कपड़े को डिटर्जेंट से साफ़ करना एक आम बात है। हमारे यहां लगभग सभी घरों में इसका उपयोग करके कपड़े की सफाई की जाती है तथा इसके बाद बचे गंदे डिटर्जेंट के घोल को फेंक दिया जाता है। आज हम बात करेंगे कपड़े की सफाई के बाद बेकार फेंके जाने वाले डिटर्जेंट के घोल के सदुपयोग के बारे में, तो आइए जानते हैं कैसे डिटर्जेंट के बेकार पडे घोल का उपयोग करके उसे बर्बाद होने से बचाया जाए :-
फर्श की करे सफाई
डिटर्जेंट के बेकार पड़े घोल को बर्बाद होने से बचाने के लिए सबसे आसान तरीका है कि इससे अपने घरों के फर्शों की सफाई की जाए। इसके उपयोग से हम अपने फर्श की सफाई बहुत हीं आसानी से कर सकते हैं। इसके उपयोग करने के बाद साफ़ पानी से दुबारा फर्श को साफ़ किया जा सकता है।
बाथरूम की करे सफाई
अक्सर हमारे नजरों में बेकार पड़े डिटर्जेंट के घोल को बाथरुम के फर्श की सफाई करने के काम में लिया जा सकता है। इन बेकार समझे जाने वाले डिटर्जेंट के घोल से अच्छी-खासी साफ़ सफाई भी हो जाती है।
जूते-चप्पल भी करे साफ़
कपड़े की धुलाई के बाद बेकार पड़े डिटर्जेंट के घोल से हम अपने जूते-चप्पलों की भी साफ़-सफाई बहुत आसानी से कर सकते हैं। सबसे पहले इसे हम गंदे चप्पल या जूते पर डाल देते हैं, इसके बाद ब्रश के सहारे इसे आसानी से सफाई करके फिर साफ़ पानी से दोबारा साफ़ करले। इस तरह से इसे आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें :- इस दम्पत्ति ने बनाया अनोखा घर, नहीं पड़ती बिजली और AC की जरूरत: Eco-House
कीटनाशक के रुप में करे छिड़काव
अपने घरों में कपड़ा धुलने के बाद डिटर्जेंट के बेकार पड़े घोल को उपयोग में लाने का एक और भी तरीका है। इस बेकार पड़े डिटर्जेंट के घोल को हम अपने घरों के शौचालय में, बेसिन में या अन्य भी गंदगी वाले जगहों पर कीटनाशक के रुप में छिड़काव करके उपयोग में लाया सकते हैं। इसे किसी खाली पड़े बोतल में रख करके या किसी अन्य बर्तनों के सहारे भी छिड़क करके भी कीटनाशक के रुप में उपयोग किया जा सकता है।
बागवानी पर भी करे स्प्रे
कपड़े धोने के बाद आमतौर पर फेंके जाने वाले डिटर्जेंट के बचे हुए पानी को अपने बागवानी में स्प्रे करके तमाम तरह के कीड़े-मकोड़े से बचाया जा सकता है। इसे स्प्रे करने के लिए कपड़े धोने के बाद डिटर्जेंट के पानी को स्प्रे मशीन में लगा करके पेड़-पौधों पर छिड़काव किया जा सकता है।
ज्वेलरी की भी करें सफाई
डिटरजेंट के बेकार पड़े घोल से छोटे-मोटे गहनों की भी सफाई की जा सकती है। इसके लिए हमे डिटरजेंट की घोल में ज्वेलरी को डाल करके कुछ घंटों के लिए छोड़ देना होता है। इसके कुछ देर बाद इसे किसी ब्रश से थोड़ा सा हल्के हांथों से सफाई करनी पड़ती है। इस में ध्यान देने लायक बात यह है कि ज्यादा महंगे गहनों को इससे साफ़ नहीं करे, तथा अन्य ज्वेलरी को भी सावधानी से हीं साफ़ करे।