Wednesday, December 13, 2023

मेघालय में शुरु हुआ शानदार पहल, दुर्गम क्षेत्रों में ड्रोन से सप्लाई होगी दवाइयां

हम सभी अपने भारत देश की लाचार स्वास्थ्य व्यवस्था से भली-भांति अवगत हैं। इसके बारें में अधिक जानने को तब मिला जब कोरोना महामारी के दौरान वक्त पर सही दवाइयों के न मिलने की वजह से कई लोगों की जाने चली गई। हालांकि, ऐसा सिर्फ महामारी के दौरान ही नहीं बल्कि भारत में स्थित उन जगहों पर भी सामान्य जिंदगी में होती है जहां जाने का रास्ता बहुत दुर्गम है।

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमारे देश के उत्तरपूर्व में स्थित मेघालय (Meghalaya) में ड्रोन से दवाइयों की डिलीवरी शुरु की गई है। वैसे तो साल 2021 में देश में पहली बार मेघालय राज्य ने पश्चिमी खासी हिल्स जिले में दवाइयों की डिलीवरी के लिए ड्रोन का प्रयोग किया गया था। लेकिन अब राज्य में भी दवाइयों की डिलीवरी करने के लिए ड्रोन स्टेशन (Drone Station) की स्थापना की गई है।

मेघालय ने शुरु किया ड्रोन से दवाइयों की डिलीवरी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते सोमवार की पश्चिमी गारो हिल्स (West Garo Hills) के पेडालडोबा में ड्रोन से दवाइयों का सप्लाई किया गया। इस ड्रोन की सहायता से जेंगजल जो 68 किमी की दूरी पर स्थित है, से पेडालडोबा के प्राइमरी हेल्थ सेंटर तक दवाइयां पहुंचाई गई। इस सुविधा से वहां के स्थानीय निवासी बेहद खुश हैं और इस ड्रोन सुविधा का बहुत ही खुशी से स्वागत भी किया।

मेघालय के मुख्यमंत्री ने किया ड्रोन स्टेशन का उद्घाटन

मेघालय के मुख्यमंत्री जेम्स के सान्गमा (James K Sangma) ने बीते सोमवार को जेंगजल सब डिविजनल हॉस्पिटल (Jengjal Sub-Divisional Hospital) में ड्रोन स्टेशन का उद्घाटन किया और इस खुशखबरी को उन्होंने ट्वीट के माध्यम से जगजाहिर कर दिया। इस ड्रोन स्टेशन की शुरूआत हो जाने की वजह से अब वहां के 50 किमी के क्षेत्र में स्थित सभी गांवों में सुगमता से दवाइयां उप्लब्ध हो सकेंगी।

यह भी पढ़ें:- भारत का अनोखा मंदिर जहां बिल्लियों की होती है पूजा-अर्चना, लोग बिल्ली को मानते हैं देवी का अवतार

अब दवाइयों के लिए लोगों को नहीं करनी पड़ेगी लम्बी दूरी तय

मेघालय में स्थित पश्चिमी गारो हिल्स (West Garo Hills) जिले में बसे गांवों तक पहुंचने का रास्ता बहुत दुर्गम है। अक्सर प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ और भूस्खलन के वजह से वहां की सड़कों पर प्रभाव पड़ता है। इस वजह से स्थानीय लोगों तक दवाइयां और जरुरी सामान पहुंचाना बेहद कठिन काम हो जाता है। इसके अलावा लोगों को जरुरी सामानों और दवाओं के लिए 100-100 किमी की लम्बी यात्रा करनी पड़ती थी। लेकिन अब ड्रोन सर्विस शुरु हो जाने से लोगों को काफी सहुलियत होगी।

वर्ल्ड बैंक ने दिया है फंड

मेघालय (Meghalaya) में ड्रोन सर्विस (Drone Service) की शुरूआत मेघालय हेल्थ सिस्टम स्ट्रेनथींग परियोजना और TecheEagle नामक स्टार्टअप की संयुक्त पहल के द्वारा की गई है और इसमें वर्ल्ड बैंक मे फंड दिया है। ड्रोन के जरिए दवाईयों का सप्लाई करके मेघालय राज्य ने भारत के समस्त राज्यों और केंद्रशाषित प्रदेशों के लिए मिसाल पेश की है।

वाकई ड्रोन सर्विस के शुरु हो जाने से मेघालय के गारो हिल्स स्थित क्षेत्रों में अब लोगों को आसानी से दवाइयां उप्लब्ध हो सकेंगी। इससे लोगों की मौत दवाइयों की कमी से नहीं होगी और समय पर उचित दवाइयां मिल सकेंगी।