Wednesday, December 13, 2023

आंदोलन के साथ ही निभाये जिम्मेदारी: किसानों ने खुद ही आंदोलन वाली जगह को साफ किया

हमारे देश के किसान जिस तरह आंदोलन कर रहें हैं, इससे हम सभी भली-भांति परिचित हैं। किसान 25 नवंबर से ही आंदोलन पर उतरे हैं। इनका यह आंदोलन शांतिपूर्ण है। इस आंदोलन में इन्होंने नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग की है लेकिन अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं मिला है।

हालाँकि किसानों की मदद बहुत सारे सेलिब्रिटी और कुछ लोग अपने अपने तरीके से कर रहे हैं। इस बीच एक अच्छी बात यह भी है कि ये किसान सिर्फ अपने हक की लड़ाई ही नहीं लड़ रहे बल्कि यह साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं।

किसानों ने की है सफाई

किसानों ने बताया कि वे जहां आंदोलन कर रहें हैं वहां अधिक मात्रा में फलों के छिलके, प्लास्टिक के बोतल और कुछ कागज इकट्ठे हो गए हैं। जिस कारण यहां गंदगी फैलती नजर आ रही है। इसी में शौचालय की भी गंदगी हैं। वहां पानी की भी बहुत ही दिक्कतें हो रही है। तब इन्होंने यह निश्चय किया कि वे खुद ही इस जगह को साफ करेंगें। ताकि वे स्वच्छ स्थल पर रह सकें। इसलिए इन लोगों सफाई करना शुरू कर दिया।

Farmers clean protest place

अधिकतर करतें हैं यही सफाई

मलकर सिंह जो कि किसान आंदोलन के सदस्य हैं इन्होंने यह बताया कि वैसे तो यहां सफाई के लिए नगर निगम वाले रहते हैं लेकिन बहुत ही कम संख्या में। इसलिए ज्यादातर हम लोग ख़ुद ही सफाई का ध्यान रखतें हैं। इन्होंने यह भी जानकारी दी है कि जो सफाई नगर निगम वाले करतें हैं, सही तरीके से नहीं होती जिससे हमें कठिनाई होती हैं। यहां तक की कुछ दिनों तक शौचालय की भी सफाई नहीं हुई। साथ ही सरकार भी जब हमारी मदद करने के लिए तैयार नहीं है तो हमने खुद ही अपने आस-पास के बारे में सफाई का निश्चय कर ये कार्य करना शुरू किया है।

पीने के लिए पानी टैंकर साथ लाएं हैं

हमारे किसान पानी टैंकर लाये हैं जो बैट्री की सहायता से चलाता है। पहले जो लोग बस खेती करतें थे, वे अब सफाई भी कर रहें हैं। हमारे देश के किसान जो कार्य करते हैं, वह बहुत ही सराहनीय है। The Logically सरकार से यह अपील करता है कि किसानों को उनका हक मिले और यह जहां रह रहें हैं उस स्थल की सफाई का ध्यान भी रखा जाये।