Sunday, December 10, 2023

काली मिर्च, एलोवेरा, बीन्स और स्ट्राबेरी जैसे पौधों को गमले में उगाने का आसान तरीका सीखिए: घर की खेती

घर पर पौधे उगाना बहुत मुश्किल काम है। क्या आपको भी घर पर पौधे उगाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है?
तो आइए जानते हैं पौधे उगाने की कुछ आसान नुस्खे।

प्याज के पौधे

दोस्तों खाना बनाने में प्याज का बहुत महत्व है । हमें हमेशा ही बाजार से प्याज खरीद के लाना पड़ता है। तो आइए जानते हैं प्याज उगाने के आसान तरीके। गमले में मिट्टी और गोबर की खाद का मिक्सचर बना ले। कुछ प्याज ले ले और उसे दो भाग में काट दे। प्याज के कटे हुए ऊपरी भाग को गमले में लगा दे और ऊपर से पानी पटा दे। कुछ ही दिनों में प्याज की जड़े आ जाएंगी और दो से 3 दिन के अंदर ही प्याज के पौधे भी निकल आएंगे। इन पौधों को निरंतर हल्का हल्का पानी देते रहें और प्याज के पौधे तैयार हैं।

Easy tricks of home gardening

काली मिर्च के पौधे

काली मिर्च हमेशा ही खाने में जायका के बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। बाजार से जो काली मिर्च के दाने हम खरीद के लाते हैं उनसे ही हम पौधे भी उगा सकते हैं। अच्छे बीजों की पहचान करने के लिए शीशे की एक गिलास में पानी ले ले और काली मिर्च के दाने उसमें डाल दें। इन दोनों में से जो बीच लगाने लायक होंगे वह पानी की सतह पर तैरने लगेंगे और जो बीज खराब हो चुके होंगे वह गिलास की सतह पर नीचे बैठ जाएंगे। पानी के ऊपर तैरते हुए बीजों को निकाल ले और गमले में लगा दे। इन भेजो को थोड़ा-थोड़ा पानी दे और छांव में रखें। कुछ ही दिनों में इसमें पौधे भी निकल आएंगे।

यह भी पढ़ें :- इन पौधों को घर मे लगा लीजिये, वास्तु के अनुसार सुख और समृद्धि मिलेगी: जानिए पूरी डिटेल्स

स्ट्रॉबेरी के पौधे

स्ट्रॉबेरी के पौधे को उगाने के लिए स्ट्रॉबेरी का एक पका हुआ फल ले ले। फल के एक भाग को काट दे और उसे गमले में रख के ऊपर से हल्की मिट्टी डाल दें। रोज थोड़ा थोड़ा पानी दे और कुछ ही दिनों में स्ट्रॉबेरी का पौधा तैयार है।

Easy tricks of home gardening

एलोवेरा के पौधे

एलोवेरा के पौधों को उगाने के लिए बीज की जरूरत नहीं होती। आप एलोवेरा उगाने के लिए एलोवेरा की टहनियों को 3-4 भाग में काटकर मिट्टी में लगा दे और थोड़ा-थोड़ा पानी दे। कुछ दिनों में उन सारी कटी हुई टहनियों में जड़े आ जाएंगी अब इसे किसी गमले में लगा दे और छांव में रख कर थोड़ा-थोड़ा पानी दे। एलोवेरा के पौधे तैयार हैं।

बींस के पौधे

बींस के पौधों को उगाने के लिए उनके बीजों को एक हरे पत्ते में जमा कर ले और उन पर पानी का छिड़काव करके पत्ते को मोड़ कर कुछ दिन के लिए रख दें। वह बीज अंकुरित हो जाएंगे जिसके बाद आप उन्हें गमले में लगा सकते है।

पौधे लगाने की ऐसे ही आसान तरीकों को जानने के लिए इस वीडियो को देखें।