Home Uncategorized

इन तरीकों से सजाएंगे घर तब लक्ष्मी आएंगी आपके द्वार, जानें दीपावली पर घर सजाने के तरीके

दिवाली (Diwali) को हिन्दू धर्म का एक प्रसिद्ध त्यौहार माना जाता है, जिसे अंधकार पर प्रकाश की जीत मानी जाती है। दिवाली रोशनी का त्योहार है इसलिए इसके आने के कुछ समय पहले से ही लोग घर की साफ-सफाई में जुट जाते हैं और अपने घर को एक नया लुक देने की तैयारी करने लगते हैं। आज हम आपको अपने घर को एक नया लुक देने का कुछ खास टिप्स देंगे जिससे आप अपने घर को खूबसूरत बना सकते हैं। – decorating ideas for diwali

Decorate your home for festival Diwali

इस दिवाली घर को दीजिए एक नया लुक

लाइट्स या दियों से तो आप हर साल अपने घर को सजाते होंगे, लेकिन इस बार आप कुछ नया ट्राई कर सकते हैं। मार्केट में कई तरह के चीजे उपलब्ध हैं, लेकिन कोरोना काल में बाहर जाना सुरक्षित नहीं है। ऐसे में आप पिछले साल की बची हुई चीजों का इस्तेमाल कर अपने घर को एक नया लुक दे सकते हैं।

सजावट के लिए पहली पसंद है टी लाइट्स

घर सजाने के लिए लोगों की पहली पसंद टी लाइट्स है। इसका इस्तेमाल सजावट के लिए हर घर में होता है। टी लाइट्स के हल्की लाइट से घर काफी खूबसूरत नजर आता है। कांच के कंटेनर में टी लाइट्स को रख लें और उसे ड्राइंग रूम और डाइनिंग रूम में रखे, जिससे इसकी रौशनी हर जगह पहुंच सकें। इसे लटकाते हुए इस बात का ध्यान रखें कि यह किसी से टकराये नहीं।

फूलों से बना सकते हैं रंगोली

अगर घर पर कलर ना हो तो फूलों की पंखुड़ियों से भी रंगोली बनाया जा सकता है क्योंकि कलर की तरह इसमें भी आपको कई वेराइटी मिल जाएगी। इस तरह आप रंगोली को भी ईको फ्रेंडली बना सकते हैं। इसके अलावा घर के सजावट के लिए ताजे फूलों का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इससे घर का वतावरण भी अच्छा बना रहेगा। – decorating ideas for diwali

फूल से भी सजा सकते है घर

अगर आपके पास अधिक फूल नहीं है तो पूरे घर के बजाय केवल घर के दरवाजों और खिड़कियों पर फूलों को इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप आर्टिफिशियल फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भी देखने में काफी खूबसूरत लगता है।

यह भी पढ़ें :- मुगलई से लेकर गुलाबी चाय तक का स्वाद, क्या आपको पता है भारत मे बनने वाले इन खास चाय के बारे में: चाय के अनेकों रूप को जानिए

पेपर लालटेन देगी घर को नया लुक

पेपर लालटेन किसी भी बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं। यह दिखने में खूबसूरत होने के साथ-साथ पूरे घर में रौशनी बिखेरती है। दीवाली के मौके पर पेपर लालटेन से अपने घर को डेकोरेट करना एक अच्छा विकल्प है। अक्सर हम अपने घर को सजाने के लिए इलेक्ट्रोनिक्स लाइट्स का इस्तेमाल करते है, लेकिन घर के अंदर जितना हो सकें नैचुरल चीजों का ही इस्तमाल करना चाहिए।

इलेक्ट्रोनिक्स लाइट्स के बजाए करे कैंडिल्स से सजावट

इलेक्ट्रोनिक्स लाइट्स के अलावा आप घर को अंदर से सजाने के लिए कैंडल का इस्तेमाल कर सकते हैं। मार्केट में कई तरह की कैंडल उपलब्ध है तथा पुरानी कैंडिल्स का भी इस्तमाल कर सकते हैं। इससे घर की खूबसूरती में चार चांद लग जाएगी। अब लोगों की पहली पसंद हैंडमेड चीज बन चुकी है और घर सजाने के लिए लोग उसका इस्तमाल कर रहे है। decorating ideas for diwali

तोरण से दे सकते है घर को ट्रैडिशनल लुक

अगर आप चाहे तो हाथों से तोरण बना सकती हैं। यह देखने में बेहद ट्रैडिशनल लगता है और इससे घर को एक नया लुक भी मिल जाता है। यूट्यूब पर ऐसे कई वीडियो मौजूद है जिसकी मदद से आप घर बैठे तोरण बना सकती हैं और अपने घर को एक नया लुक दे सकती है। – decorating ideas for diwali

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version