Wednesday, December 13, 2023

मॉर्केट लांच होने को तैयार है Ola Electric Car, फ़ास्ट चार्जिंग के साथ ही ये सुविधाएं मिलेंगी

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब ओला इलेक्ट्रिक कार (Ola electric car) बाजार में उतारने की तैयारी में जुट गई है. भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल्स electric vehicle की काफी डिमांड को देखते हुए नई-नई कंपनियां टू-व्हीलर और कार सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वीइकल ला रही हैं.  पिछले साल ओला ने अपने ईवी वेंचर ओला इलेक्ट्रिक के तहत ओला एस1 और ओला एस1 प्रो (S1 and S1 Pro electric scooters) जैसे दो शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए और अब कंपनी के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ (CEO) भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal)  ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट इमेज शेयर किया है. ओला इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट इमेज देखने में काफी शानदार है और इसे देखकर लगता है कि ओला इलेक्ट्रिक आने वाले वर्षों में इंडियन ईवी मार्केट(Indian EV market) के लिए खास तैयारियों में लगी हुई है. इस इलेक्ट्रिक कार का जो लुक(Look) है वो (Nissan Leaf) से प्रेरित है.

कान्सेप्ट इमेज(Concept Image) की विशेष बातें

ओला इलेक्ट्रिक(Ola electric car) के मालिक और सर्वेसर्वा भाविश अग्रवाल ने पहली ओला इलेक्ट्रिक कार का जो कॉन्सेप्ट इमेज शेयर है, वह आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसे फ्यूचरिस्टिक भी कहा जा सकता है. सबसे बड़ी बात है कि  इसका डिजाइन लोगों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हो रहा है. इसमें स्लीक एलईडी (Slick Led) हेडलैंप्स, स्लॉपी विंडशील्ड और स्पोर्टी अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेंगे. ओला इलेक्ट्रिक कार में फ्रंट ग्रिल्स और डोर हैंडल्स नहीं दिखेंगे.  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओला इलेक्ट्रिक कार को स्केटबोर्ड प्लैटफॉर्म पर डेवलप किया जाएगा. इस आर्किटेक्चर को खास तौर पर इलेक्ट्रिक मोटर, अकोमोडेटेड बैटरी और इलेक्ट्रिक कॉम्पोनेंट्स के लिए विकसित (Develop) किया गया है..

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक और टाटा नेक्सॉन ईवी जैसी कारों को टक्कर देगी 

ओला इलेक्ट्रिक कार(Ola electric car) को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई विशेष जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन जिस तरह से मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं, उसके मुताबिक यह हैचबैक या कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कार हो सकती है, जिसका मुकाबला टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक और टाटा नेक्सॉन ईवी जैसी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों के साथ होगा साथ ही आने वाले 2-3 वर्षों में लॉन्च अलग-अलग सेगमेंट की बजट या मिड रेंज इलेक्ट्रिक कारों से होगा.

यह भी पढ़ें :- लांच हो गया देश का पहला बैटरी से चलने वाला सुपर बाइक, जानिए इसकी कीमत और खूबियां: Komaki Ranger EV

बैटरी की क्षमता (Battery capacity and price of Ola Electric Car) और कीमत

माना जा रहा है कि इसकी बैटरी रेंज(Battery range) ज्यादा नहीं होगी, यानी इसे डे-टू-डे यूज के लिए लॉन्च किया जाएगा, जिसमें फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी(Fast charging technology) देखने को मिल सकती है और लोग इसे जल्दी घर में भी चार्ज कर सकेंगे.  ओला इलेक्ट्रिक कार की संभावित कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

नई फ्यूचर फैक्ट्री में इस कार का निर्माण होगा (Ola electric car to be built in new Future Factory)

वर्तमान में जो फ्यूचर फैक्ट्री चल रही इसमें electric two-wheelers का निर्माण किया जा रहा है लेकिन आने वाली इस नई इलेक्ट्रिक कार का निर्माण नई फ्यूचर फैक्ट्री में किया जाएगा.

The Logically, ओला को इस नए पहल पर बधाई देता है. उम्मीद है हर बार की तरह इस बार भी आने वाले इस नए प्रोडक्ट को ग्राहकों द्वारा हाथों हाथ लिया जाएगा.