Home Gardening

घर पर आसान तरीकों से बनाएं नारियल का बोनसाई, देंगे अच्छे-खासे फल

Coconut Bonsai

आजकल लोगों में गार्डेनिंग के प्रति जागरूकता बढ़ती दिख रही है। उन्हें अपने घर पर जहां कहीं भी जगह मिलता है वे वहीं पौधों को लगाकर गार्डेनिंग कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग पौधों में फल, फूल एवं सब्जियों को तरजीह दे रहे हैं तो कुछ लोग सजावटी पौधों का शौक रखते हैं।

गार्डेनिंग के तहत लोग बहुत बङे होने वाले पेड़ों का बोनसाई लगा रहे हैं ऐसे में बङे वृक्ष में होने वाले फल भी प्राप्त कर रहे हैं। जैसा कि हम सभी नारियल के लाभ से भलि-भांति परिचित हैं। आज कई लोग नियमित रूप से नारियल का पानी भी पीते हैं। ऐसे में अपने घर पर नारियल के पेड़ लगा सकते हैं। वैसे तो नारियल का पेड़ बहुत बड़ा होता है लेकिन हम इसका बोनसाई लगा सकते हैं और घर पर हीं शुद्ध नारियल प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में आप ये पढ़ेंगे किस तरह नारियल बोनसाई (Coconut Bonsai) का पौधा घर पर तैयार किया जा सकता है।

इस लेख के अतिरिक्त आप एक वीडियो भी देखेंगे जिसमें ये सारी प्रक्रिया दिखाई जाएगी कि आप किस तरह स्वयं अपने घर पर नारियल बोनसाई (Coconut Bonsai) का पौधा करें।

  • नारियल बोनसाई प्लांट का निर्माण

नारियल बोनसाई (Coconut Bonsai) के निर्माण के लिए आप सबसे पहले एक ऐसा नारियल लें जिसका बीज हल्का ग्रो कर चुका और उसके शीर्ष पर आपको इसके तने दिखें। अब आप इसे किसी चाकू या फिर धारदार गार्डेनिंग टूल्स की मदद से इसके छिलके को अच्छी तरह साफ कर लें। जब इसके खाल निकल जाएं तो इसे किसी सैंड पेपर की मदद से अच्छी तरह घिसकर साफ कर लें। ताकि ये काफी स्मूथ हो जाए। -How to make coconut bonsai at home garden

अब आप इसे किसी ऐसे कंटेनर में रखें जहां पानी हो और फिर इसकी गंदगी को भी पानी से पूरी तरह क्लीन कर लें। अब आप पौधे को लगाने के लिए मिट्टी तथा कंटेनर की व्यवस्था करें। अब आप किसी कंटेनर में मिट्टी भर लें और इसकी सिंचाई कर दें। आप अपने सहूलियत के अनुसार कंटेनर का सिलेक्शन कर सकते हैं। आपका ये मिट्टी बालू, भूसी, मिट्टी तथा खाद को मिश्रित कर बना होगा तो ये पौधे के लिए बेहतर साबित होगा। -How to make coconut bonsai at home garden

यह भी पढ़ें:-10 वीं फेल इस शख्स ने मिट्टी से बनाया फ्रिज, कई दिनों तक ताजे रहते हैं फल और सब्जियां : Mitticool Fridge

  • ऐसे करें कंटेनर में नारियल की बुआई

अब आप प्लास्टिक के कार्पेट को अपने साइज के अनुसार काट लें ताकि आगे इसका उपयोग किया जा सके। अब आप इसे राउंड शेप देते हुए पिनप कर दें ताकि जब पौधे को लगाएं तो ये उसे एक जगह अच्छी तरह व्यवस्थित कर सके और हिलने-डुलने ना दे। अब आप इसके किनारे या फिर बीच में होल कर लें ताकि पौधा का अंकुरण बाहर निकल सके। फिर इसमें मिट्टी भर दें और नारियल के इस अंकुरित बीज को ऐसे डालें की इसके ऊपरी सिरे से निकला हुआ तना इस होल से बाहर दिख सके। -How to make coconut bonsai at home garden

