Wednesday, December 13, 2023

साईकिल से खाना डिलीवरी करने को मजबूर है यह शिक्षक, देश से विदेश तक लोगों ने की मदद, जुटाए लाखों रुपए

इस बढ़ती गर्मी में घर से बाहर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं हैं। यहीं वजह है कि लोग बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर तक नहीं निकलना चाहते। आधुनिकता के इस दौर में एक फोन से घर बैठे कई काम किया जा सकता है, घर बैठे आप खाना भी मंगावा सकते हैं। इससे मंगाने वाले तो गर्मी से बच जाते है, लेकिन खाना पहुंचाने वाले को गर्मी झेलनी पड़ती है। इस गर्मी में झुलस रहे एक ऐसे ही फूड डिलीवरी बॉय की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। – A delivery boy Durga Meena from Rajasthan give the delivery on time by a cycle.

साइकिल से समय पर किए कोल्डड्रिंक डिलीवर

यह वाक्य राजस्थान के भीलवाड़ा का हैं। इस गर्मी के बीच एक डिलीवरी बॉय ने समय रहते हुए कोल्डड्रिंक डिलीवर कर दी। इसमें हैरान करने वाली बात यह हैं कि यह डिलीवरी बॉय किसी बाइक पर नहीं, बल्कि साइकिल से कोल्ड ड्रिंक पहुंचाने आया था। ऑर्डर करने वाले शख्स ने इस गर्मी में इस डिलीवरी बॉय को साइकिल पर आते देखा तो उसका दिल पिघल गया और उन्होने ही आदित्य शर्मा (Aditya Sharma) नाम के ट्विटर यूजर ने डिलीवरी बॉय की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।

तापमान 42 डिग्री होने पर भी ऑर्डर समय पर मिला

तस्वीर शेयर करते हुए आदित्य लिखते हैं कि आज मेरा ऑर्डर टाइम पर डिलीवर हुआ। हैरानी की बात ये है कि डिलीवरी बॉय साइकिल पर आया था। शहर में तापमान 42 डिग्री है, लेकिन फिर भी ऑर्डर मुझे टाइम पर मिल गया। आदित्य के अनुसार, 31 वर्षीय दुर्गा मीणा (Durga Meena) नामक यह शख्स पिछले 4 महीनों से खाना डिलीवर करने का काम कर रहे हैं, जिसके जरिए वह महीने के 10 हजार रुपये तक कमा लेता है। दरअसल दुर्गा मीणा पेशे से एक टीचर हैं और वह पिछले 12 साल से बच्चों को पढ़ा रहे हैं, लेकिन कोविड के दौरान उनकी नौकरी चली गई थी।

यह भी पढ़ें:-ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का भारत दौरा, भव्य स्वागत और वार्ता से हुए गदगद, तारीफों के बांधे पुल

Zomato में नौकरी करने के साथ ही बच्चों को देते हैं ऑनलाइन क्लास

आदित्य बताते हैं कि दुर्गा बीकॉम की डिग्री ले चुके हैं और वह मास्टर्स की डिग्री भी लेना चाहते थे, लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छा ना होने के वजह से वह आगे पढ़ नही पाए। इसी वजह से वह इन दिनों Zomato में नौकरी कर रहे हैं। वह इंटरनेट के बारे में भी सबकुछ जानते हैं, उन्होंने एक लैपटॉप भी खरीदा है और वह बच्चों को ऑनलाइन क्लास भी देते है। आदित्य के अनुसार दुर्गा एक बाइक खरीदना चाहते हैं, जिसके लिए वह हर महीने कुछ पैसे भी बचा रहे हैं। – A delivery boy Durga Meena from Rajasthan give the delivery on time by a cycle.

Durga Meena Ordered Zomato By Bicycle

बाइक से डिलीवरी करना होगा आसान

दुर्गा कहते हैं कि पूरे दिन में 10-12 डिलीवरी हो जाती है, जिससे उनके पास सांस लेने तक की फुर्सत नहीं होती। ऐसे में अगर उनके पास बाइक हो तो उनके लिए डिलीवरी करना आसान होगा। दुर्गा की कहानी सुनने के बाद आदित्य ने उनके लिए क्राउडफंडिंग शुरू कर दी हैं। उन्होने दुर्गा शंकर मीणा की यूपीआई आइडी शेयर की, ताकि पैसा सीधा दुर्गा मीणा के अकाउंट में ट्रांसफर हो और इसके जरिए उनकी मदद भी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:-अगले 6 दिन तक आसमान में दिखेगा दिवाली सा नजारा, हर घंटे 10-15 उल्का पिंडों की होगी बारिश

तीन घंटों में ही हुआ डेढ़ लाख रुपये इकट्ठा

आपको बता दें कि लोगों दुर्गा की मदद करना भी शुरू कर चूके हैं। आदित्य ने कुल 75 हजार रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन मात्र तीन घंटों में ही दुर्गा के पास करीब डेढ़ लाख रुपये इकट्ठा हो गए। दुर्गा को ना केवल देश से बल्कि विदेशों से भी पूरी मदद मिली है। अब आदित्य जल्द ही उन्हें बाइक दिलवाने जाएंगे और बाइक खरीदते हुए वह वीडियो रिकॉर्ड करेंगे और लोगों के साथ शेयर भी करेंगे। – A delivery boy Durga Meena from Rajasthan give the delivery on time by a cycle.