Sunday, December 10, 2023

किसान आंदोलन में सिंगर दलजीत ने 1 करोड़ रुपये कम्बल खरीदने के लिए दान दिए: Daljit Dosanjh

बड़ा दिल वाला वह नहीं हो अपनी खुशी में खुश रहे। लोग अधिकतर धन की लालच इसलिए रखते हैं ताकि वह अपनी ख्वाहिशें पूरी कर सकें। लेकिन जो व्यक्ति कम धन में अपने बारे में भी सोंचे और अन्य लोंगो की मदद करे वही होता है बड़े दिल वाला। हमारे देश के सिंगर दिलजीत सिंह ने जो कार्य किया है उसके लिए वह सभी का दिल जीत चुके हैं। उन्होंने हमारे किसानों की मदद में 1 करोड़ रुपये देने का एलान किया है।

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने उन किसानों के लिए 1 करोड़ रुपये की राशि का एलान किया है जो अपने हक के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। तीन फार्म बिल के खिलाफ दिल्ली (Delhi) के सिंघू सीमा (Sindhu Border) पर किसानों के विरोध में शामिल होने के बाद अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने प्रदर्शनकारियों के लिए गर्म कपड़े खरीदने के लिए कथित तौर पर 1 करोड़ का दान दिया है।

Daljit dosanjh  helpes farmers protes

द हिन्दुस्तान टाइम्स ने जानकारी दी कि एक पंजाबी गायक सिंगा (Singga) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोसांझ का आभार व्यक्त किया और अपने दान को इन्होंने लोगों की नजरों से दूर रखा। सिंगा ने पंजाबी में कहा “धन्यवाद भाई, आपने किसानों के लिए 1 करोड़ दिए” उनके गर्म कपड़ों के लिए और यह बात किसी को नहीं पता। आपने इसके बारे में पोस्ट नहीं किया। आजकल लोग 10 रुपये के दान के बाद खबरें बनाते हैं।

यह भी पढ़े :- किसानों की मदद के लिए मुस्लिम युवा चला रहे हैं लंगर, पेश किए मानवता का मिशाल

दोसांझ विरोध के मुखर समर्थक रहे हैं और उन्होंने केंद्र से किसानों की मांगों को पूरा करने और कृषि कानूनों को निरस्त करने का आग्रह किया है। पंजाबी में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए “दोसांझ ने कहा आप सभी किसानों को सलाम। आपका यह एक नया इतिहास है। यह इतिहास आने वाली पीढ़ियों को सुनाया जाएगा”। पंजाबी में संबोधित करने के बाद दोसांझ ने हिंदी में अपने विचार साझा किए और कहा “मैं हिंदी में बात कर रहा हूं ताकि आपको गूगल ना करना पड़े”। उन्होंने यह बताया कि यहां भी किसान बैठे हैं वह शांतिपूर्ण है। हालांकि कई मीडिया आउटलेट और सोशल मीडिया उपयोगकर्ता किसानों के रक्तपात के तथ्यों और कहानियों को घुमा रहे थे जो कभी नहीं हुआ था।

Daljit dosanjh

बेहतर है कि इस मुद्दे को ना भटकया जाए। कोई खून-खराबे की बात न हो रही है। हाल ही में वह बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ किसानों के विरोध प्रदर्शनों और उनके द्वारा गलत सूचना फैलाने पर की गई टिप्पणी को लेकर झगड़े में पड़ गए। केंद्र सरकार और किसानों के बीच पांचवें दौर की बातचीत शनिवार को हुई जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। द न्यूज मिनट ने बताया कि कथित तौर पर किसान प्रतिनिधियों ने दिल्ली की सीमाओं पर अपने राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन को तेज करने की चेतावनी दी।

जिस तरह दिलजीत सिंह से किसानों के लिए 1 करोड़ रुपये की मदद की और किसी को इस बात की जानकारी अपने सोशल साइट से नही दी इससे यह पता चलता है कि वह बिना किसी दिखावे के किसानों की मदद करना चाहते हैं। निःस्वार्थ भाव से किए गए मदद के लिए The Logically दिलजीत सिंह को दिल से सलाम करता है।