Home Farming

प्रदर्शन स्थल के समीप ही शुरू किए खेती, किसान आंदोलन के किसान हर तरह से हैं तैयार

कृषि बिल से संबंधित सरकार के तीन कृषि कानून को वापस करने के लिए हमारे देश के किसान अपना आंदोलन जारी रखें हैं। अब इनके आंदोलन को आरंभ हुए लगभग एक महीना हो गया है। इस एक महीने में आंदोलन ने अपना रुख बदल लिया है। कुछ किसानों ने प्रदर्शन स्थल को अपना खेत बना लिया है और वहीं खेती शुरू कर दी है।

https://thelogically.in/farmers-start-farming-at-protest-place/

प्रदर्शन स्थल पर शुरू हुई प्याज की खेती

पिछले एक महीने से किसान दिल्ली के कई जगहों पर अपने हक के लिए आंदोलन कर रहें हैं। वे अलग-अलग प्रदर्शन स्थल पर अपनी मांगे पूरी कराने के लिए अड़े हुए हैं। अपने-अपने तरीके से सभी किसान तीन कृषि कानून का विरोध कर रहें हैं। दिल्ली के बुरारी मैदान में किसान अपने इस आंदोलन को एक नया मोड़ देते हुए प्रदर्शन स्थल खेती शुरू किए। किसानों ने अपने वहां प्याज की बुवाई की है।

यह भी पढ़ें :- पति कर रहें खेत की देखभाल, पत्नी किसान आंदोलन में हुई शामिल: सिक्योरिटी से लेकर बुजुर्गो की करती हैं सेवा

मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदर्शन स्थल के पूरे फील्ड में प्याज की बुवाई करेंगे किसान

इन किसानों का कहना है कि इनके पंजाब में ज़मीन की कीमत बहुत ज्यादा है और जहां ये आंदोलन कर रहे हैं वहां इन्हें मुफ़्त की जगह मिली है। इसलिए इन लोगों ने वहां खेती करनी शुरू कर दी। आगे इन लोगों ने यह भी कहा कि अगर सरकार द्वारा इनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो प्रदर्शन स्थल के पूरे फील्ड में वे प्याज की फसल बोएंगे।

कई बार हुई बातचीत पर अब तक कोई हल नहीं निकला

दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों और सरकार के बीच तीन कृषि कानून (New Agricultural Law) और किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर कई बार बैठक भी हुई है लेकिन अब तक इसका कोई हल नहीं निकला है।

The Logically सरकार और किसानों से यह उम्मीद करता है कि जल्द हीं इसका हल निकालेंगे और किसान ख़ुशी ख़ुशी अपने घर लौटेंगे।

3 COMMENTS

Comments are closed.

Exit mobile version