Wednesday, December 13, 2023

10 रूपये लेकर बर्गर खाने आई बच्ची तो इस कर्मचारी ने खुद के पैसे लगाकर बच्ची को दिलाया बर्गर: दरियादिली

आजकल लोग अपनी दुनिया में मस्त रहते हैं। कौन किसकी मदद करता है परंतु इस दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो किसी की दुख या पीड़ा हो देख उन्हें भी दर्द का एहसास होता है उनकी चाहत होती है कि उस व्यक्ति की इस पीड़ा को दूर किया जाए।

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो फोटो हमेशा वायरल होता रहता है जिसमें दिखाया जाता है कि लोग दूसरे यानी अनजान लोगों की समस्या को दूर करने की कोशिश करते हैं। वैसे ही एक कहानी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस कहानी के पीछे एक बच्ची की बर्गर खाने की चाहत है परंतु उस बच्ची के पास उतने पैसे नहीं थे कि उस बर्गर को खरीद सके। लेकिन उस दुकान के क्रू मेंबर ने उस बच्ची की चाहत को पूरा किया और अपने जेब से पैसे मिलाकर उस नन्ही सी बच्ची को बर्गर दिलाया।

अपनी जेब से पैसे देकर बच्ची को बर्गर दिलाया

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां प्रत्येक दिन कुछ न कुछ इमोशनल, फनी वीडियो या तस्वीर वायरल होता रहता है। आज भी सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ ऐसा ही पोस्ट वायरल हो रहा है। यह पोस्ट नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन की है, जहां पर एक शॉप बर्गर किंग के नाम से है। इस दुकान में एक धीरज कुमार नाम का शख्स काम करते हैं।

यह भी पढ़ें:-अब अमरूद के पत्तियों से भी उगा सकते हैं अमरूद का पेड़: तरीका जानिए

इस दुकान पर एक बच्ची 10 रूपए लेकर बर्गर खरीदने आती है परंतु उस बर्गर की कीमत ₹90 था वह बच्ची 10 रूपए देकर एक बर्गर मांगती है परंतु काउंटर पर धीरज कुमार ने उस बच्ची को बर्गर देने से मना नहीं किया। उन्होंने अपने जेब से 80 रुपए मिलाकर उस बच्ची को बर्गर दे दिए। धीरज कुमार के इस दरियादिली को देख लोग इनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। कहते हैं कि इस दुनिया में बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो खुद की मेहनत की कमाई हुई पैसे किसी दूसरे को मदद करते हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

इस पूरी घटना को ट्विटर यूजर आदित्य कुमार ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। यह तस्वीर 16 अक्टूबर को शेयर किया गया था। पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि हाथ में 10 रूपए लेकर बर्गर खाने के लिए चाहिए थे न बिल पर लेकिन काउंटर के पीछे बैठे व्यक्ति ने मना नहीं किया खुद से 80 रुपए मिलाकर बच्ची को बर्गर दे दिया। “छोटी सी हैप्पी एंडिंग वाली कहानी”

यह भी पढ़ें:-बेटी सम्भालने के साथ ही इस महिला ने UPPCS की परीक्षा में हासिल की सफलता, बेटी को दिया सफलता का श्रेय

बर्गर किंग ने धीरज को किया सम्मानित

धीरज कुमार के इस दरियादिली का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और बर्गर किंग ने इनके इस दरियादिली काम को देखा तो कंपनी ने इनको सम्मानित किया जिसमें कंपनी की तरफ से धीरज को एक बुके और गिफ्ट दिया है। कंपनी ने इनके बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही पोस्ट शेयर किया है।

यूजर्स ने किया कमेंट्स

धीरज कुमार के इस काम को देखते हुए लोगों अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने लगे। अनिल शर्मा नाम के एक यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा कि “क्या कर्मचारी है” बर्गर किंग को इस कर्मचारी पर गर्व महसूस करना चाहिए। एक और यूजर्स ने लिखा है कि बात बर्गर की नहीं भूख की है इस तरह सिर्फ ट्विटर पर ही नहीं तमाम सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।