Wednesday, December 13, 2023

कभी गठिया से थी बुरी तरह पीङित, आज बन चुकी हैं साउंड हीलिंग एक्सपर्ट, फिल्मी हस्तियों का कर चुकी हैं इलाज

हम सभी के जिंदगी में परिवर्तन निश्चित है। कुछ परिवर्तन सुखदायी होते हैं तो कुछ दुखदायी। जैसे-जैसे उम्र ढ़लती है शरीर में परिवर्तन होता है और अनेकों प्रकार की परेशानियां और बिमारियां बढ़ जाती हैं। उन्हीं परेशानियों में से एक है गठिया (जोड़ों में दर्द) का होना। ये परेशानी कुछ लोगों को अपाहिज तक बना देती है क्योंकि वह दर्द के कारण कहीं आ जा नहीं सकते या फिर उन्हें काम करने में काफी दिक्कत भी होती है।

आज हम आपको एक ऐसी महिला से रूबरू कराएंगे जिन्हें कभी गठिया ने इतना जकड़ लिया था कि वह कभी डिप्रेशन में चली गईं और काफी परेशानियों का सामना किया। लेकिन इन सारी परेशानियों से लड़ते-लड़ते उन्होंने कुछ ऐसा कार्य किया जिससे आज वह सैकड़ो लोगों का इलाज कर रही हैं।

वह महिला हैं डॉ. आरती सिन्हा (Dr. Arti Sinha) जो साउंड हीलिंग थैरेपिस्ट तथा लाइफ कोच हैं। वह मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की निवासी हैं। जानकारी के अनुसार इस गठिया रोग के लिए मेडिकल साइंस में कोई दवा नहीं है। लोग इससे थोड़ी राहत हेतु पेन किलर लेते हैं। एक दौर ऐसा था जब आरती 28 वर्ष की थी तभी उन्हें गठिया ने ग्रसित कर लिया था। जिसके इलाज के लिए उन्होंने आयुर्वेदिक दवाओं, होम्योपैथी दवाओं यहां तक कि ज्योतिष शास्त्र के चक्कर भी लगाए ताकि वह इससे छुटकारा पा सकें, परन्तु हर कोशिश नाकाम रही। -Wizard of sound healing clinic

वैदिक मंत्र से मिला मन को शांति

वह कहती हैं कि उस दौरान मैंने योगा तथा वैकल्पिक चिकित्सा के तरफ ध्यान दिया। तब उन्हें ये एहसास हुआ कि अगर मन, मस्तिष्क साथ हो तो हर कार्य सम्भव है क्योंकि इनका सम्बंध काफी हद तक गहरा है। वह चाहती थीं कि अपने दिमाग को शांत रखें परन्तु वह योगा में ध्यान नहीं लगा पा रही थी। उनके लिए मन को शांत रखना काफी कठिन कार्य लगा। अपने मन की शांति के लिए उन्होंने ओम मंत्र का उच्चारण कर जाप प्रारम्भ किया जिससे उन्हें शांति मिली। मन की शांति के साथ उन्हें दर्द से राहत मिली और वह साउंड के विषय में जानने लिए अधिक इच्छुक हो पाईं। इससे उनका आकर्षण वैदिक मंत्र की तरफ बढ़ा और वह इसे अपनाने लगीं। -Wizard of sound healing clinic

Dr. Aarti Sinha Vedic Mantras With Music Gives Healing Treatment To People
डॉ. आरती सिन्हा (मध्यप्रदेश)

सिंगिंग बॉल्स में होते हैं 7 धातुओं का उपयोग

वह हीलिंग से उस दौरान परिचित हुईं जब उन्हें एक सिंगिंग बॉल मिला जो ऋषिकेश से लाया गया था। ये बॉल जब प्ले किया जाता तो इससे ओम मंत्र की मधुर आवाज का उच्चारण होता जिससे शांति मिलती। जानकारी के अनुसार इन सिंगिंग बॉल्स के निर्माण में 7 धातुओं का इस्तेमाल होता है जिस कारण जब ये बजता है तो इससे शरीर के अंदर एक अलग ही आकर्षण शक्ति बढ़ती है और मन को सुकून मिलता है। इस बॉल्स का उपयोग योगा तथा डीप रिलैक्शन तथा अन्य बीमारियों से राहत पाने के लिए किया जाता है। –Wizard of sound healing clinic

साउंड हीलिंग चिकित्सा पद्धति लगभग 5000 वर्ष पुरानी है और इसमें ऐसे चमत्कारी गुण होते हैं जिससे हमें सुकून की अनुभूति होती है। कुछ सिंगिंग बॉल छोटे होते हैं तो कुछ इतने बड़े कि आप उसके साथ बाथ भी ले सकें। ये सिंगिग बॉल्स में गाइडेड वॉयस टिंग्शा बेल, ट्यूनिंग फॉर्क्स , गोंग तथा चाइम्स इत्यादि मंत्र होते हैं और इसके उच्चारण से शांति मिलती है। -Wizard of sound healing clinic