वीडियो यहाँ देखें:-👇👇

अब आप इसे अच्छी तरह मिट्टी से ढ़क ढें और पानी से पूरी तरह तृप्त कर दें और छायादार जगह पर रख दें। आप इसमें चायपत्ती भी रख सकते हैं जो उर्वरक का कार्य करेगा। अब इसे 1 सप्ताह के लिए ऐसे ही रहने दें फिर आप इसमें परिवर्तन देखें। अब आपको इसके तने को किसी धारदार टूल की मदद से छोटे-छोटे रूप देते हुए कई हिस्सों में काटना है। इसमें जो छिल्के सुख गए हैं, उन्हें आप काटकर बाहर भी निकाल सकते हैं। -How to make coconut bonsai at home garden

  • 3 सप्ताह में होगा ऐसा परिवर्तन

3 सप्ताह के बाद आप ये देखेंगे कि इसमें काफी तने बड़े हो चुके हैं और काफी हरियाली भी आ चुकी है। अब आपको ऊपर लिखे गए प्रक्रिया यानी तने को फिर से कट कर छोटे हिस्से में कन्वर्ट करना है। अब आप इसके पुराने तने यानि छिलके को काटकर हटा दें और नई पत्तियों को आकर्षक बनाने हेतु तने को क्लीन कर दें। लगभग 2 माह के बाद आपका ये कोकोनट बीज काफी बड़ा होकर एक पौधे का रूप ले चुका है और आप इसे अब कहीं और ट्रांसप्लांट कर सकते हैं। -How to make coconut bonsai at home garden

यह भी पढ़ें:-कपड़े से बने पैड जो प्रकृति को बचाने के साथ ही कम खर्चीले हैं, सुजाता ने खोजा Organic Pad बनाने का तरीका: Avni

  • अब करें दूसरे कंटेनर में ट्रांसप्लांट

ट्रांसप्लांट करने से पूर्व आप इसे 5 माह के लिए ऐसे ही छोड़ दें और ऊपर लिखे गए प्रक्रिया को दोहराते रहें। अब आप इसे काटकर बाहर निकाल लें। इसे अच्छी तरह साफ करके पानी से मिट्टी को पूरी तरह क्लीन कर लें। अब आप एक दूसरा कंटेनर लें और उसमें ड्रेनेज होल बना लें फिर मिट्टी भर लें। अब आप इस पौधे को उठाएं और उस कंटेनर में शिफ्ट कर दें और अच्छी तरह इसे मिट्टी से भर लें। ध्यान रहे आपके पौधे के जड़ उस कंटेनर में अच्छी तरह स्थित होना चाहिए और नारियल ऊपर ही दिखना चाहिए। -How to make coconut bonsai at home garden

अब आप इसे अच्छी तरह पानी से धो लें और जो छोटी-छोटी रूट्स आपको दिखाई दे रही है उसे काटकर साफ कर दें। फिर इसे किसी कपड़े की मदद से अच्छी तरह रैप कर लें। ध्यान रहे आपका नारियल इस कपड़े से अच्छी तरह ढ़क जाना चाहिए। अब आप इसे उठाकर अपने अन्य नारियल बोनसाई (Coconut Bonsai) के पास ले जाएं। फिर इसे टूथ ब्रश की मदद से अच्छी तरह साफ लें ताकि इसे कलर कर और खूबसूरत बनाया जा सके।-How to make coconut bonsai at home garden

  • हो चुका है नारियल बोनसाई तैयार

अब जब ये साफ हो जाए तो इसे वुड वार्निश (Wood Vatnish) की मदद से कलर कर लें। अब आप ये देख सकते हैं कि आपका नारियल बोनसाई तैयार हो चुका है। यह देखने में काफी खूबसूरत लगता है। अगर आप भी चाहे तो स्वयं के गार्डन में इसी प्रक्रिया को अपनाकर नारियल बोनसाई (Coconut bonsai) तैयार कर सकते हैं। -How to make coconut bonsai at home garden

Exit mobile version