Wednesday, December 13, 2023

Logically की मुहिम हुई सफल, Dashrath Manjhi के परिवार को पहुंचाई गई मदद

दशरथ माँझी (Dashrath Manjhi) उर्फ “माउन्टेन मैन” किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं! आज वे भरसक इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वे अपने कृत्य से सदा लोगों के दिलों में बसे रहेंगे ! अपने बुलन्द इरादे और अथक मेहनत से छेनी और हथौड़ी के द्वारा पहाड़ का सीना चीर कर रास्ता निकाल देने वाले दशरथ माँझी (Dashrath Manjhi) जिस मदद और सम्मान के हकदार थे! उन्हें वह सब नहीं मिला! फलस्वरूप उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है ! Logically की टीम को जैसे हीं दशरथ माँझी (Dashrath Manjhi) के परिवार के बारे में पता चला, उसने मुहिम चलाकर खुद और लोगों की मदद से एक छोटी सी मदद राशि इकट्ठा कर उनके पास पहुँचाया !

बच्ची के इलाज़ के लिए नहीं थे पैसे
बच्ची के इलाज़ के लिए नहीं थे पैसे

परिवार की स्थिति बेहद दयनीय

दशरथ माँझी (Dashrath Manjhi) के एकमात्र पुत्र भागीरथ माँझी हैं ! Logically से बात करते हुए उन्होंने बताया कि “किसी तरह हमलोगों का गुजारा चल रहा है ! हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है ! हमारे चारो ओर का दृश्य आपको हमारी माली हालत की बानगी कह रही है ! कुछ दिनों पूर्व एक दुर्घटना में मेरी पोती पिंकी का एक हाथ और एक पैर टूट गया था ! हमारे पास पैसे नहीं थे कि उसका इलाज करा सकें तो गाँव के हीं एक व्यक्ति से 30 हजार रूपये कर्ज लेकर अपनी पोती का इलाज करवाया ! हमलोगों का जीविकोपार्जन हेतु कोई खास माध्यम नहीं है किसी तरह जीविका चल रही है” !

फूस के घर में रहने को मजबूर

फूस के घर में रहने को मजबूर

इतने बड़े प्रेरक व्यक्तित्व वाले दशरथ माँझी (Dashrath Manjhi) का परिवार आज 21वीं सदी में भी फूस के घर में रहने को मजबूर है ! अपने घर के बारे में Logically से बात करते हुए भागीरथ माँझी बताते हैं कि “कितनी दुख की बात है कि आजतक हमारे पास एक पक्का का मकान नहीं है ! इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को घर दिया जाता है लेकिन आज तक हमें घर नहीं मिला ! किसी तरह इसी फूस के घर में रहने को मजबूर हैं हमलोग ! यदि किसी तरह एक घर का प्रबन्ध हो जाता तो बहुत कृपा होती हम पर” !

सरकार की ओर से नहीं मिली मदद

आज तक सरकार की ओर से उन्हें कोई खास मदद नहीं पहुँचाया गया है ! दशरथ माँझी (Dashrath Manjhi) के सम्मान में अस्पताल , थाना , स्कूल का नामाकरण तो कर दिया गया लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति को लेकर कभी सरकार ने कोई सुध नहीं ली ! सरकार द्वारा किए गए मदद के वादे आज भी पूरा होने की बाट जोह रहे हैं ! Logically से बात करते हुए उनके पुत्र कहते हैं कि बाबूजी ने अपनी जिंदगी का 22 वर्ष मतलब जिंदगी का एक हिस्सा उस पहाड़ को काटने में बिता दिया ! इतने वर्ष की साधना के बदले सरकार ने क्या दिया..कुछ नहीं” !

Manjhi the mountain man
Source-Internet

बॉलीवुड से लेकर कई लोगों ने मदद के नाम पर किए छलावे

दशरथ माँझी (Dashrath Manjhi) के जीवन पर 2015 में एक फिल्म बनी थी “माँझी..द माउन्टेन मैन” ! अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्धकी अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब चली और सुपरहिट हुई ! लेकिन इस सफलता का छोटा हिस्सा माँझी को जाना चाहिए था ! Logically से इस बारे में बात करते हुए भागीरथ माँझी बताते हैं कि जिस समय वो लोग फिल्म बनाने आए थे उस समय 1 लाख रूपया हमें दिया गया था साथ हीं यह वादा किया गया था कि रॉयलिटी के तौर पर आपको 2 प्रतिशत दिया जाएगा ! लेकिन उसके बाद आज तक उनलोगों ने कोई पैसा नहीं दिया है ! वो लोग मुंबई में और जाने कहाँ-कहाँ रहते हैं, हम गरीब लोग हैं उन्हें ढूँढने कहाँ-कहाँ जा पाएंगे ! अन्य लोगों के बारे में भी उन्होंने कहा कि कई लोग आकर मदद का वादा करते हैं , आश्वासन देते हैं लेकिन वह कभी पूरा नहीं होता है ! लोग बस वादे करके चले जाते हैं” !

Logically ने माँझी फिल्म के सदस्यों को ट्वीट कर याद दिलाए उनके वादे

@Nawazuddin_S @radhika_apte @SahiDeepa दशरथ मांझी पर आपलोगों ने एक फिल्म बनाई थी जो सुपरहिट हुई ! आज उनके परिवार की हालत बेहद दयनीय है ! उनके परिवार ने बताया कि आपके द्वारा फिल्म की रॉयलिटी की बात की गई थी जो आज तक उन्हें नहीं मिली,आप सब से आग्रह है कि कृप्या शीघ्र कुछ मदद करें ! pic.twitter.com/UYkAquPRVz

— Logically (@logicaallyworld) July 21, 2020

दशरथ माँझी (Dashrath Manjhi) के परिवार के बारे में पता चलते हीं Logically ने उस फिल्म के अभिनेता , निर्माता , निर्देशक और अभिनेत्री को तुरंत ट्वीट कर उन्हें उनके वादे दिलाए और यथाशीघ्र मदद पहुँचाने का आग्रह किया !

Logically ने मुहिम चलाकर लोगों से की थी मदद की गुजारिश !

#Donate #ShareThis
इनके परिवार का जायज़ा लेने के बाद टीम Logically मदद करने का प्रयास कर रही है , जिसमें हमारे पाठकों…

Posted by Logically on Thursday, 23 July 2020

कई लोगों ने की बढ-चढ कर मदद

द्वारा शुरू किए गए मुहिम में कई लोगों ने मदद की और अपनी सहायता राशि भेजी ! जिसके लिए Logically उन्हें बेहद आभार व्यक्त करता है !

Dashrath manjhi donation
इनलोगों ने मदद किया

Logically ने पहुँचाई मदद

6 अगस्त को Logically की टीम ने दशरथ माँझी (Dashrath Manjhi) के गाँव जाकर उनके परिवार वालों से मुलाकात की और खुद और लोगों की मदद से इकट्ठा की गई सहायता राशि को परिवार वालों तक पहुँचाया !

Logically के मुहिम में युवाओं ने दिया साथ, दशरथ मांझी के परिवार को पहुंचाई गई मदद
Logically की टीम ने सहायता राशि को परिवार वालों तक पहुँचाया !

Logically सरकार , संस्थाओं और अन्य लोगों से भी दशरथ माँझी (Dashrath Manjhi) के परिवार को मदद करने की अपील करता है !