आए दिन बेटियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी और बलात्कार जैसी शर्मनाक घटनाएं सामने आती हीं रहती हैं। आरोपी उन वारदातों को अंजाम देकर गायब हो जाता है और महिलाओं को अपनी जान भी गवानी पड़ जाती है। कहीं-ना-कहीं उसमें दोष हमारे पुलिस प्रशासन का भी है। अगर वह हर मोड़ पर चौकन्ना रहे तो ना हीं बेटियों की जान जाएगी, ना ही कोई आरोपी वारदात को अंजाम देकर खुलेआम घूमता रहेगा। इसी बीच आज आपको एक घटना के बारे में बताएंगे जिसमें एक लेडी DSP ने देश की एक बेटी को उसके आबरू लुटने से बचा लिया।
हरियाणा की DSP ने बचाई देश की बेटी की आबरू
हरियाणा (Hariyana) के हिसार (Hisar) की DSP भारती डबास (Bharti Dabas) ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे यह स्पष्ट है कि अगर हमें बेटियों को सुरक्षित रखना है तो खुद को चौकन्ना रहना पड़ेगा।
दरअसल एक घटना में आरोप कुछ इस तरह है कि ऑटो चालक और उसके चचेरे भाई ने यह प्लान बनाया था कि वह छात्रा को किडनैप कर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम देंगे। लेकिन उसी बीच लेडी सिंघम की तरह पहुंची DSP ने उनके सारे प्लानिंग पर पानी फेर दिया और उनलोगों को उनकी गलती का मजा चखाया।
आईए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला??
मिलगेट के कैंची चौक पर रोजाना की तरह एक छात्रा ऑटो में बैठी ताकि वह अपने पढ़ाई के लिए कॉलेज जा सके। उस ऑटो में पहले से ऑटो चालक के अलावा एक लड़का बैठा था दरअसल जो लड़का उसमें बैठा था वह ऑटो चालक का भाई हीं था। जब छात्रा उस ऑटो में बैठी तब उसका मुंह दबाया गया ताकि उसकी आवाज कोई और ना सुन सके और उसके बाद वह लङका जबरदस्ती करने लगा। उसी दौरान ऑटो चालक ने अपने ऑटो का रुख सिरसा रोड की तरफ मोड़ दिया। ऑटो पूरी तरह पर्दे से ढ़का हुआ था ताकि कुछ बाहर ना दिखे।आरोपियों की पहचान में यह जानकारी मिली की एक का नाम विनोद और दूसरा का नवीन है। वे दोनों शिवनगर के निवासी हैं।
यह भी पढ़ें :- 5 पुलिस कांस्टेबल और 8 नेशनल प्लेयर, एक ही घर की 13 लड़कियों ने पूरे गांव का नाम रौशन किया
DSP भारती जी की नजर ऑटो पर पड़ी
भारती जी ने यह जानकारी दिया कि जब मैं गश्त कर रही थी उसी दौरान मुझे एक ऑटो दिखा जो पूरी तरह ढ़का हुआ था। जिसके बाद हमने कोशिश किया कि उस ऑटो को रोक पाएं। लेकिन जब सायरॉन ऑन हुआ तो उस ऑटो की रफ़्तार और अधिक हो गई। ऐसे में हम पूरी तरह समझ गए कि कुछ तो गलत है। हमने उस ऑटो का पीछा किया और बहुत जल्द उसे पकड़ लिया। जब उस ऑटो को किनारे लगवाया गया और उसमें जो दिखा वह बेहद हीं शर्मनाक था। एक लड़की बेसुधावस्था मे उस ऑटो में दिखी, उसने जब देखा कि ऑटो रुक गया है तो वह जोर से चिल्लाने लगी जिसके बाद ऑटो चालक और उसके भाई को पकड़ लिया गया।
हुआ मामला दर्ज
आगे भारती जी ने उस छात्रा को उनके परिवार को सौंपा और उन्हें अस्वाशन दिया कि उनकी बेटी ठीक है उन्हें कुछ नहीं हुआ, अब आरोपी पकड़ा गया है उसे सख्त सजा मिलेगी। पुलिस को इस ऑटो से चाकू बरामद हुआ जिससे यह सिद्ध हुआ कि उनलोगों की मंशा उस छात्रा के साथ रेप कर जान से मारना था। हालांकि अब उन आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज हो गया है।
काले परदे हटाओ अभियान
ऐसी घटनाओं को मद्दे नज़र रखते हुए “काले परदे हटाओ अभियान” जारी हुआ है जिसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी ऑटो में काला परदा नहीं रहना चाहिए। अगर आम जनता को ऐसा कोई भी ऑटो में दिखता है तो वह फौरन 100/01662-237150 पुलिस कंट्रोल रुम नम्बर कर कॉल कर बता सकते हैं ताकि जल्द से जल्द उस ऑटो चालक पर कड़ी-कारवाई हो सके।
जिस तरह DSP भारती जी ने देश की बेटी की सुरक्षा कर अपने फर्ज़ को अदा किया है वह सराहनीय है। The Logically भारती जी को सलाम करता है और जनता से अपील करता है कि बेटी, बेटी है चाहे वह अपनी हो या दूसरों की, उनका ध्यान रखें। अगर ऐसा कुछ दिखे जिससे आपको लगे कि वह गलत है तो जल्द हीं पुलिस को कॉन्टेक्ट करें ताकि बेटियों की रक्षा हो सके।