Home Farming

सोशल मीडिया से जानकारी लेकर शुरू की ड्रैगन फ्रूट की खेती, इस सीजन में हुई 8 लाख की आमदनी

ड्रैगन फ्रूट की डिमांड अधिक बढ़ने का कारण है कि ये एक औषधीय पौधा है, जो शरीर में इम्यूनिटी को बनाए रखने में मदद करता है। अगर कोई किसान इसकी खेती करता है, तो वह महीने में लाखों रुपए कमा सकता है।

शुरू हुई ड्रैगन फ्रूट की खेती

रमेश मकवाना (Ramesh Makwana) गुजरात (Gujrat) से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपनी ट्रेडिशनल खेती को छोड़कर ड्रैगन फ्रूट की खेती प्रारंभ की है। उन्होंने लगभग 3 एकड़ जमीन में अपनी इस खेती से वे हर माह 4 लाख रुपए की आमदनी प्राप्त कर रहे हैं।

dragon fruit farming methods by Ramesh Makwana

सोशल मीडिया से ली जानकारी तब की खेती प्रारंभ

रमेश मकवाना (Ramesh Makwana) किसान परिवार में जन्म हुआ है। वे ट्रेडिशनल खेती कर अपनी आजीविका चला रहे थे, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी नहीं हो पा रही थी।

दो वर्ष पूर्व मिली थी जानकारी

2 वर्ष पूर्व उन्होंने सोशल मीडिया पर ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में पढ़ी और उसके बारे में जानकारी इकट्ठा करने लगें। आगे उन्हें यह बात पता चली कि जामनगर में ड्रैगन फ्रूट की खेती होती है तो वहां जाकर पौधें लाए और अपने खेतों में लगाया।

खरीद लाएं 700 पौधें

वहां जाकर वे ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में सारी जानकारी एकत्रित किए और 700 पौधे खरीद लाए। उनके पास 6 एकड़ भूमि थी जिसमें से उन्होंने 2.5 एकड़ जमीन पर ड्रैगन फ्रूट के पौधों को लगाया।

लेकिन मिली सफलता

उन्हें इस बात का भय था कि कहीं उन्हें इस खेती से हानि ना हो लेकिन पहली ही बार में उन्हें अच्छी सफलता हाथ लगी और उनका मनोबल बढ़ा।

ड्रैगन फ्रूट की कीमत

उनके ड्रैगन फ्रूट की कीमत लगभग 150 से 250 तक है। वे अपने फलों को गुजरात के बाहर भी बेचते हैं। वे अपने फलों की बिक्री के लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :- कोरोना काल में छूटी नौकरी तो अपने देश लौटकर शुरू की मशरूम की खेती, अब कमा रहे लाखों रुपए

हुई अच्छी कमाई

उन्हें इस सीजन में लगभग 8 लाख रुपए की आमदनी हुई है, जिससे वे बहुत खुश हैं।

खेतों में तीन तरह के ड्रैगन फ्रूट उगाते हैं

वर्तमान में रमेश ड्रैगन फ्रूट की तीन वराइटी को अपने खेतों में उगा रहे हैं, जिसमें गुलाबी लाल और सफेद पौधे शामिल है। इनकी खूबसूरती लोगों अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है। उन्होंने बताया कि पौधे लगाने के लगभग दो-तीन साल के उपरांत जब प्लांट अच्छी तरह तैयार हो जाते हैं, तो हमें इसे अच्छी खासी लाभ मिलने लगती है।

दिया किसानों को रोजगार

रमेश ने अपने एरिया के किसानों को इस खेती से जोड़कर रोजगार से जोड़ दिया है। इसके पौधों को लगाने के लिए हमें सीमेंट के खम्भों की जरूरत है एक खम्भे में 3 पौधों को लगया जा सकता है।

तापमान की आवश्यकता

बात अगर तापमान की हो तो इसके लिए 10 डिग्री से लेकर 40 डिग्री तापमान की आवश्यकता होती है। वही इसके पौधे को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती।

रखें इन बातों का ख्याल

शुरुआती दौर में अगर आप ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं तो इसमें आपको मोटी रकम की आवश्यकता होती है। पौधे खरीदने के साथ-साथ इसकी रख-रखाव देखभाल में पैसे लगते हैं।

कम पौधों से हो शुरुआत

अगर आपके पास अधिक पैसे ना हो तो कम पौधों को लगाकर खेती की शुरूआत करें। हालांकि अगर एक बार प्लांटिंग हो गया तो यह लगभग 25 वर्षों तक हमें फल प्रदान करेगा, जिससे हमें अधिक मात्रा में लाभ मिलता ही रहेगा। – dragon fruit farming

इन उत्पादों का हो रहा निर्माण

ड्रैगन फ्रूट से आइसक्रीम सूप और अन्य उत्पादों का निर्माण हो रहा है तो किसी भी मायने में इसकी खेती से किसानों को हानि नहीं होने वाला है। – dragon fruit farming methods

अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Exit mobile version