Wednesday, December 13, 2023

जानिए पासपोर्ट बनाने के लिए कहाँ और कैसे अप्लाई करें, अब ऑफिस के चक्कर लगाने की कोई जरूरत नही

अक्सर हम लोगों ने अपने आसपास किसी बड़े बुजुर्गों को यह कहावत कहते सुना होगा कि ‘यह पापी पेट जो न करवाये’। यह कहावत ज्यादातर हमलोगों ने पैसे कमाने के लिए किए गए संघर्ष के संदर्भ में सुना होगा। पैसों के लिए मनुष्य क्या नहीं करता, कोई नौकरी करता है तो कोई बिजनेस करता है, कोई नाजायज रास्ते पर चलकर चोरी-छिनौती तथा मर्डर भी कर देता है। यह सारे काम लोग पैसे के लिए ही करते है। इस सबके बावजूद कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो नौकरी के लिए अपना देश छोड़कर दूसरे देश जाने के लिए भी मजबूर है। हमलोगों को इस बात की जानकारी ही होगी की विदेशों में जाने के लिए पासपोर्ट (Passport) की जरूरत होती है। अपने यहां पहले तो पासपोर्ट बनाना बहुत बड़ी बात होती थी, लेकिन अब सरकार ने विशेष सुविधा देते हुए पासपोर्ट बनाना बहुत ही आसान कर दिया है, पहले पासपोर्ट बनाने के लिए हमे पासपोर्ट सर्विस सेंटर के चक्कर काटने होते थे, लेकिन अब आप पासपोर्ट बनवाने के लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) के कॉमन सर्विस सेंटर के काउंटर पर जाकर आवेदन कर सकते है। ―Passport can be made by visiting the counter of the Common Service Center of the Post Office.

पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर के काउंटर पर जाकर आवेदन कर बनवा सकते है, पासपोर्ट

जी हां, पहले हमें पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर न जाने कितने बार काटने होते थे, लेकिन अब हम अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी जाके अपना पासपोर्ट बनवा सकते है। इसकी जानकारी इंडिया पोस्ट ने दी है।

Easy process to apply for passport

ऑनलाइन भी कर सकते है रजिस्ट्रेशन

आप अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन भी करा सकते हैं, पोस्ट ऑफिस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको फीस जमा करना होगा। जिसके बाद आपको एक तारीख मिलेगी। उसी तारीख पर अपने डॉक्युमेंट्स के साथ आप अपने नजदीगी पोस्ट में ऑफिस वैरिफिकेशन के लिए चले जाइए। ―Passport can be made by visiting the counter of the Common Service Center of the Post Office.

पूरा प्रॉसेस होने में लगेगा 15 दिन और किन-किन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

पासपोर्ट बनवाने के लिए फिक्स तारीख पर आपको अपने बर्थ सर्टिफिकेट, हाईस्कूल की मार्कशीट, वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और नोटरी से बनवाया एक हलफनामा लेकर नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा, जहा आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होगा। पूरे प्रोसेस में 15 दिन लग जायेगा फिर आपको आपका पासपोर्ट तैयार होकर मिल जाएगा।

आइए जानते हैं पासपोर्ट से जुड़ी सभी जानकारियां-

पासपोर्ट क्या है?

पासपोर्ट किसी राष्ट्रीय सरकार द्वारा जारी वह दस्तावेज होता है, जो अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए उस यात्री की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है। पहचान स्थापित करने के लिए नाम, जन्म तिथि, लिंग और जन्म स्थान के विवरण इसमे प्रस्तुत किये जाते हैं। आमतौर पर एक व्यक्ति की राष्ट्रीयता और नागरिकता समान होती हैं। ―Passport can be made by visiting the counter of the Common Service Center of the Post Office.

Easy process to apply for passport

पासपोर्ट बनाने का शुल्क

अपने यहाँ 36 पेजों के पासपोर्ट के लिए 1000 रुपये पासपोर्ट फीस और 60 पेजों के पासपोर्ट के लिए 1500 रुपए है। वहीं बच्चों के पासपोर्ट के लिए 600 रुपए तथा 36 पेज के डुप्लिकेट पासपोर्ट के लिए 2500 रुपए तथा 60 पेज के डुप्लिकेट पासपोर्ट के लिए 3000 रुपए फीस का निर्धारण किया गया है।

पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

अपने यहाँ पासपोर्ट बनवाने के लिए दस्तावेजो मे डेटऑफ बर्थ के लिए 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस। इसके अलावे निवास (पते) के प्रूव के लिए बिजली या पानी का बिल, राशन कार्ड, इनकम टैक्स विभाग का असेसमेंट ऑर्डर, वोटर आईडी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक अनिवार्य है।

डिजिलाॅकर का भी दस्तावेज मान्य

पहले की तरह अब पासपोर्ट बनवााने के लिए आवेदक को हमेशा अपना ऑरिजनल दस्तावेज और सर्टिफिकेट्स ले जाने की जरूरत नहीं है। सरकार ने आमजन को सुविधा देते हुए पासपोर्ट ऑफिस को डिजिलॉकर (Digilocker) में स्टोर 10वीं के सर्टिफिकेट, पैन, डीएल, वोटर आईडी (Voter id) और ई-आधार जैसे दस्तावेज स्वीकार करने का प्रावधान बनाया है। सरकार के इस फैसले से अब बहुत सारे लोगों को सुविधा हो रहा है और लोग डिजिलॉकर के माध्यम से भी अपना काम आसानी से कर रहे हैं।