Wednesday, December 13, 2023

499 रूपये में बुक कीजिए 200 किमी. की रेंज देने वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर: Electron कम्पनी ने किया है लांच

आज सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए-नए डिजाइन और नए नए फीचर्स के साथ है बाजारों में उतार गई है। जिसे लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटर ऊपर काफी रुझान देखने को मिल रहा है। लोग इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी पसंद भी कर रहे हैं। इसी बीच Electron ने भी बेहतरीन लुक के साथ और नए फीचर्स के साथ Electron pro max इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजारों में उतारा है।

Electron ने अपने इस स्कूटर को तीन अलग-अलग वेरिएंट Electron pro, Electron X और Electron Pro max में निकाला है। इन तीनों स्कूटरों की स्पीड काफी अलग-अलग है। कंपनी दावा करती है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर की रेंज देगा और कंपनी का कहना है कि अगर आप Electron की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से आप संतुष्ट नहीं है तो आप कंपनी को रिफंड की डिमांड कर सकते हैं।

आईए जानते हैं इन तीनों स्कूटर के क्या-क्या फीचर्स हैं।

  1. Electron pro:-
Electron E-Scooter

Electron pro स्कूटर को काफी भारी भरकम चीज उठाने के लिए बनाया गया है। यह स्कूटर रिमूवेबल बैटरी के साथ आती है जिसे आप अपने घर या ऑफिस कहीं पर आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इस स्कूटर में 7.0kw छमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। इसमें 2.7kwh छमता का सिंगल लिथियम आई ओन बैटरी पैक का उपयोग किया गया है। इसे साथ इसमें फेज चेंज कूलिंग मैनेजमेंट तकनीक भी दिया गया है यह कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 90kmph है। यह 3.5 सेकंड में 0 से 40 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। अगर इस स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो यह आपको एक लाख 1, 19,980 रुपए तक आ जाएगी।

यह भी पढ़ें:-240 किमी की रेंज के साथ धूम मचाने आ रही है Hero की Splendor Electric, जान लीजिए इसके फीचर्स

  1. Electron pro X:-

Electron की यह स्कूटर Electron pro X में इलेक्ट्रिक मोटर की क्षमता 8.5kw दी गई है। इसके साथ-साथ यह स्कूटर 5.4kw क्षमता के साथ डुअल बैट्री पैक से लैस है। इस स्कूटर में भी कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है और इसमें भी रिमूवेबल बैटरी दिया गया है। जो आप इसे आसानी से कहीं भी चार्ज कर सकते हैं। Electron की इस Electron Pro X स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर की रेंज देता है। और इसकी टॉप स्पीड 100kmph से भी ज्यादा है। और यह 3.0 सेकंड में 0 से 40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है। अगर इस स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो आपको यहां स्कूटर 1,59,997 रुपए तक आ जाएगी।

  1. Electron Pro Max:-

Electron की यह स्कूटर Electron Pro Max को काफी बेहतरीन बनाया गया है। इस स्कूटर में इलेक्ट्रिक मोटर की क्षमता 9.6kw है। इसके साथ-साथ यह स्कूटर 5.4kw की क्षमता के साथ डुअल बैट्री पैक लेस है। इस स्कूटर में ऐंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है। इस स्कूटर के स्पीड की बात की जाए तो इस electron pro max स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर यह 200 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी तो स्पीड 100kmph से भी ज्यादा है। यह 2.5 सेकंड में 0 से 40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है। अगर इस स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो यह स्कूटर आपको 1,79,990 रुपए तक आ जाएगी।

कंपनी ने इन तीनों स्कूटर को काफी बेहतरीन लुक के साथ निकाला है। इन तीनो स्कूटर में सिर्फ मैकेनिज्म और बैटरी पैक मैं बदलाव किया गया है। इन स्कूटर में सीट के नीचे स्टोरी स्पेस भी मिलता है। जिसमें आप कुछ सामान या हेलमेट भी रख सकते हैं। इस स्कूटर को आप अपने घरेलू विद्युत से आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

Electron E-Scooter

अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो Electron कंपनी के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर सिर्फ₹499 में बुक कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि हमें इन स्कूटर की बुकिंग काफी मात्रा में की जा रही है जिसकी वजह से हम स्कूटर उनको कम से कम 6 महीने में डिलीवरी कर सकते हैं। बुकिंग करने के बाद कस्टमर को 2 महीने के अंदर स्कूटर की सारी कीमत देने के लिए कहा जाएगा। अगर कस्टमर 2 महीने के अंदर अपनी स्कूटर की राशि नहीं दे पाते हैं। तो कंपनी कस्टमर की बुकिंग अमाउंट लौटा देगी। और अगर आप बुकिंग रद्द करना चाहते हैं तो आप कभी भी अपना बुकिंग रद्द कर सकते हैं। इसके साथ-साथ अगर कंपनी आपको समय से स्कूटर डिलीवर नहीं करती है तो कंपनी आपको पूरा पैसा लौटा देगी। इसके साथ-साथ कंपनी यह कहती है कि डिलीवरी हो जाने के बाद अगर कस्टमर पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है तो आपकी पूरा राशि लौटा दी जाएगी। और इसके लिए आपको कुछ समय दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-IIT-Delhi ने तैयार किया अनोखा इलेक्ट्रिक स्कूटर, 20 पैसे प्रति किमी. आएगा खर्च, नहीं होगी लाइसेंस की जरूरत

कंपनी कहती है कि डिलीवरी के बाद आप फास्ट टेस्ट ड्राइव करते समय 100 प्रतिशत कैश बैक का डिमांड कर सकते हैं। इसके साथ-साथ कंपनी आपको अपनी जिम्मेदारी पर स्कूटर का टेस्ट ड्राइव करने के लिए 2 दिन का समय देती है। और अगर इस टेस्ट ड्राइव से आप संतुष्ट नहीं होते हैं तो आपको 95 परसेंट कैसबैक मिलेगा। कंपनी इस शर्त पर कैश बैक देती है कि टेस्ट ड्राइव में स्कूटर का कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।

Electron की यह तीन वेरिएंट स्कूटर काफी दमदार और देखने में काफी जबरदस्त है। कंपनी ने इस स्कूटर को खास फ्युचरिस्टिक डिजाइन दिया है। स्कूटर का यह डिजाइन ज्यादातर फिल्मों में देखने को मिलता है। परंतु आप इसे खरीद कर इस स्कूटर का आनंद उठा सकते हैं। यह देखने में लोगों को अपनी और काफी आकर्षित करता है।