मेक इन इंडिया अभियान के तहत भारत ने एक और कामयाबी हासिल किया है ! भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने पी-7 हैवी ड्रॉप सिस्टम तैयार किया है जिसके माध्यम से 7 टन वजन तक के सैन्य सामानों को आईएल-76 विमान से नीचे गिराया जा सकेगा ! DRDO द्वारा बताया गया है कि यह पूर्ण रूप से भारत निर्मित है ! यह भारत के लिए गर्व का क्षण है !
ANI ने ट्वीट करके दी जानकारी
DRDO has developed P7 Heavy Drop System which is capable of para dropping military stores up to 7-ton weight class from IL 76 aircraft. This system is fully indigenous & being manufactured by L&T who makes the platform system, parachutes manufactured by Ordnance Factory: DRDO pic.twitter.com/BMYGXdI4ck
— ANI (@ANI) July 15, 2020
प्रमुख समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीट करके DRDO के इस सफल कार्य के बारे में जानकारी दी है ! एएनआई ने ट्वीट किया “डीआरडीओ ने पी-7 हैवी ड्रॉप सिस्टम विकसित कर लिया है जो 7 टन वजन तक के सैन्य उपकरणों को आईएल-76 विमान से नीचे गिरा सकता है ! यह सिस्टम पूरी तरह से स्वदेशी है और इसका निर्माण एल एंड टी कम्पनी द्वारा किया गया है जो ऑर्डिनेंश फैक्ट्री में प्लैटफार्म सिस्टम और पैराशूट बनाती है ! ”
DRDO द्वारा इस सिस्टम को बनाने से मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान को और गति मिलेगी ! ऐसी उम्मीद है भारतीय वैज्ञानिक आगे भी ऐसी तकनीकों पर कार्य करते हुए नए-नए और महत्वपूर्ण सिस्टम विकसित करते रहेंगे !