यह भी पढ़ें:-MNC की नौकरी छोड़ करने लगे किराने की दुकान पर काम, आज “The Kiryana Store” कम्पनी से करोड़ों की कमाई कर रहें हैं

हम सभी यह जानते हैं कि ध्वनि की गति से पानी में अधिक होती है और हमारे शरीर के अंदर लगभग 70% पानी पाया जाता है। जिस कारण अगर कोई बीमारी आपको ग्रसित कर चुका है तो इस दौरान आप साउंड हीलिंग की सहायता ले सकते हैं। यह साउंड आपके अंदर प्रवेश करेगा और पानी में मिलकर बहुत जल्द ही आपके शरीर में प्रवेश कर जाएगा जिससे आप को सुकून मिलेगा। ये सिंगिंग बॉल्स आपके शरीर में होने वाली बीमारियों को दूर रखते हैं और ये चक्र आधार पर कार्य करते हैं। -Wizard of sound healing clinic

बनाया हीलिंग साउंड को अपना करियर

डॉक्टर आरती यह बताती है कि मैं अपनी बीमारी को ठीक करते-करते साउंड हीलिंग थेरेपी से काफी जुड़ गई और यह मेरे कैरियर का हिस्सा बन गया। आज मैं साउंड हीलिंग थैरेपिस्ट के साथ-साथ लाइफ कोच भी बन गईं। मैं वही आरती हूं जिसे कभी गठिया रोग में इस तरह जकड़ रखा था कि डिप्रेशन की शिकार हो गई थी। परंतु आज मैं इस वैदिक मंत्र के उच्चारण के कारण अन्य लोगों को ठीक कर रही हूं और उन्हें भी शांति दिला रही हूं। -Wizard of sound healing clinic

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

आज डॉक्टर आरती इतनी सफल हो चुकी है कि उनके पास लोगों की भीड़ हमेशा लगी रहती है। उन्होंने एक साथ लगभग 1313 विद्यार्थियों को योगा कराया और रिकॉर्ड बनाया। इस रिकॉर्ड के कारण उन्होंने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (India Book of records) में दर्ज करा लिया और यह खिताब अपने नाम किया। आप चाहे तो उनके साउंड हीलिंग कोर्स का अध्ययन कर सकते हैं, जो सांची यूनिवर्सिटी में लांच किया गया है। वह कहती है कि साउंड हीलिंग की मदद से हम ब्लड प्रेशर पीसीओडी कैंसर डायबिटीज ट्रामा, तथा गठिया आदि रोगों को कम कर सकते हैं। अगर हम प्रतिदिन हीलिंग करें तो हमें कोई भी बीमारी हो नहीं सकती। Wizard of sound healing clinic

Dr. Aarti Sinha Vedic Mantras With Music Gives Healing Treatment To People
वैदिक मंत्रों और संगीत के जरिए करती हों उपचार

आज वह अपने ट्रस्ट के जरिए हजारों लोगों से जुड़ चुकी है। उनका एक प्रोग्राम है जिसका नाम है हेल्दी माइंड रुटिंग है। इन सारे कार्यों की अतिरिक्त वह आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ मिलकर कार्य करती है ताकि वह उन्हें सिखा सके कि किस तरह आप योगा से खुद को स्वस्थ रख सकते हैं। वह जेल में भी योगा करा चुकी हैं और कैंसर के रोगियों के लिए वह फ्री कैम्पस का आयोजन भी करती हैं। Wizard of sound healing clinic

यह भी पढ़ें:-घरेलू सजावटी समानों को बेचकर यह युवा कर रहे हैं करोड़ों की कमाई, 20 लोगों को रोजगार भी दिए

विजार्ड ऑफ साउंड के नाम से है क्लिनिक

आरती का खुद एक क्लिनिक है जिसका नाम विजार्ड ऑफ साउंड (Wizard of sound) है। आरती द्वारा किए गए कार्यो से लोग उनकी काफी सराहना करते हैं। इतना ही नहीं उन्हें अपने कार्य के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तारीफ मिली है। वह अपने क्लिनिक में सिर्फ देशी नहीं बल्कि विदेशी मरीजों का इलाज भी करती हैं। उन्होंने बड़ी-बड़ी हस्तियों को मन की शांति के लिए ट्रीटमेंट किया है। उन हस्तियों में सुष्मिता मुखर्जी, गुलजार तथा पीयूष मिश्रा का नाम शामिल है। -Wizard of sound healing clinic

अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर उसे अपने करियर से जोड़ने और अन्य लोगों को साउंड हीलिंग के विषय में समझाकर उन्हें सुकून दिलाने का ये कार्य बेहद सराहनीय है। The Logically को आरती के इस कार्य की प्रशंसा करता है।