी में बांध कर ऐसी जगह पर लटकाएं जहां रौशनी मौजूद हो। अब इसमें potting mix डालकर पौधे लगा सकते है।

राम करण ने बताया कि यदि आप प्लांटर के लिए दो लीटर की बॉटल का उपयोग कर रहे है तो आप इसमें कई तरह के सब्जियां जैसे शिमला मिर्च, बैंगन, टमाटर, मिर्च आदि उगा सकते है।

Chaudhary ram Karan made vertical garden and grow vegetables

• बॉटल को दो भागों में करके भी बना सकते है प्लांटर

अगर आप चाहे तो एक बॉटल को दो भागों में करके भी बना सकते प्लांटर। इसके लिए आपको एक बॉटल लेना होगा और उसे दो भाग में काट लेना होगा। उसके बाद ऊपर वाले भाग का ढक्कन बंद हीं रहने दे और उसमें दो तीन जगह छेद कर दे, ताकि पानी का निकासी होते रहें। वैसे ही निचले हिस्से में भी छेद कर लें और उसे रस्सी से बांध कर रौशनी वाले जगहों पर लटका दे। इस तरह आप एक ही बॉटल से दो प्लांटर तैयार कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इस तरीके से बनाए गए प्लांटर का उपयोग स्पाइडर प्लांट अथवा छोटा Succulent प्लांट लगाने के लिए अच्छा होता है। ऐसे में आप पुदीना और धनियां लगा सकते है।

Chaudhary ram Karan made vertical garden and grow vegetables

• रेलिंग प्लांटर करे तैयार

बॉटल का उपयोग करके आप रेलिंग प्लांटर आसनी से बना सकते है। इसमें आप पोर्टुलका और पेटूनिया जैसे फूल के पौधे आसानी से लगा सकते हैं। इसके लिए आपको एक बॉटल लेना होगा और इसके बीच से ऐसे कट करना है कि केवल एक पट्टी जितना ही हिस्सा बचे। इसके बाद पट्टी को फोल्ड करके आप दोनों ओर से दो प्लांटर बनाएं। पूरा प्रयास होने के बाद आप इसे अपनी रेलिंग पर लटका सकते है। आप अगर चाहें तो इसे पेंट करके डेकोरेट (Decorate) भी कर सकते हैं।

• बॉटल को बीच से काटकर भी बना सकते है, प्लांटर

अभी हमने कई तरह के बॉटल प्लांटर बनाने के तरीके जानें, अब हम जानेंगे कि बॉटल को बीच से काटकर प्लांटर कैसे बनाएं? इसे बनाने के लिए कोई भी एक बॉटल लीजिए और उसे बीच से कट कर ले। इसके बाद बॉटल के चारों ओर छ: से सात छेद कर करे और इसमें रस्सी बांधकर लटका दे।

Chaudhary ram Karan made vertical garden and grow vegetables

क्या लगा सकते है?

इस प्रकार के प्लांटर में आप छोटे-छोटे फूल के पौधें और जड़ी-बूटियों (Herbs) का पौधा लगा सकते है। इतना ही नहीं ऐसे प्लांटर में से आप हाइड्रोपोनिक बगीचा भी बना सकते है।

आपको बता दें कि इस तरह के प्लांटर से दो फायदे हैं, एक हम प्लास्टिक के बॉटल का उपयोग करके कचड़ा को बढ़ने से रोक सकते है और दूसरा अपने बागीचे की खूबसूरती भी बढ़ा सकते है। तो अगर आप गार्डनिंग का शौक रखते है तो एक बार इसका उपयोग जरुर करें।