Home Community

जानिए दुनिया के 15 अनोखे Covid-19 वैक्सीन सेंटर्स के बारे में, कोई खुले सिनेमाघरों में तो कुछ धान के खेतों में: देखिए तस्वीरें

पूरी दुनिया कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीनेशन की ओर तेजी से बढ़ रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 178 देशों में अब तक वैक्सीन की 2.3 बिलियन से अधिक खुराक दी जा चुकी है। भारत में भी वैक्सीन का उत्पादन भी तेज़ी से हो रहा है। अब तक 24 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका भी लग चुका है। इस वक़्त भी दुनियाभर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। – Different types of Covid-19 vaccine centres in world

हर कोई आसानी से वैक्सीन लगवा सकें इसके लिए शहरों में वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई जा रही है। आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे वैक्सीन सेंटर्स के बारे में बताएंगे जो सबसे अलग हैं।- Different types of Covid-19 vaccine centres in world

कश्मीर (Kashmir) में लोगों को ‘धान के खेतों’ में लगाई जा रही है वैक्सीन।

Different types of Covid-19 vaccine centres in world

थाईलैंड (Thailand) में ‘एयरपोर्ट’ पर लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाई जा रही है।

ब्राज़ील (Brazil) में ‘बोटंस’ पर भी लगाई जा रही है वैक्सीन।

क्रीमिया (Crimea) में Covid-19 का टीका ‘बस’ में लगाया जा रहा है।

कोलकाता (Kolkata) में लोगों को वैक्सीन ‘बस’ में लगाई जा रही है।

फ़िलीपींस (Philippines) में ‘सिनेमाघर’ को ही वैक्सीन सेंटर बना दिया गया है।

कज़ाकिस्तान (Kazakistan) में ‘शॉपिंग मॉल्स’ में लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

इंग्लैंड (England) में ‘चर्च’ में टीकाकरण अभियान जारी है।

मोंटेनेग्रो (Montenegro) में लोगों को घर-घर जाकर टीके लगाए जा रहे हैं।

स्पेन (Spain) में ‘स्टेडियम’ को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।

अमेरिका (America) में ‘म्यूज़ियम्स’ को वैक्सीन सेंटर में बदल दिया गया है।

मेक्सिको (Mexico) में ‘फ़ैक्ट्रियों’ में लगाए जा रहे हैं टीके। – Different types of Covid-19 vaccine centres in world

ब्राज़ील (Brazil) में ‘टूरिस्ट स्पॉट्स’ पर लगाए जा रहे हैं टीके।

सर्बिया (Serbia) में वैक्सीन लगवाने वालों को मुफ़्त में खाना खिलाया जा रहा है।

इज़रायल (Israel) में वैक्सीन लगवाने वालों को फ़्री ड्रिंक्स दी जा रही हैं।

  • Different types of Covid-19 vaccine centres in world

अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version