Home Uncategorized

देशभर में शुरू हो चुका है कोरोना वैक्सीन का पूर्वाभ्यास, किसे मिलेगी फ्री वैक्सीन ? अफवाहों और हलचल का पूरा ब्योरा

देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,03,05,788 हो गया है, 1,49,218 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक, 99,06,387 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं ये डाटा 2 जनवरी तक का है। महामारी से निपटने के लिए दुनिया भर में वैक्सीन को लेकर हर संभव प्रयास जारी है। लगभग सभी देश वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की इमरजेंसी यूज की मंजूरी भी दे दी है।

भारत में 2 जनवरी से शुरू हुआ ड्राई रन

बात करें भारत की तो यहां जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन मिलने की उम्मीद है फिलहाल इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन देने की प्रक्रिया पर काम जारी है। 2 जनवरी से COVID-19 टीकाकरण के लिए ड्राई रन यानी पूर्वाभ्यास शुरू हो चुका है। आंध्र प्रदेश, गुजरात, पंजाब और असम में ये किया जा चुका है।

Covid 19 vaccine

क्या है ड्राई रन ?

इसका मकसद टीकाकरण के लिए व्यवस्थाओं को परखने और वास्तविक टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले किसी भी कमी को दूर करने का है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार 3 जनवरी को 116 जिलों में 259 जगहों पर COVID-19 वैक्सीन के लिए ड्राई रन किया गया।

यह भी पढ़ें :- यात्रीगण ध्यान दें 1 जनवरी से ट्रेन में मिलेगी LHB कोच की सुविधा, टाइमिंग में भी हुआ ये बदलाव

वैक्सीन Vs राजनीति का खेल भी जारी

वैक्सीन को लेकर राजनीतिक गलियारों में गर्माहट बढ़ गई है। दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया को बयान दिया है की बीजेपी सरकार के कार्यकाल के अन्तर्गत आई इस वैक्सीन पर उन्हें विश्वास नहीं है। उन्होंने दावा किया है कि उनकी सरकार में वैक्सीन फ्री में सभी को उपलब्ध कराई जाएगी।

शहर बसने से पहले अफवाहों का ढेर

वैक्सीन को लेकर आए दिन मनगढ़ंत अफवाह भी सुनने को मिल रही है। हालांकि खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि “लोग टीके के बारे में किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।”

फिलहाल केवल इनको मिलेगी फ्री वैक्सीन

पूरे देश में मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की खबर फैली हुई है। ये तब हुआ जब स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि “सिर्फ दिल्ली में नहीं बल्कि देशभर में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी।”हालांकि इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने ट्वीट कर सफाई दी। उन्होंने कहा पूरे देश के सिर्फ तीन करोड़ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को फ्री वैक्सीन दिए जाने की बात की गई थी। डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा,

“फ्री वैक्सीन सिर्फ उन्हीं लोगों को दी जाएगी जो हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर हैं।ऐसे लोगों की संख्या करीब तीन करोड़. बाकी लोगों को वैक्सीन कैसे लगेगी इस पर जुलाई तक फैसला होगा।”

कोरोना का नया स्ट्रेन बन रहा अहम चैलेंज

भारत में पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं, जो राहत की खबर थी
लेकिन अब ब्रिटेन से आए नए स्ट्रेन ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। हाल ही में 4 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है। जिसके बाद ये मामले बढ़कर अब 29 हो चुके हैं। बता दें कि यूके में कोरोना का नया स्वरूप पाया गया है, जो कोरोना वायरस से 70 फीसदी तक ज्यादा संक्रामक है। यानी अगर ये फैलना शुरू हुआ तो तेजी से हजारों और लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है।

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version