Sunday, December 10, 2023

इस बेटी ने कराई अपनी विधवा मां की दूसरी शादी, भावुक कर देगी इस मां-बेटी की कहानी

हमारे देश में तलाक होने या पत्नी की मृत्यू हो जाने के बाद पुरुषों की दूसरी शादी होना आम बात है लेकिन वहीं यदि बात महिलाओं की दूसरी शादी की आती है तो उसे एक अलग नजरिए से देखा जाता है। यूं कहें तो महिलाओं की दूसरी शादी को लेकर समाज में एक अलग ही धारणा बनी हुई है। लेकिन इसके विपरीत हमारे समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो रुढिवादी सोच को बदलना चाहते हैं और बदलाव भी हो रहा है।

ऐसी ही प्रोगेसिव सोच रखने वाली एक बेटी ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो सभी का दिल जीत रहा है। दरअसल, आमतौर माता-पिता अपने बच्चों की शादी-व्याह का सपना देखते हैं लेकिन यह कहानी एक ऐसी बेटी की है जिसने अपनी मां के सूनी जिंदगी में दूसरी शादी कराकर फिर से रौनक ला दिया है।

महज 2 वर्ष की उम्र में हो गई थी पिता की मौत

Humans of Bombay ने मेघालय की राजधानी शिलोंग की रहनेवाली देब आरती रिया चक्रवर्ती (Deb Arti Ria Chakravorty) और उनकी मां मौसमी चक्रवर्ती (Moushumi Chakraborty) की भावुक कर देने वाली कहानी शेयर किया है। दरअसल, रिया अभी महज 2 वर्ष की थीं तभी उनके पिता इस दुनिया से अलविदा कह गए। उस समय उनकी मां मौसमी की उम्र 25 वर्ष थी। पति के गुजर जाने के बाद वह अपनी बेटी रिया को लेकर मायके चली गईं और वहीं रहने लगी।

रिया का लालन-पालन भी नानी के घर ही हुआ। रिया कहती हैं, सभी ने उनसे दूसरी शादी करने के लिए कहा लेकिन उनकी मां ने किसी की बात नहीं मानी। वह एक ही बात कहती थीं कि उन्हें पति मिल जाएगा लेकिन उनकी बेटी को एक पिता नहीं मिल पाएगा। इसी सोच के साथ मौसमी ने अपनी जिंदगी में एक खालीपन के साथ अकेले ही रिया की परवरिश की।

मां के संघर्षों को देख रिया ने उन्हें खुश रखने का फैसला

रिया चक्रवर्ती बताती हैं कि, उनकी मां ने उनकी परवरिश में कभी कोई कमी नहीं आने दी है। मौसमी शिक्षक की नौकरी करके जो कुछ बन पड़ा उन्होंने बेटी को सबकुछ दिया। एक सिंगल मदर के लिए बच्चे पालना बेहद संघर्ष का काम होता है लेकिन मां तो मां होती है। वह अकेले भी बच्चे की परवरिश करती हैं। रिया जब बड़ी हुईं तो मां के संघर्षों को देखकर उन्होंने फैसला किया कि वह अपनी को हर वो खुशी देंगी जो उनसे हो पाएगा।

वह कहती हैं कि, पिछ्ले वर्ष ही एक दिन उन्हें उनकी चाची ने फोन करके बताया कि, एक लड़का है जो उनकी मां को बहुत पसंद करता है। चाची की इस बात को सुनकर रिया बेहद खुश हो गई। इस बात को जानकर उन्हें अनुभूति हुई कि उनकी मां को प्यारा साथी और उन्हें पिता मिल गया। वह बेहद प्रसन्न थी और उन्होंने मां की दूसरी शादी कराने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें:- दहेज के लिए घर से निकाली गई, गांव आकर अभाव में खूब मेहनत से पढ़ाई कर पास किया UPSC, बनीं IRS अधिकारी

