यूं तो पूरे जीवन में अलग-अलग अवस्थाओं के अलग-अलग मजे हैं लेकिन उनसब में बाल्यावस्था की बात बेहद अनोखी होती है। किसी भी शख्स की जिंदगी में उसके बचपन में बिताए समय बेहद अनमोल होते हैं, जिसकी यादें ताउम्र बनी रहती हैं। कभी-कभी आनायास वो यादें आते हीं चेहरे पर हल्की मुस्कान बिखर जाती है।
90S(नाइंटीज) के समय में एंटरटेनमेंट और खेलकूद से जुड़ी हुई ढेर सारी सुविधाएं मौजूद नहीं थीं लेकिन ऐसे में भी बच्चे कई तरह के खेल खेलकर खूब मस्ती बटोरते थे। यदि आपका बचपन 90S(नाइंटीज) में बीता है तो हम आज यहां पर कुछ तस्वीरों के साथ उन चीजों के बारे में बता रहे हैं जिसे देख कर आपके बचपन की यादें एकदम ताजा हो जाएंगी। आइए थोङी देर के लिए हम उन खूबसूरत पलों को जीते हैं…
वो दीपावली के समय में चिटपुटिया पटाखे फोड़ना
वो पेंसिल से रबर में बार-बार छेद करना
वो धागे के सारे लट्टू नचाना
वो नाली में गए गेंद को चार बार पटक कर खेलना
वो हाथ के सहारे को कूद-फांद खेलना
वो कलाई पर Slap Bracelet पहनना
वो रबर बैंड को हाथों में बिंध कर पहनना
वो गुलेल के सहारे निशाना लगाना
वो लट्टू नचा कर उसी हथेली पर लेना
वो एक दूसरे के कपड़े खींचकर खींच-तान करना
वो बैट से ढक कर नंबरिंग करना
वो टेलीफोन से बात करते हुए उसके तार सुलझाना
वो पेंसिल को छीलने के बाद उसके छिलके को टेस्ट करना
वो चार कलर की रिफिल वाली कलम से लिखना
वो टेलीविजन पर कई तरह का कलर भर जाना
वो रबर का गुलेल बनाकर दूसरे को चोटिल करना