Sunday, December 10, 2023

ठंड से ठिठुर रहा था लाचार सख्स, CISF के जवान ने अपना गर्म कपड़ा देकर पेश किया मानवता का मिशाल

पिछले एक महीने से किसान अपने हक के लिए प्रदर्शन जारी रखें हुए हैं। इस धरना के दौरान किसान अपना घर छोड़ हाइवे पर बैठें हैं। इस आंदोलन में एक ओर हमारे किसान हैं तो दूसरी ओर पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स। पुलिस व फोर्स इसलिए ताकि वे वहां उपस्थित लोगों का ध्यान रखें और उन्हें सुरक्षा दें।

सिंधु बॉर्डर पर हमारे देश के एक जवान ने एक ऐसा कार्य किया जिससे देख सभी व्यक्ति अचंभित रह गयें हैं। ठंड से ठिठुरते इंसान को अपने कपड़े व ज़रूरत के दूसरे सामान देना, साबित करता है कि इंसानियत अभी भी ज़िंदा है।

Cisf soldier donates his warm cloth to needy person at sindhu border

CISF जवान प्रदीप कुमार

CISF के जवान प्रदीप कुमार ने जो कार्य किया है, वह बेहद सराहनीय है। अगर कोई आपको कहे कि इस सर्द मौसम में अपने कपड़े उतारकर किसी को दो तो आप शायद हीं ऐसा करेंगे लेकिन हमारे जवान प्रदीप कुमार ने जब देखा कि एक नेपाली शख़्स ठंड के कारण ठिठुर रहा है तो इन्होंने उसकी मदद की। जवान प्रदीप ने उसे अपना टी-शर्ट निकालकर पहना दिया। साथ हीं गर्म टोपी, जूते, गर्मजैकेट पजामा भी पहनाये।

यह भी पढ़ें :- मेनस्ट्रीम मीडिया ने ठुकराया तो किसानों ने खुद का निकाल लिया अख़बार, इस जंग में जानिए उन्होंने और क्या क्या किया

फिर एक कंबल भी दिया

प्रदीप जी ने कपड़े पहनाने के साथ-साथ एक कंबल खरीदा और उस शख्स को दिया। फिर चाय पिलाई और आग के पास बैठाया ताकि इनके शरीर को गर्मी मिल सके। प्रदीप जी के द्वारा किये गए मदद से नेपाली शख़्स को बहुत राहत मिली।

Cisf soldier donates his warm cloth to needy person at sindhu border

पिछले एक महीने से सिंधु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा। फिलहाल सिंधु बॉर्डर पर बहुत अधिक ठंडी हवाएं चल रही है जिस कारण वहां अधिक ठंडी भी महसूस हो रही है। CISF के जवान प्रदीप जी ने जिस तरह इंसानियत की मिसाल पेश की है, वह काबिल-ए-तारीफ़ है। The Logically जवान प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar) को सहृदय धन्यवाद देता है तथा सलाम करता है।