लिया मां की दूसरी शादी कराने का फैसला

वह आगे कहती हैं कि, मां से मिलने के बाद मां ने बताया कि वह एक म्युजिक ऐप से जुड़ी हैं जहां उनकी मुलाकात स्वपन नाम व्यक्ति से हुई। मौसमी को स्वपन के गाने बहुत पसंद आते थे और इस तरह वे दोनों दोस्त बन गए। रिया इस बात को अच्छे से समझ गईं थी कि, उनकी मां स्वपन को पसंद करती हैं लेकिन इस बात को वह कह नहीं पा रही हैं। उसके बाद रिया ने मां मौसमी को बहुत ही प्यार से समझाया-बुझाया कि अभी जीने के जिंदगी बहुत है और उसे जीने का मौका देना चाहिए।

काफी समझाने के बाद साल 2021 के अक्टूबर महीने में मौसमी ने कह दिया कि वह स्वपन को लाइक करती हैं। मां के मुँह से इस बात को सुनकर रिया की खुशी का ठिकाना नहीं था साथ ही उन्हें थोड़ी घबराहट भी महसूस हुई। ऐसे में उन्होंने स्वपन से बातचीत करने का फैसला किया और बातचीत के बाद उनकी सभी घबराहट दूर हो गई। बातचीत के दौरान स्वपन ने उनकी मां को हमेशा खुश रखने की बात कही जिसे सुनकर रिया को प्रसन्नता के साथ एक अलग ही सुकून का एहसास हुआ।

अब स्वपन के परिवार और मौसमी के परिवार मिलकर शादी करने का फैसला किया जिसके बाद दोनों की शादी की तैयारियां होनी शुरु हो गई। मौसमी बहुत ही साधारण तरीके से शादी करना चाहती थीं, लेकिन उनकी बेटी रिया अपनी मां की शादी बहुत ही धूमधाम से कराना चाहती थी और इसी सोच के साथ वह शादी के शॉपिंग के लिए गुवाहाटी चली गईं। रिया कहती हैं कि शादी के दिन उनकी मां मौसमी काफी घबराई हुईं थीं, उन्हें शादी के लाल जोड़े को पहनने में शर्मिदा महसूस हो रही थी।

यह भी पढ़ें:- 8वीं पास महिला जिसने अपने हुनर के दम पर हार्वर्ड विश्वविद्यालय तक का सफर तय किया, पढ़िए पूरी कहानी

रिया बताती हैं कि, “अपनी मां को लाल जोड़े में देखकर उनकी नजर मां पर जाकर टिक गई थी। मां की खुशियों की किसी की भी बुरी नजर न लगे इसलिए उन्होंने मां के कान के पीछे काला टीका लगा दिया फिर गले लगकर दोनों रोने लगे। उसके बाद शादी की सभी रस्में अच्छे से संपन्न हुई। शादी संपन्न होने के बाद स्वपन उनसे मिलने आए और उन्होंने कहा कि वह हमेशा ही अपनी मां मौसमी की प्राथमिकता रहेन्गी। स्वपन की इस बात को सुनकर वह उनके लगे लग गई।”

सच्चे साथ के मिलने से बेहद खुश हैं मौसमी

शादी के बाद रिया जब अपनी मां से बात करती हैं तो उन्हें मां की आवाज में एक अलग ही खुशी देखने को मिलती है। सच्चे साथी मिलने के वजह से अब मौसमी बेहद खुश हैं और रिया भी पिता के मिलने से प्रसन्न हैं। रिया कहती हैं कि आखिरकार वह परिवार उन्हें मिल ही गया जिसके लिए वह हमेशा तरसती थीं। हालांकि, रिया ने अपनी मां की दूसरी शादी कराकर समाज को एक नई दिशा दी है।

The Logically रिया चक्रवर्ती के इस सोच को सलाम करता है साथ ही उन्हें पिता मिलने की बधाई देता है।